Telegram Web Link
🌀 अच्छा हुआ ये रात तन्हा ही गुजरी मिल के बिछड़ते तो रात मुश्किल से गुजरती।🌀
मुकम्मल हुआ हो इश्क़ जिसका उसकी हथेली देखनी है,.....?

कैसी होती है वो "लकीरे" जो मेरे हाथों में नहीं...!!!!
सुकून से हूँ आज भी.., क्योकि मैंने धोखा खाया है.., धोखा दिया नही ...!
मोहब्बतें और भी बढ़ जाती है जुदा होने से

तुम सिर्फ मेरी हो, इस बात का ख्याल रखना...


.❤️❤️❤️💕💞
वस्ल के इंतजार में उम्र गुजरी रदीफ़ बन कर...
सनम मेरा यार बदलता रहा क़ाफिया के जैसे...
पाकीज़गी यहां किसको रास आती है ज़नाब!!

सब के सब ज़िस्म के कीचड़ में इश्क़ ढूंढ़ते हैं!!
सुनो
तुम इस तरह हमसे मुंह नहीं मोड़ सकते,,

इस ताल्लुक़ पे बहुत नाज़ किया है हमने ..
ये रख रखाओ खत्म होने वाला नहीं,,,,
मुर्शद्,,
बिछरते वक़्त भी तुझको #गुलाब दूँगा मैं,!!.
दिल की बस्ती अक्सर पूछा करती हैs..

कहा गए वो लोग जो दिल मे बसने आए थे
मेैं बस उसके निकाह में ये देखने वाला था

वो किसी और को हाँ कैसे बोलती है
भीड़ है मेरे पास रिश्तों की , फिर भी किसी अपने की कमी है ...
ऐसा करो, बिछड़ना है तो, रूह से निकल जाओ, रही बात दिल की, उसे हम देख लेंगे.😟💔😢
Forwarded from 🌶Spicy LoVe ShAyRi🌶️ (ज़हरीली🐍)
तकलीफ कम हो जाये अब ये मुमकिन नहीं...

दिल टूटा है साहब कोई आसमां से तारा नहीं...
कहा था न कम बोला करो ..🤫🤐🤐

देखो खत्म हो गई ना बातें..😟
कुछ यादे पाकीज़ा सी होती है; साहब
रात के अंधेरे मे पाजेब सी खनकती है..!!
मैं क़ाबिल नहीं तेरी मोहब्बत के शायद,
तुम बांटों इसे हक़दारों में तुम्हारे...😢
बाँध कर रख लिये है मैंने ख्वाब अपनी पलको से.....
यादो की आँधी आने पर आँखे बरस जाती है..
शर्त लगी थी , खुदा से मेरी हर बुरा दिन देख सकती हु मैं,
आज किसी गेर की बाहों मे जाना है , इससे बुरा क्या देख सकती हु मैं ।।
"मोहब्बत करनी है तो दो तरफा करो एकतरफा मोहब्बत मेँ कुछ हासिल नहीं है""कुछ मोहब्बत तो निकाह के बाद भी अधूरी रह जातीं है"
#Ayesha
2025/02/24 23:35:31
Back to Top
HTML Embed Code: