Telegram Web Link
🌹🍂उनकी फ़ितरत है वो दर्द देने की रस्म अदा कर रहे हैं ,

👉🏾🍂हम भी उसूलों के पक्के हैं दर्द सहकर भी वफ़ा कर रहे हैं....
कैसे कह दूं कि तुमसे कोई वास्ता नहीं रहा अब,
हर रोज वो सूखे फूल किताबों में देखती हूं....!
कबसे छुपा है कहीं एक आँसू,,
तु दिल दुखाने आ जाए तो बाहर निकले..!!
आपने आखिर हमको किस तरह नहीं लूटा
कभी इंकार से तो कभी प्यार से लूटा आपके लूटने का हुनर बारीकियां क्या कहें कभी ठुकराया तो कभी अपना बनाकर लूटा
कभी तोहफ़ा लिबास का देकर कभी लिबास उतार कर लूटा
कभी खामोश रहकर कभी बातो से लूटा
कभी नजर चुरा कर कभी नजर मिलाकर लूटा..
उसके उम्मीदे नाज़ का हमसे ये मान था की आप,
उम्र गुज़ार दीजिये, उम्र गुज़ार दी गयी।।
खुदा ही है वो जो एक सजदे से अपना बना लेता है,,,,,

वरना इंसान तो जान लेकर भी राजी ना हुए ,,,!!
पीठ पर लगे खंजरों को जब गिनवाया मैंने

ठीक उतने ही निकले जीतनी बार उसको गले लगाया मैंने..
माना कि तुम गुफ़्तगू के फन में माहिर हो,

वफ़ा के लफ्ज़ पे अटको तो हमें याद कर लेना....
तारीखों में धीरे-धीरे...
दर्ज हो रहा है वो...
आज है...लेकिन...हर क्षण...
अतीत हो रहा है वो...
"हम किसी और के हो जाये तो हैरत कैसी...😒

तुमने जो जखम दिए है उनको भरना भी तो है...😒
तेरे मोहब्बत में सनम घर के रहे ना सफर के💔
तन के इतने टुकड़े हुए,कफन के रहे ना दफन के😥
तस्वीरों से हकीकत बयां नहीं होती,

कुछ राज तो अक्सर दिलों में ही दफन रहते है !!_
ऐ..... आसमान के फ़रिस्तो पर्दे हटाओ जरा

मैं गम का मारा हु मुझे ख़ुदा से बाते करनी है
मेरी बरबादीयों का जायजा लेने के वास्ते

वो अब भी मेरा हाल पूछते हैं कभी कभी..!!

#Pathak
याद रखने में ही भलाई है

मर भी सकते हैं भूलने में उसे....💔
तू जानती है मैं इस पार खड़ा हूँ,,
फिर तू कश्ती लेकर मेरे पास क्यो नही आती..!!
ग़र बस चाहने भर से मिलता कोई,

तो खुदा के दर मिन्नत ना करता कोई..!
वो पल मुझे अपनी जिंदगी का आखिरी पल लगा,,
जिसमे मैं उससे कह रही थी..
तुम्हारे बिना मैं मर जाऊंगी...
कुछ दूर तक तो वो चला साथ मेंरे
जब मोड आया तो वो हाथ छोड़ गया,
अभी सुस्ताऊँगा कुछ देर इसी दोराहे पर
बाद में सोचूँगा देखूँगा किधर जाऊँगा..
2025/02/24 12:58:37
Back to Top
HTML Embed Code: