Telegram Web Link
Forwarded from ✍️शायरी का दरिया💐 (ज़ालिमा...!!)
ना जाने कौन सी शौहरत पर,
आदमी को नाज़ है...!

जो खुद,आखरी सफर के लिए भी,
औरों का मोहताज़ है...!!
आ कि मैं देख लूँ खोया हुआ चेहरा अपना ,,,
मुझ से छुप कर मेरी तस्वीर बनाने वाले...!!
मैं रजा मंद हूँ मगर उसकी भी चाहिए

हाथ जो पकड़ू
फिर पकड़ उसकी भी चाहिए___!!
अभी तो मशहूर बहुत है अफ़साने उनके,

सुना है गली गली घूम रहे दीवाने उनके!!
आँख उनकी लड़ी यूँ मेरी आँख से

देख कर लड़ाई का मजा आ गया___!!
इतने समझौते करता हूँ

फ़िर भी तन्हा रहता हूँ___!!
जिंदगी और कुछ भी नहीं,
तेरी मेरी कहानी है..
उन्होंने हमारी मोहब्बत का क्या सिला
दिया,
सिर्फ हमें धोखा, धोखा और धोखा ही दिया...!!

@ZeharTalented
टूट जाते हैं वो रिश्ते अक्सर,
जिन्हे संभालने की कोशिश..
अकेले की जाती हैं.,
Forwarded from ✍️शायरी का दरिया💐 (ज़ालिमा...!!)
एक बार देख इधर और आँखो को
गुस्ताखीयाँ करने की इजाज़त दे दे!

ओ रूठने वाले.......
वो पहली सी मोहब्बत दुबारा दे-दे.!
#Zalima
Forwarded from 🌶Spicy LoVe ShAyRi🌶️ (ज़हरीली🐍)
एहसान ये रहा तोहमत लगाने वालों का हम पर,
उठती उँगलियों ने हमे मशहूर कर दिया......!!!
ज़ंज़ीर नहीं कटती तो अपने पांव काट लो..
.
.
लंगड़ाकर चलो....मग़र आज़ादी से चलो.........!!

---#समय🍁
Forwarded from 🌶Spicy LoVe ShAyRi🌶️ (ज़हरीली🐍)
जबान पे उन्होंने ताला लगा दिया हैं,,
इसलिए हमारे अंगूठे पे छाले पड़े हैं।।
💔💔अब चुपचाप सो जा कहां जा रहा है ऐ-दिल
वो अब तुझे भूल गए जिसके लिए तू धड़कता था 💔💔
.....💔
Channel name was changed to «बेवफा है तू 😒😢»
खुशबू कैसे ना आये मेरी बातो से...!!
मैंने बरसों एक ही फुल से मोहब्बत की हैं..!!
मिल के भी तुम ना मिले,
बिछड़े भी तो जुदा ना हुए...
हम भी इंसा ही रहे,
तुम भी तो खुदा ना हुए...!!
2025/02/24 23:33:34
Back to Top
HTML Embed Code: