Telegram Web Link
तौफे में उसको अपनी बेरुखी दी है..

मैंने जाते वक्त कोई इल्ज़ाम नहीं दिया ..।
आँखों से खींचकर निकाले है,,

ख़्वाब ऐसे कहाँ मरने वाले थे।
🖤आंखो के नीचे हल्के काले गड्ढे..
उन लड़ाइयों का नतीजा है ..
जो हम खुद से लड़ते है! 🖤
ग़लतफ़हमी की गुंजाइश ही नहीं सच्ची मोहब्बत में,

जहाँ किरदार हल्का हो, कहानी डूब ही जाती है !!
हमें आपकी चाहत हो गई है
हमें आपकी ख्वाहिश हो गई है
कैसे बताए हम आपको कि,
हमें कैसे आपसे बेइंतहा
मोहब्बत हो गई हैं।।

- टैलेंटेड......
दोनों तरफ देखी है मैंने करवटें बदल बदल कर ,,
तेरी यादें दोनों तरफ से आती है...!!
मै जब तुमसे कहूँ,,, कुछ नहीं हुआ...😊
तो तुम पर लाजिमी है कि 20 बार पूछो

हुआ_क्या_है ,, हुआ_क्या_है ❤️
दुनिया का हर एक ताल्लुक गुलामी है,,,

आप जितने ज्यादा तन्हा हो उतने आजाद हो..!!!
आप चाहते है उमर भर
याद रखें आप को ,,
आप ऐसा कीजिए मुझे
धोखा दीजिए !
आज समझ आया-
Attration से लेकर deprssion तक का सफर ही इश्क है..
तुम आशिक़ हो,, जाओ जाकर अपना इश्क़ संभालो ..

हम शायरी करते है लफ़्ज़ों से इश्क़ जला देंगे..!!
कुछ बिना आवाज़ की चीखे भी होती है,
घुट कर रह जाती है,,
पर शोर नहीं करती..!
तुम...
बेशक चले गये हो इश्क़ का स्कूल छोड़कर...

हम आज भी...
तेरी यादों की क्लास में रोज़ हाजरी देते है.!
अफसोस तो है तुम्हारे बदल जाने का मगर...
तुम्हारी कुछ बातों ने मुझे जीना सिखा दिया...
Forwarded from 🌶Spicy LoVe ShAyRi🌶️ (ज़हरीली🐍)
सौ बार उसने मुझसे बिछड़ने की बात की..

वो मुझे मिला ही कब था, मैं ये सोच रही हूँ ..
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
सादगी इतनी भी नहीं है अब बाकी मुझमें,
कि तू वक़्त गुज़ारे और मैं मोहब्बत समझूं।
2025/02/24 19:46:17
Back to Top
HTML Embed Code: