Telegram Web Link
🇮🇳❄️चीन के पास दुनिया की सबसे ताकतवर सेना, जानें भारत किस स्थान पर
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ के अध्ययन के मुताबिक, विश्व की सबसे ताकतवर सेना चीन की है. इसके बाद अमेरिका की सेना दूसरे और रूसी सेना तीसरे स्थान पर है.


रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ ने 21 मार्च 2021 को एक स्टडी जारी की. इस स्टडी में बताया गया कि दुनिया में सबसे ज्यादा ताकतवर सेना चीन (China Has World's Strongest Army) की है. भारतीय सेना दुनिया में चौथी सबसे ताकतवर सेना है.
 

अध्ययन में कहा गया है कि बजट, सक्रिय एवं असक्रिय सैन्य कर्मियों की संख्या, वायु, समुद्री, जमीनी तथा परमाणु संसाधन, औसत वेतन और उपकरणों की संख्या समेत विभिन्न तथ्यों पर विचार करने के बाद ‘सेना की ताकत सूचकांक’ तैयार किया गया.

अमेरिका की सेना दूसरे स्थान पर👇🇮🇳

रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ के अध्ययन के मुताबिक, विश्व की सबसे ताकतवर सेना चीन की है. इसके बाद अमेरिका की सेना दूसरे और रूसी सेना तीसरे स्थान पर है.

इस सूचकांक में अन्य देश👇🇮🇳

सूचकांक में चीन 100 में से 82 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं, सेना पर भारी भरकम राशि खर्च करने वाला अमेरिका 74 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. रूस को 69 अंकों के साथ तीसरे और भारत 61 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. इस सूची में फ्रांस पांचवें स्थान पर है और उसके 58 अंक हैं. जबकि ब्रिटेन को 43 अंक मिले हैं और उसका नौंवा स्थान है.

सेना पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाला देश👇🇮🇳

रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ ने कहा कि अमेरिका दुनिया में सेना पर सबसे ज्यादा 732 अरब डॉलर खर्च करता है. इसके बाद चीन दूसरे नंबर पर है और वह 261 अरब डॉलर खर्च करता है. वहीं भारत अपनी आर्मी पर 71 अरब डॉलर खर्च करता है.

युद्ध में किस देश की जीत होगी👇🇮🇳

स्टडी में कहा गया है कि यदि कोई लड़ाई होती है तो समुद्री लड़ाई में चीन जीतेगा, एयर में लड़ाई में अमेरिका और जमीनी लड़ाई में रूस जीतेगा. अध्ययन के मुताबिक, बजट, सैनिकों और वायु एवं नौसैन्य क्षमता जैसी चीजों पर आधारित इन अंकों से पता चलता है कि किसी काल्पनिक संघर्ष में विजेता के तौर पर चीन शीर्ष पर आएगा.

अमेरिका के पास 14141 लड़ाकू विमान

अमेरिका के पास 14141 लड़ाकू विमान हैं, जबकि रूस के पास 4682 और चीन के पास 3,587 लड़ाकू विमान हैं. चीन के पास 406 युद्धपोत हैं, वहीं रूस के 278 और अमेरिका एवं भारत के पास 202 युद्धपोत हैं.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️डेली का डोज 22 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.विश्व जल दिवस निम्न में किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 20 अप्रैल
d. 22 मार्च✔️

2.झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों को कितने महीने का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की है?

a. एक महीने✔️
b. दो महीने
c. तीन महीने
d. चार महीने

3.रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ के एक अध्ययन के अनुसार दुनिया में सबसे ताकतवर सेना किस देश की है?

a. नेपाल
b. रूस
c. चीन✔️
d. भारत

4.विश्व गौरैया दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 20 मार्च✔️
b. 15 जनवरी
c. 12 अप्रैल
d. 10 अगस्त

5.संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रायोजित वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट-2021 में किस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?

a. भारत
b. फिनलैंड✔️
c. पाकिस्तान
d. रूस

6.सामिया सुलुहू हसन किस पूर्वी अफ्रीकी देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं?

a. तंजानिया✔️
b. केन्या
c. सोमालिया
d. रवांडा

7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने खेलों के प्रति बच्चों को आकर्षित करने के लिए 100 नर्सरी अकादमी खोलने की घोषणा की है?

a. बिहार
b. पंजाब
c. उत्तर प्रदेश
d. राजस्थान✔️

8.भारत के पैरा एथलीट सिंहराज ने 2021 पैरा निशानेबाजी विश्वकप में कौन सा पदक जीत लिया है?

a. रजत पदक
b. स्वर्ण पदक✔️
c. कांस्य पदक
d. इनमें से कोई नहीं

 
उत्तर-👇🇮🇳

1.d. 22 मार्च
हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. विश्व जल दिवस (World Water Day) को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्वभर में पीने के पानी की आपूर्ति करना और उसका महत्व समझाने का है. दुनिया को पानी की जरूरत को समझाने के उद्देश्य से ही विश्व जल दिवस को मनाने की प्रथा शुरू हुई है.

2.a. एक महीने
झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 महामारी शुरू होने के समय से दिन-रात काम कर रहे फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने का फैसला किया है. झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या फिर तेजी से बढ़ने लगी है. 21 दिनों में रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में 91 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

3.c. चीन
रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ के एक अध्ययन के अनुसार दुनिया में सबसे ताकतवर सेना चीन की है जबकि भारत चौथे स्थान पर है. स्टडी में कहा गया है कि आर्मी पर भारी भरकम पैसा खर्च करने वाला अमेरिका दूसरे नंबर पर है. इसके बाद रूस तीसरे और भारत चौथे नंबर पर है. 

4.a. 20 मार्च
प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है. इस पक्षी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसके संरक्षण के लिए विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है. गौरैया भारत में पाया जाने वाला एक सामान्य पक्षी है लेकिन इसे शहरी क्षेत्रों में विलुप्त होने के कगार पर पहुँचा दिया गया है. विश्व गौरैया दिवस पहली बार 2010 में नेचर फॉरएवर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद दिलावर के प्रयासों से मनाया गया था.

5.b. फिनलैंड
संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी 'वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट' में फिनलैंड को लगातार चौथे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश पाया गया है. वहीं भारत 149 देशों की इस सूची में 139वें नंबर पर है. रिपोर्ट के मुताबिक सूची में पाकिस्तान 105वें पायदान पर है जबकि बांग्लादेश और चीन क्रमश: 101वें एवं 84वें स्थान पर हैं. अफगानिस्तान के लोग अपने जीवन से सबसे अधिक अप्रसन्न हैं.

6.a. तंजानिया
सामिया सुलुहू हसन पूर्वी अफ्रीकी देश तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं. उन्हें मुख्य न्यायाधीश इब्राहिम जुमावोइंग ने दार-ए-सलाम में सरकारी कार्यालय स्टेट हाउस में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सामिया हसन ने देश के संविधान को बरकरार रखने का संकल्प लिया. इससे पहले 61 साल की सामिया हसन देश की उपराष्ट्रपति थीं.

7.d. राजस्थान
राजस्थान सरकार बच्चों को खेलों के प्रति और आकर्षित करने के लिए राज्य में 100 नर्सरी खेल अकादमी स्थापित करेगी. युवा मामले व खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने विधानसभा में यह जानकारी दी. खेल राज्य मंत्री ने बताया कि ओलंपिक, एशियाई, राष्ट्रमंडल आदि खेलों में राज्य के पदक विजेताओं को देश में सबसे ज्यादा ईनामी राशि राजस्थान में दी जा रही है. राज्य सरकार ने दो साल में ही 21 करोड़ 77.93 लाख रूपये खातों में डालकर खिलाडियों को फायदा पहुंचाया है.

8.b. स्वर्ण पदक
भारत के पैरा एथलीट सिंहराज ने 2021 पैरा निशानेबाजी विश्वकप में स्वर्ण पदक जीत लिया है. संयुक्त अरब अमारात के अल-इन में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में सिंहराज ने दस मीटर एयर पिस्टल में यह खिताब जीता. इस जीत के साथ भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत ने अब तक एक स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया है.
डेली का डोज 22 मार्च 2021👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️गांधी शांति पुरस्कार 2020: बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को सम्मानित किया गया
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

यह वार्षिक पुरस्कार व्यक्तियों और संस्थानों को अहिंसा और अन्य गांधीवादी आदर्शों के माध्यम से राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन में उनके योगदान हेतु दिया जाता है. इसमें एक करोड़ रुपये नकद राशी, एक पट्टिका और एक प्रशस्ति पत्र शामिल है.


संस्कृति मंत्रालय ने 22 मार्च 2021 को गांधी शांति पुरस्कारों को एलान कर दिया. पिछले दो सालों के लिए गांधी शांति पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. वर्ष 2020 के लिए गांधी शांति पुरस्कार बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को प्रदान किया जाएगा.

मंत्रालय ने बताया कि साल  2019 का गांधी शांति पुरस्कार भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने और खाड़ी क्षेत्र में शांति तथा अहिंसा को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों को मान्यता देने के लिए ओमान के (दिवंगत) सुल्तान काबूस बिन सैद अल सैद को प्रदान किया जा रहा है.

चुने जाने का निर्णय👇🇮🇳

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक इस जूरी की 19 मार्च 2021 को हुई एक बैठक में उपयुक्त विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से इस पुरस्कार के लिए बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान और ओमान के लंबे समय तक शासक रहे सुल्तान काबूस को चुने जाने का निर्णय लिया गया.

प्रधानमंत्री ने गांधी शांति पुरस्कार पर क्या कहा?👇🇮🇳

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गांधी शांति पुरस्कार 2020 को हमारे उपमहाद्वीप के महानतम नेताओं में से एक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को दिया गया है. साल 2020 में बंगबंधु की जन्म शताब्दी को चिह्नित किया गया. वे अपने लाखों प्रशंसकों के लिए अदम्य साहस और अथक संघर्ष के प्रतीक हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गांधी शांति पुरस्कार 2019 से ओमान के सुल्तान स्‍वर्गीय कबूस बिन सईद अल सैद को सम्मानित किया जा रहा है, जो महामहिम के रूप में उल्लेखनीय करुणा के नेता के रूप में खड़े होने और क्षेत्र में शांति और समृद्धि को आगे बढ़ाने में उनके योगदान की मान्यता है.

गांधी शांति पुरस्कार: एक नजर में👇🇮🇳

गांधी शांति पुरस्कार, वर्ष 1995 में महात्मा गांधी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया एक वार्षिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार राष्ट्रीयता, नस्ल, भाषा, जाति, पंथ से परे सभी व्यक्तियों के लिए है.

यह वार्षिक पुरस्कार व्यक्तियों और संस्थानों को अहिंसा और अन्य गांधीवादी आदर्शों के माध्यम से राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन में उनके योगदान हेतु दिया जाता है. इसमें एक करोड़ रुपये नकद राशी, एक पट्टिका और एक प्रशस्ति पत्र शामिल है.

गांधी शांति पुरस्कार से संबंधित जूरी की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. इसमें भारत के प्रधान न्यायाधीश एवं लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता जूरी के दो पदेन सदस्य होते हैं.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️शहीद दिवस 2021: जानें 23 मार्च को ही क्यों मनाते हैं शहीद दिवस
👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

भगत सिंह केवल 23 साल के थे जब उन्हें फांसी दी गई थी लेकिन उनके क्रांतिकारी विचार बहुत व्यापक थे. आजादी की लड़ाई से लेकर आजतक हर रैली, आंदोलन और प्रदर्शनों में बोले जाने वाला नारा इंकलाब जिंदाबाद पहली बार भगत सिंह ने ही बोला था.


भारत में शहीद दिवस (Martyrs' Day) 23 मार्च को मनाया जाता है. अंग्रेज़ हुकूमत ने 23 मार्च 1931 की मध्यरात्रि को भारत के तीन सपूतों- भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को फाँसी पर लटका दिया था. इस बलिदान को याद करने के लिए इस दिन को (23 मार्च) देश भर में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.

भगत सिंह केवल 23 साल के थे जब उन्हें फांसी दी गई थी लेकिन उनके क्रांतिकारी विचार बहुत व्यापक थे. आजादी की लड़ाई से लेकर आजतक हर रैली, आंदोलन और प्रदर्शनों में बोले जाने वाला नारा इंकलाब जिंदाबाद पहली बार भगत सिंह ने ही बोला था.

भगत सिंह मानते थे कि व्यक्ति को दबाकर उसके विचार नहीं दबाए जा सकते हैं. तीनों क्रांतिकारियों की इस शहादत को आज पूरा देश याद कर रहा है. ये तीनों ही भारत के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. शहीद दिवस के अवसर पर स्कूल-कॉलेज और दफ्तरों में वाद-विवाद, भाषण, कविता-पाठ और निबंध प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होता है.

शहीद दिवस 23 मार्च को ही क्यों मनाया जाता है?👇🇮🇳

अंग्रेजी हुकूमत ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च को ही फांसी पर लटका दिया गया था. ये तीनों ही भारत के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. भारत के इन नवयुवकों ने महात्मा गांधी से अलग रास्ता अपनाया था लेकिन यह देश के कल्याण के लिए था. इतनी कम उम्र में इस बहादुरी के साथ देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले इन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने हेतु ही 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है.

शहीद दिवस कैसे मनाया जाता है?👇🇮🇳

पूरा देश इस मौके पर शहीदों की कुर्बानी को याद करता है और उन्हें नमन करता है. देश के गणमान्य लोग एक साथ इकट्ठा होकर शहीदों की प्रतिमाओं पर फूल चढ़ाते हैं. वहीं, देश के सशस्त्र बल के जवान शहीदों को याद में सलामी देते हैं. इसके अतिरिक्त, स्कूल-कॉलेज में भी इस उपलक्ष्य में वाद-विवाद, भाषण, कविता-पाठ एवं निबंध प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होता है.

इस दिन का महत्व👇🇮🇳

शहीद दिवस को मनाकर हम न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं बल्कि आज की पीढ़ी को उन शहीदों के जीवन और बलिदानों से परिचित भी कराते हैं. भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए जिस साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया, वह युवकों के लिए हमेशा ही एक बहुत बड़ा आदर्श बना रहेगा.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️67th National Awards: 'छिछोरे' बनी बेस्ट हिंदी फिल्म, यहां देखें-पूरी लिस्ट
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

इस दौरान मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया. वहीं, केसरी फिल्म के गाने 'तेरी मिट्टी' के लिए बी प्राक को बेस्ट सिंगर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया. 


केंद्र सरकार ने साल 2019 के लिए 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) की घोषणा कर दी है. धनुष और मनोज बाजपेयी को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. 'मणिकर्णिका- दि क्वीन ऑफ झांसी' और 'पंगा' मूवी के लिए कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार से नवाजा गया है.

इस दौरान मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया. वहीं, केसरी फिल्म के गाने 'तेरी मिट्टी' के लिए बी प्राक को बेस्ट सिंगर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया. 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मलयालम फिल्म 'मरक्कर: लॉयन ऑफ द अरेबियन सी' को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है.


67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेरेमनी का आयोजन👇👇👇🇮🇳

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेरेमनी का आयोजन 22 मार्च 2021 को हुआ. कोरोना वायरस महामारी के चलते यह सेरेमनी एक साल लेट हुई. हर साल 03 मई को होने वाली इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन नेशनल मीडिया सेंटर में हुआ, जहां पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की.

यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट👇👇👇🇮🇳

बेस्ट स्क्रीनप्ले

ओरिजिनल स्क्रीनप्ले - Jyeshthoputri

अडाप्टेड स्क्रीनप्ले - गुमनामी

डायलॉग राइटर - द ताशकंत फाइल्स (हिंदी)

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी - जल्लीकट्टू (मलयालम)

 

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर - बार्दो (मराठी)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर - बी प्राक, केसरी, तेरी मिट्टी (हिंदी)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - पल्लवी जोशी, द ताशकंत फाइल्स

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - विजय सेतुपति, सुपर डीलक्स

बेस्ट एक्ट्रेस - कंगना रनौत, (मणिकर्णिका और पंगा)

बेस्ट एक्टर - मनोज बाजपेयी (भोसले) और धनुष (असुरन)

बेस्ट डायरेक्शन - बहत्तर हूरें

बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म - कस्तूरी (हिंदी)

नॉन फीचर फिल्म केटेगरी👇👇🇮🇳

बेस्ट नरेशन - वाइल्ड कर्नाटक, सर डेविड अटेन्बर्ग

बेस्ट एडिटिंग - शट अप सोना, अर्जुन गौरीसराई

बेस्ट ऑटोबायोग्राफी - राधा (म्यूजिकल), ऑल्विन रेगो और संजय मौर्या

बेस्ट ऑन-लोकेशन साउंड रिकॉर्डिस्ट - रहस (हिंदी), सप्तर्षि सरकार

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी - सोनसी, सविता सिंह

बेस्ट डायरेक्शन - नॉक नॉक नॉक (इंग्लिश/बंगाली), सुधांशु सरिया

फैमिली वैल्यूज - Oru Paathiraa Swapnam Pole (मलयालम)

बेस्ट शार्ट फिक्शन फिल्म - कस्टडी (हिंदी/इंग्लिश)

स्पेशल जूरी अवॉर्ड - Small Scale Societies (इंग्लिश)

बेस्ट एनीमेशन फिल्म - राधा (म्यूजिकल)

बेस्ट इनवेस्टिगेटिव फिल्म - Jakkal

बेस्ट एक्सप्लोरेशन फिल्म - वाइल्ड कर्णाटक (इंग्लिश)

बेस्ट एजुकेशन फिल्म - एपल्स एंड ओरांजेस (इंग्लिश)

बेस्ट फिल्म ऑन सकल इश्यूज - होली राइट्स (हिंदी) और लाड़ली (हिंदी)

अन्य पुरस्कार👇👇🇮🇳

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट - सिक्किम 

बेस्ट बुक ऑन सिनेमा - अ गांधियन अफेयर: इंडियाज क्यूरियस पोरट्रायल ऑफ लव इन सिनेमा बाय संजय सूरी

(स्पेशल मेंशन- लिखक अशोक राणे की सिनेमा पाहणारा माणूस और लेखक पीआर रामदास नायडू की किताब Kannada Cinema: Jagathika Cinema Vikasa-Prerane Prabhava)

बेस्ट फिल्म क्रिटिक - सोहिनी चट्टोपाध्याय 

फीचर फिल्म्स👇👇🇮🇳

स्पेशल मेंशन - बिरयानी (मलयालम), Jonaki Porua (असामी), लता भगवान कारे (मराठी), पिकासो (मराठी)

बेस्ट तुलु फिल्म - पिंजारा

बेस्ट पनिया फिल्म - केंजीरा

बेस्ट मिशिंग फिल्म - अनु रुवाद

बेस्ट खासी फिल्म - लेवदह

बेस्ट हरयाणवी फिल्म - छोरियां छोरों से कम नहीं होती

बेस्ट छत्तीसगढ़ी फिल्म - भुलान थे माजे

बेस्ट तेलुगु फिल्म - जर्सी

बेस्ट तमिल फिल्म - असुरन

बेस्ट हिंदी फिल्म - छिछोरे

बेस्ट मराठी फिल्म - बार्दो

बेस्ट बंगाली फिल्म – गुमनामी

बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड👇👇🇮🇳

स्टंट - Avane Srimannarayana (कन्नड़)

बेस्ट कोरियोग्राफी - महर्षि (तेलुगू)

बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स - Marakkar- Arab

स्पेशल जूरी अवॉर्ड - Oththa Seruppu Size-7 (तमिल)

बेस्ट लिरिक्स - कोलम्बी (मलयालम)
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️डेली का डोज 23 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च 2021 को ‘विश्व जल दिवस’ के मौके पर किस अभियान की शुरुआत की?

a. जल शक्ति अभियान✔️
b. स्वच्छ भारत अभियान
c. स्वच्छ शक्ति अभियान
d. इनमें से कोई नहीं

2.भारतीय संस्कृति मंत्रालय ने वर्ष 2020 के लिए गांधी शांति पुरस्कार किन्हें प्रदान किया है?

a. दिवंगत सुल्तान काबूस बिन सैद अल सैद
b. बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान✔️
c. चंडीप्रसाद भट्ट
d. सर डेविड एटनबरो

3.67वें नेशनल अवार्ड समारोह में किस अभिनेत्री को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

a. करिश्मा कपूर
b. अनुष्का शर्मा
c. रवीना टंडन
d. कंगना रनौत✔️

4.सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कौन सा पदक अपने नाम किया?

a. रजत पदक
b. स्वर्ण पदक✔️
c. कांस्य पदक
d. इनमें से कोई नहीं

5.शहीद दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 23 मार्च✔️
d. 18 अगस्त

6.67वें नेशनल अवार्ड समारोह में निम्न में से किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

a. जंगल
b. छिछोरे✔️
c. आदमी
d. मिट्टी

7.विश्व कविता दिवस (World Poetry Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 जनवरी
b. 12 मई
c. 20 अप्रैल
d. 21 मार्च✔️

8.हाल ही में किस प्रख्यात ओडिशी नृत्यांगना का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

a. लक्ष्मीप्रिया महापात्र✔️
b. कांतिका सिंह
c. अंजली जोशी
d. मंजू मलखानी

उत्तर-👇🇮🇳

1.a. जल शक्ति अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च 2021 को ‘विश्व जल दिवस’ के मौके पर जल शक्ति अभियान की शुरुआत की. प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वायरस की वजह से ने इस अभियान को वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉन्च किया. इस अभियान का उद्देश्य सभी हितधारकों को बारिश के पानी के भंडारण को सुनिश्चित करने के लिए जलवायु परिस्थितियों और उप-समतल क्षेत्रों के लिए उपयुक्त बारिश का पानी संरक्षित करना है. इस अभियान से सबसे अधिक फायदा उन क्षेत्रों को मिलेगा जहां पानी की कमी से जनजीवन प्रभावित है.

2.b. बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान
वर्ष 2020 के लिए गांधी शांति पुरस्कार बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को प्रदान किया जाएगा. गांधी शांति पुरस्कार, वर्ष 1995 में महात्मा गांधी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया एक वार्षिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार राष्ट्रीयता, नस्ल, भाषा, जाति, पंथ से परे सभी व्यक्तियों के लिए है. 

3.d. कंगना रनौत
केंद्र सरकार ने साल 2019 के लिए 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) की घोषणा कर दी है. 'मणिकर्णिका- दि क्वीन ऑफ झांसी' और 'पंगा' मूवी के लिए कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार से नवाजा गया है. धनुष और मनोज बाजपेयी को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. 

4.b. स्वर्ण पदक
भारत के सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारतीय जोड़ी ने फाइनल में ईरान के गोलनोश सेबहातोलाही और जावेद फोरोगी को 16-12 से हराया. दूसरी सीरीज के बाद भारतीय जोड़ी 0-4 से पीछे चल रही थी, लेकिन उसने इसके बाद शानदार वापसी की. मौजूदा शूटिंग वर्ल्ड कप में यह भारत का पांचवां गोल्ड मेडल है.

5.c. 23 मार्च
शहीद दिवस भारत में 23 मार्च को मनाया जाता है. अंग्रेज़ हुकूमत ने 23 मार्च 1931 की मध्यरात्रि को भारत के तीन सपूतों- भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को फाँसी पर लटका दिया था. इस बलिदान को याद करने के लिए इस दिन को (23 मार्च) देश भर में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. भगत सिंह केवल 23 साल के थे जब उन्हें फांसी दी गई थी लेकिन उनके क्रांतिकारी विचार बहुत व्यापक थे. 

6.b. छिछोरे
67th नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है. 2019 के लिए दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है. नितेश तिवारी निर्देशित छिछोरे में सुशांत के साथ श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं. यह फ़िल्म 2019 में रिलीज़ हुई थी. यह फ़िल्म जीवन में कभी ना हार मानने का संदेश बेहद मनोरंजक ढंग से देती है.
7.d. 21 मार्च
विश्व भर में कविता के पठन, लेखन, प्रकाशन और अध्यापन को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 मार्च को विश्व कविता दिवस (World Poetry Day) मनाया जाता है. यह दिन सांस्कृतिक और भाषाई अभिव्यक्ति और पहचान के मानवता के सबसे क़ीमती रूपों में से एक है.
UNESCO ने पहली बार 1999 में पेरिस में अपने 30वें आम सम्मेलन के दौरान 21 मार्च को विश्व कविता दिवस के रूप में अपनाया, जिसका उद्देश्य काव्य अभिव्यक्ति के माध्यम से भाषाई विविधता का समर्थन करना और लुप्तप्राय भाषाओं को सुनने का अवसर बढ़ाना है.

8.a. लक्ष्मीप्रिया महापात्र
प्रख्यात ओडिशी नृत्यांगना लक्ष्मीप्रिया महापात्र का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. गौरतलब है कि लक्ष्मीप्रिया एक उच्चकोटि की नृत्यांगना एवं कलाकार थी. लक्ष्मीप्रिया का जन्म खुर्दा जिले में हुआ है. हालांकि बाल्य जीवन पुरी में गुजरा था. पुरी में मौजूद अन्नपूर्णा रंगमंच पर उन्होंने नृत्य अभिनयकिया था.
डेली का डोज 23 मार्च 2021👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
2024/09/28 10:21:03
Back to Top
HTML Embed Code: