Telegram Web Link
इश्क़ तो मुझे हुआ था

उसे तो सिर्फ

कुछ पल का नशा हुआ था 💔
हाँ मैं हूँ मजबूत इरादो वाली... वरना ..!

छत का पंखा तो रोज़ बुलाता है मुझे ..!!
दिल का क्या है तेरी यादो के सहारे जी लेगा,

आँखे तड़पती रहती है तेरे दिदार को!!!!!
तुझे भुलाने की हर दिन कोशिश करती हूँ..!!
मेरी रफ़्तार धीमी है ज़रा सा वक्त दे मुझको..!!
देखी तुमने मेरी खनकती चूड़ियां मेरी धीमी धीमी आंह ना सुनी..
देखा तुमने मेरी मांग का सिंदूर मेरे दिल का लहू तुमने नही देखा..
बेवफा लोगो को हम से बेहतर कौन जानेगा,
हम तो जले हुए कागज़ों से भी अलफ़ाज़ पढ़ लिया करते है..!!
जब-जब जहाँ-जहाँ मुझे तुम्हारी ज़रुरत पड़ी,,,

तब-तब वहाँ-वहाँ मेरा साथ छोड़ने का शुक्रिया...
For Girls,

"मानसिक_विकृतता "
प्यार की आड़ मे रेप

1. अकेली रहती है! मतलब साथ की
जरूरत तो होगी ही, ट्राय तो मार मौज़
करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

2. बाहर रहकर पढ़ी है मतलब घाट-घाट का
पानी पी हुई है। पक्का कैरेक्टरलेस है। हाथ रखते ही तैयार हो जाएगी। ऐसों का क्या ?

3. दिल्ली में रहती है मतलब खुली होगी।
मेट्रो सिटीज़ में रहने वाली लड़कियां
तो बहुत खुली होती हैं, पता नहीं
कितनों के साथ सो जाए। यहाँ खुली
का मतलब हमेशा आसानी से
उपलब्ध रहने से है।

3. गाँव की है, सीधी होगी। मतलब इसको
आसानी से बेवकूफ़ बनाकर यूज़ कर सकते हैं।

4. ब्रेकअप हो गया है! मतलब रोती लड़की को विश्वास देकर जुगाड़ की
जा सकती है।

5. पहले बॉयफ्रेंड ने चीट किया है! ओह्ह
बेबी मैं ऐसा नहीं हूँ। दुनिया से अलग हूँ।
यार चीट हुई लड़कियों को यूज़ करना औऱ आसान है। सिली गर्ल्स......

6. नीच जात की है! यार ये छोटी जातियां
होती बहुत बेवकूफ़ हैं। मैं जाति को नहीं
मानता, शादी करूँगा बस इतने में तो तन-
मन-धन से समर्पित हो जायेंगी।

7. काली है! ओह्ह....यार रंग से कुछ नहीं
होता काला रंग तो बहुत खूबसूरत होता
है। यार उस कलूटी को ऐसे नहीं बोलूंगा
तो बिस्तर तक कैसे आएगी।

8. सेल्फ डिपेंड है! इमोशनल फूल बनाकरvसारी अय्याशी करने का बढ़िया ऑप्शन है। इंडिपेंडस और बराबरी की बात कर देख कैसे करती है।

9. तलाकशुदा है ! विधवा है! यार कंधा ही
तो देना है बस वो तैयार मिलेंगी।

10.अभी स्कूल में पढ़ रही है! लगती तो एकदम माल है, सेट करनी पड़ेगी।

ऐसे ही नहीं हर दिन रेप हो रहे, ये रेप की तैयारी तो हरपल हो रहे है. लड़की को पता भी नही चलता कि ये एक शाजिश थी उसका रेप हुआ है ,वो इसे प्यार मे मिला धोखा समझ बैठती हैं..

खुलकर रहिए खुलकर बोलिए सबके सामने बोलिए कोना मत ढूंढिए क्योंकि खुलकर और ज्यादा बोलने वाले लोग चुप रहने और कोना ढूंढने वाले लोगों की अपेक्षा ईमानदार और स्वच्छ चरित्र होते हैं ऐसा प्रकृति का नियम है 💜
कोई इस कलेजे की भी देखभाल करे...
रोज़ थोड़ा थोड़ा टूटने लगा अब...
शायर की उँगली कटने पर शब्द बहते है..
आँसू आँखों से नही कलम से निकलते है..!!
ज़हर का सवाल नहीं था वो तो मैं पी गयी,
तकलीफ़ लोगों को ये थी की मैं ज़हरीली बन गयी..!!
पहली ही ठोकर में ऐसा बरबाद हुआ दिल

जैसे हंसता खेलता बच्चा यतीम हो जाएं..!
न जाने कब तीर-ए-दिल पर नई सी दस्तक हो,
मकान खाली हुआ है तो कोई आएगा।
मैं अपनी राह में दीवार बन के बैठी हूँ,🐍
अगर वो आया तो किस रास्ते से आएगा।
याद अगर रखेंगे तो हम मर जाएंगे,
इसलिए मोहब्बत जैसे हादसों को भुलाना भी है।
Corona से ज्यादा खतरनाक बेवफा यार होता है...
ज़रा सा सोच ले तो दिमाग काम नही करता,
दिल अपनी जगह से सरक जाता है,
सांसे फूलने लगती है,
ब्लडप्रेशर हाई हो जाता है..
खाना पीना अच्छा नही लगता..
याद करते करते थकान महसूस होती है..
चिड़चिड़ापन,बैचेनी रहती हैं..
किसी काम मे मन नही लगता..
मुँह से दो शब्द नही बोले जाते..
आँसू रोकने से नही रुकते..!!
ये लाईलाज बीमारी बरसो तक चलती है..
उसे हम छोड़ दें लेकिन बस इक छोटी सी उलझन हैं,
सुना है दिल से धड़कन की जुदाई मौत होती है।
मत चाहो किसी को इतना टूटकर ज़िन्दगी में,
अगर बिछड़ गये तो हर एक अदा तंग करेगी।
2025/02/23 18:35:13
Back to Top
HTML Embed Code: