Telegram Web Link
💔तोड़ दिया उसने भी मुझसे रिश्ता,,,

जिसे मिलकर कभी एक रिश्ते की शुरुआत हुई थी,,,💝
छुड़ा लिया मुझसे पीछा,
अब तो तेरे दिल को चैन आया होगा., यकीन है मुझे तूने बेवफा भी..
मुझे ही बताया होगा..!!
तुझसे मिलकर_मैं तुझमे ही बस जाऊँ

तू गंगा बने तो_मैं ऋषिकेश हो जाऊँ___!!

😍😍
नज़र अंदाज भी उसी ने किया

जिसने खुलकर ज़ज्बात पूछे थे___!!
मैं उसके पास कभी देर से गया ही नहीं

उसे खबर ही नहीं
क्या है इंतजार का दुःख___!!
झुका के रखो अपनी निगाहों को

मैं धीरे-धीरे
तेरे करीब आता जा रहा हूँ___!!
आओ पोंछ दूँ
तुम्हारे माथे का पसीना

तुम थक गई होगी
मेरे ख्वाबों आते-आते ___!!
कोई आपका साथ छोड़ जाये
तो उदास मत होना क्योंकि,

आपकी ज़िंदगी से बुरे लोग
जायेंगे तभी अच्छे लोग आयेंगे.!
तुम्हारे पास ही तो हूँ
जरा ख्याल करके देखो

आँखों की जगह दिल का
इस्तेमाल करके देखो
कोई ताल्लुक पूछे तुमसे तो

बता देना_Gf_नहीं_Wife_हों मेरी___!!
ऐ दर्द…कुछ तो Discount
दे दे...🥺

हम तेरे रोज के Customer है...🤦‍♀
तेरी तस्वीर ही बहुत है
बाते करने को

अब तुझसे मिन्नते कौन करे
एक मुलाकात करने को___!!
लफ्ज़ दिल के pinned «https://www.tg-me.com/joinchat-cKvKTqpL2vo1ZmQ1»
उसकी भी अपनी जिंदगी है

इसीलिए
मैंने उसे अपनी जिंदगी समझना छोड़ दिया
मैंने जब भी रब से सिफारिश की है

तेरे चेहरे पर हँसी की गुजारिश की है
2025/02/23 21:45:49
Back to Top
HTML Embed Code: