Forwarded from ✍️शायरी का दरिया💐 (ज़ालिमा...!!)
Forwarded from 🌶Spicy LoVe ShAyRi🌶️ (ज़हरीली🐍)
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
अधमरा इश्क दस्तक दे रहा था दहलीज पर,
खंजर जाना पहचाना था,
दर्द और गहरा हुआ।
खंजर जाना पहचाना था,
दर्द और गहरा हुआ।
Forwarded from ✍️शायरी का दरिया💐 (!!..ज़ालिमा..!!)
कुछ अलग सा चल रहा है अपनी
मोहब्बत का हाल,
उनकी चुप्पी और मेरे कई सवाल....!!
मोहब्बत का हाल,
उनकी चुप्पी और मेरे कई सवाल....!!
है दुख तो कह दो किसी पेड़ से परिंदे से,
अब आदमी का भरोसा नहीं है ..!!
अब आदमी का भरोसा नहीं है ..!!
लफ्ज़ दिल के❤
है दुख तो कह दो किसी पेड़ से परिंदे से, अब आदमी का भरोसा नहीं है ..!!
लोग बदलते नहीं...
बे-नक़ाब होते है.!!
बे-नक़ाब होते है.!!
मैंने कहा रंगों से इश्क है मुझे ..
फिर जमाने ने हर रंग दिखाए मुझे..!!
फिर जमाने ने हर रंग दिखाए मुझे..!!
अकेलापन कहता है कोई महबूब बनाया जाए..
जिम्मेदारियां कहती हैं वक़्त बर्बाद बहुत होगा..!!😌
जिम्मेदारियां कहती हैं वक़्त बर्बाद बहुत होगा..!!😌
अश्क़ बह गए आँखों से मगर इतना कह गए,
फिर आएंगे तेरी आँखों में तू अपना सा लगता है।
फिर आएंगे तेरी आँखों में तू अपना सा लगता है।
Forwarded from ✍️शायरी का दरिया💐 (!!..ज़ालिमा..!!)
ए बेखबर की तेरी हर अदा से है मोहब्बत,
देख कर मुझे जो तु नजरें फेर लेता है न
तेरी इस अंदाज से भी है मोहब्बत..!!
#Zalima
देख कर मुझे जो तु नजरें फेर लेता है न
तेरी इस अंदाज से भी है मोहब्बत..!!
#Zalima
कभी अलविदा कह दूँ तो समझ लेना ..तुम
कुछ मेरी उम्मीदें रही होंगी , कुछ तुम्हारी बेरूखी...
कुछ मेरी उम्मीदें रही होंगी , कुछ तुम्हारी बेरूखी...
Forwarded from ✍️शायरी का दरिया💐 (!!..ज़ालिमा..!!)
सुबह की ख्वाहिशें शाम तक टाली ,
इसतरह हमने हरदिन अपनी जिंदगी संभाली ।
इसतरह हमने हरदिन अपनी जिंदगी संभाली ।