Telegram Web Link
ख़ैर ज़माने की तो बात अलग है

पर क्या,

तुम भी मतलब से थे साथ मेरे..?
एक वफ़ा की कमी थी
बाक़ी मेरा यार कमाल का था
इतना बर्बाद कर ही नहीं सकता था मुझको कोई ...

जितना मैंने खुद को किया है...
क्यों लोगों को मरना आसान लगता है

क्या क़ब्र, हश्र, हिसाब-किताब मजाक लगता है
अब मै इससे ज्यादा बुरा और क्या देखूं,,

मैंने देखा है खुद को खुद मे मरते हुए...
आंखों से बातें करना
उन्हें देखकर मुस्कुराना और यूं
शर्माना,
ऐसा हमेशा हो रहा था
हा, शायद हमे उनसे मोहब्बत हो रहा था....!!

#BABYGIRL
तोड़ दिए मैंने घर के आईने सभी,



प्यार में हारे हुए लोग मुझसे देखे नहीं जाते...🥺
Forwarded from ✍️शायरी का दरिया💐 (!!..ज़ालिमा..!!)
दुनिया ऐसे मकाम पे है,

जहा जिंदा रहना ही कामयाबी है...!
वो किसी और का होकर बोलते है..
तुम्हारी जगह कोई और नही ले सकता!!
मैं तो बस कश्ती थी ,

मुर्शद

किनारे पर कोई और थी !!
“कुछ यूँ हुआ कि...साथ चलने की बारी आई,

तो वो शख़्स इत्तफ़ाक़ से मजबूर हो गया”
नहीं रही शिकायत तेरी नजरअंदाजगी से,,
तू बाकियों को खुश रख हम तन्हा ही अच्छे हैं.
खुदखुशी की नहीं गई हमसे,,
खुश रहना छोड़ दिया हमने..!!
Forwarded from ✍️शायरी का दरिया💐 (!!..ज़ालिमा..!!)
कर के बड़े-बड़े वादे तोड़ देती हो बार बार ,

ये बताओ तुम माशूका हो या भारत सरकार....!!
बिछड़ना है तो यूँ करो रूह से निकल जाओ,

रही बात दिल की तो उसे हम देख लेंगे।
जब तलक सांसे है... नफ़रत ही करूंगी,

भुला दिये वो दिन... जो मुहब्बत में गुज़र गए !
वो शक्ख अब मेरे अहबाब मैं नहीं शामिल
मेरी शिकायते उस शक्ख से करे न कोई.....!!

और तालुकात को बस इस मुक़ाम तक रखिए
किसी को छोड़ना पड़े तो मरे ना कोई......!!
2025/02/23 22:13:24
Back to Top
HTML Embed Code: