Telegram Web Link
डेली का डोज 18 मार्च 2021👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️Indian Navy ने लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी शिप को शामिल किया
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

एलसीयू 58 एक उभयचर जहाज है जो अपने चालक दल के अलावा 160 सैनिकों को ले जा सकता है.


भारतीय नौसेना ने 18 मार्च 2021 को एक लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी (एलसीयू) शिप को शामिल किया. इसका उपयोग युद्धक टैंकों और अन्य भारी हथियारों के परिवहन जैसी विभिन्न गतिविधियों के लिए किया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए कमांडर-इन-चीफ, अंडमान एंड निकोबार कमांड लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे मुख्य अतिथि तथा गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) के निदेशक सेवानिवृत नौसेना अधिकारी रीयर एडमिरल विपिन कुमार सक्सेना उपस्थित थे.

भारतीय नौसेना के अनुसार, लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी के आठवें और अंतिम श्रेणी चार के जहाज को पोर्ट ब्लेयर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल किया गया. जहाज को गार्डन रीच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई), कोलकाता द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है.

समुद्री सुरक्षा में मदद👇🇮🇳

इन जहाजों के नौसेना में शामिल होने से देश की समुद्री सुरक्षा में मदद मिलेगी और यह प्रधानमंत्री के  मेक इन इंडिया और आत्म निर्भर भारत अभियान के अनुरूप है. इस जहाज में पांच अधिकारी और 50 नाविक होंगे. इसके अतिरिक्त यह 160 सैन्य दल को ले जाने में सक्षम होगा.

एलसीयू 58 एक उभयचर जहाज: एक नजर में👇🇮🇳

एलसीयू 58 एक उभयचर जहाज है जो अपने चालक दल के अलावा 160 सैनिकों को ले जा सकता है. 900 टन की भारवहन क्षमता के साथ यह जहाजविभिन्न प्रकार के लड़ाकू वाहनों जैसे मुख्य युद्धक टैंक (एमबीटी), बीएमएसपी, बख्तरबंद वाहन और ट्रक आदि ले जाने में सक्षम है.

जहाज की लंबाई 63 मीटर है और इसमें दो एमटीए 4000 सीरीज इंजन लगे हैं जो जहाज को 15 नॉट (28 किमी प्रति घंटे) तक की गति से पहुंचाने में सक्षम हैं इस जहाज में दुश्मन के रडार ट्रांसमिशन को भेदने में सक्षम आत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिकस पोर्ट मेज़र लगा है.

साथ ही इस जहाज में अत्याधुनिक एकीकृत ब्रिज प्रणाली (आईबीएस) और एक परिष्कृत एकीकृत प्लेटफार्म मैनेजमेंट सिस्टम (आईपीएमएस) लगा है जो किक्रमशः जहाज के नौवहन व मशीनरी उपकरणों की एकल स्टेशन निगरानी की सुविधाप्रदान करता है.

जहाज के मुख्य आयुध में दो स्वदेश निर्मित 30 मिमी सीआरएन 91 गन शामिल हैं जो एक स्थिर ऑप्ट्रॉनिक पेडस्टल (एसओपी) द्वारा नियंत्रितकी जाती हैं- जो कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) द्वारा निर्मितएक इलेक्ट्रॉनिक डे-नाइट डायरेक्टर साइट है.

इसके अतिरिक्त जहाज में हवा, सतह और उप-पारंपरिक खतरों को बेअसर करने के लिए छह मशीनगन पोस्ट भी लगे हैं. एलसीयू 58 पोर्ट ब्लेयर पर रखा जाएगा तथा इसे अंडमान औरनिकोबार समूह, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर में समुद्र तट, खोज और बचाव, आपदा राहत, तटीय गश्ती और निगरानी अभियानों जैसी विभिन्न भूमिकाओं मेंतैनात किया जाएगा.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
sleep-day.jpg
🇮🇳❄️World Sleep Day 2021: जानें इसके इतिहास और महत्व के बारे में
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

वर्ल्ड स्लीप डे यानी कि विश्व नींद दिवस को इस साल 19 मार्च को पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को नींद और सेहत के बीच संबंध के प्रति जागरूक करना है.


हर साल मार्च महीने में तीसरे शुक्रवार को 'वर्ल्ड स्लीप डे' मनाया जाता है. वर्ल्ड स्लीप डे यानी कि विश्व नींद दिवस को इस साल 19 मार्च को पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को नींद और सेहत के बीच संबंध के प्रति जागरूक करना है.

इसकी अहमियत को जताने के लिए ही वर्ल्ड स्लीप डे (World Sleep Day) भी मनाया जाता है. हालांकि स्लीप हेल्थ को लेकर इस साल भारतीयों के लिए खुशखबरी है उनकी इस हेल्थ में सुधार के संकेत मिले हैं.

कम से कम 8 घंटे सोने की सलाह👇🇮🇳

आजकल लोग भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कम सोने लगे हैं. इससे उनकी मानसिक और शारीरिक सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसके लिए डॉक्टर्स रोजाना कम से कम 8 घंटे सोने की सलाह देते हैं.

वर्ल्ड स्लीप डे का थीम👇🇮🇳

इस साल 'विश्व स्लीप डे' का थीम 'Regular Sleep, Healthy Future' है. इसका मुख्य मकसद है दुनिया भर के लोगों को नींद के महत्व के प्रति जागरूक बनाना, जिससे कि उन्हें समझ आ सके कि जीवन में नींद कितने मायने रखती है और इसके पूरा न होने पर कई परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है.

वर्ल्ड स्लीप डे का महत्व👇🇮🇳

आधुनिक समय में लोग खराब दिनचर्या, गलत खानपान, तनाव और कम सोने के चलते कई तरह की बीमारियों से परेशान रहते हैं. इनमें कम सोने और तनाव से मानसिक सेहत पर बुरा असर पड़ता है. वर्ल्ड स्लीप सोसाइटी का यह कदम सराहनीय है.

वर्ल्ड स्लीप डे का इतिहास👇🇮🇳

वर्ल्ड स्लीप सोसाइटी द्वारा वर्ल्ड स्लीप डे के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित की जाती है. पर्याप्त नींद नहीं लेने के चलते लोग कई तरह की बीमारियों से गुजरते हैं. इससे बचाव के लिए वर्ल्ड स्लीप सोसाइटी ने 'विश्व स्लीप डे' की शुरुआत की थी. आज विश्वभर के 88 से अधिक देशों में 'विश्व स्लीप डे' मनाया जाता है.

वर्ल्ड स्लीप डे की शुरुआत👇🇮🇳

वर्ल्ड स्लीप डे सबसे पहले साल 2008 में मनाया गया था. सेहतमंद रहने के लिए पर्याप्त नींद अनिवार्य है. इसके लिए वर्ल्ड स्लीप सोसाइटी ने वर्ल्ड स्लीप डे की शुरुआत की. ताकि लोग जागरूक हो सके. रिपोर्ट के अनुसार बता दें कि दुनियाभर में वर्तमान में 10 करोड़ से ज्यादा लोग नींद से जुड़ी हुई समस्याओं से ग्रसित हैं.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️डेली का डोज 19 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.वर्ल्ड स्लीप डे निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. मार्च महीने में तीसरे शुक्रवार✔️
b. मई महीने में तीसरे शुक्रवार
c. अगस्त महीने में तीसरे शुक्रवार
d. जनवरी महीने में तीसरे शुक्रवार

2.निम्न में से किस पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी को वर्ष 2020 के एसजेए ब्रिटिश स्पोर्ट्स जर्नलिज्म अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

a. फाफ डु प्लेसी
b. माइकल होल्डिंग✔️
c. हाशिम अमला
d. एलिस्टअर कुक

3.विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 12 अप्रैल
b. 10 अगस्त
c. 21 मई
d. 15 मार्च✔️

4.हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए किस राज्य से यात्री बस परिवहन बंद करने का फैसला किया?

a. उत्तर प्रदेश
b. हिमाचल प्रदेश
c. महाराष्ट्र✔️
d. तमिलनाडु

5.हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने चुनाव में लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है?

a. पाकिस्तान
b. नेपाल
c. बांग्लादेश
d. नीदरलैंड✔️

6.राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 जनवरी
b. 16 मार्च✔️
c. 20 अप्रैल
d. 15 जुलाई

7.किस देश के वैज्ञानिकों ने हाल ही में बैकल झील के अंदर एक बड़ा स्पेस टेलिस्कोप लगाया है?

a. रूस✔️
b. नेपाल
c. चीन
d. बांग्लादेश

8.विश्व बैंक ने बांग्लादेश की मदद के लिए कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दी है?

a. 300 मिलियन
b. 200 मिलियन✔️
c. 400 मिलियन
d. 500 मिलियन

उत्तर-👇🇮🇳

1.a. मार्च महीने में तीसरे शुक्रवार
हर साल मार्च महीने में तीसरे शुक्रवार को 'वर्ल्ड स्लीप डे' मनाया जाता है. इसे पहली बार साल 2008 में मनाया गया था. इसके बाद से हर साल मार्च महीने में तीसरे शुक्रवार को 'विश्व स्लीप डे' मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को नींद और सेहत के बीच संबंध के प्रति जागरूक करना है. इस साल 'विश्व स्लीप डे' का थीम 'Regular Sleep, Healthy Future' है.

2.b. माइकल होल्डिंग
वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर माइकल होल्डिंग को ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान के समर्थन के लिए एसजेए ब्रिटिश खेल पत्रकारिता 2020 पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ चुना गया. होल्डिंग ने पिछले साल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के दौरान नस्लवाद के खिलाफ मजबूत संदेश दिया था. उन्होंने कहा था कि अश्वेतों के योगदान को इतिहास से उन लोगों ने हटा दिया है जिन्होंने ऐसा इतिहास लिखा है. वे 1970-80 के दशक के वेस्टइंडीज के भयभीत करने वाले तेज गेंदबाज थे.

3.d. 15 मार्च
विश्व भर में 15 मार्च के दिन विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर उपभोक्ताओं को उनके कन्ज्यूमर राइट्स अथवा उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य ग्राहकों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाना और उन्हें जागरुक बनाना है.

4.c. महाराष्ट्र
मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र से यात्री बस परिवहन बंद करने का फैसला किया. दोनों राज्यों के बीच 21 मार्च से 31 मार्च तक अंतरराज्यीय बस सेवाओं पर अस्थाई रोक रहेगी. बता दें महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 18 मार्च 2021 को शाम करीब आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,833 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

5.d. नीदरलैंड
नीदरलैंड में प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने लगातार चौथी बार आम चुनावों में अपनी पार्टी को जीत दिलाई है. लॉकडाउन के बीच 17 मार्च 2021 को नई संसद को चुनने के लिए वोट डाले गए और रूटे की पार्टी सबसे बड़े दल के तौर पर उभर रही है.

6.b. 16 मार्च
भारत में, हर साल 16 मार्च राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (नेशनल वैक्सीनेशन डे) के रूप में मनाया जाता है. राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पहली बार 16 मार्च 1995 को मनाया गया था. इस दिन, भारत में साल 1995 में मुंह के ज़रिए पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी. भारत से पोलियो को जड़ ख़त्म करने का अभियान पल्स पोलियो कैम्पेन के ज़रिए सरकार द्वारा शुरू किया गया था.
7.a. रूस
रूस के वैज्ञानिकों ने हाल ही में बैकल झील के अंदर एक बड़ा स्पेस टेलिस्कोप लगाया है. इस टेलिस्कोप को साल 2015 से बनाया जा रहा था. इसका काम है न्यूट्रीनोस का पता लगाना. न्यूट्रीनोस दुनिया के सबसे छोटे कण होते हैं. इनकी निगरानी करना या इनकी मात्रा जानना बेहद कठिन है. इसलिए यह टेलिस्कोप लगाया जा रहा है. वैज्ञानिकों ने इस टेलिस्कोप को बैकल-जीवीडी (Baikal-GVD) नाम दिया है. 

8.b. 200 मिलियन
विश्व बैंक ने बांग्लादेश की मदद के लिए 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दी है. इस राशि का उपयोग निम्न-आय वाले शहरी युवाओं को सहायता और सेवाएं प्रदान करने के लिए किया जाएगा जो COVID 19 महामारी से प्रभावित हुए हैं और प्रवासी जो अपनी नौकरी खो चुके हैं या कोविड-19 महामारी के बीच देश लौटना पड़ा है. यह परियोजना लगभग 2 लाख प्रवासियों को मदद करेगी. इससे उन्हें दोबारा प्रवास की तैयारी करने में भी मदद मिलेगी.
डेली का डोज 19 मार्च 2021👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️World Water Day 2021: जानें क्यों मनाया जाता है विश्व जल दिवस, क्या है इसका इतिहास?
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

विश्व जल दिवस को इसलिए मनाया जाता है ताकी विश्वभर के सभी विकसित देशों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो. इसके अतिरिक्त इस दिन जल संरक्षण के महत्व पर भी जोर दिया जाता है. 


हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. विश्व जल दिवस (World Water Day) को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्वभर में पीने के पानी की आपूर्ति करना और उसका महत्व समझाने का है. दुनिया को पानी की जरूरत को समझाने के उद्देश्य से ही विश्व जल दिवस को मनाने की प्रथा शुरू हुई है.


हर साल विश्व जल दिवस को एक थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल की थीम- वेल्यूइंग वॉटर है. इसका लक्ष्य लोगों को पानी का महत्व समझाना है. यह दिवस ताजे पानी के महत्व को फैलाने के लिए मनाया जाता है. यह दिन संयुक्त राष्ट्र द्वारा और साथ ही दुनिया भर में विभिन्न अन्य संगठनों द्वारा मनाया जाता है.

यह दिवस क्यों मनाया जाता है?👇👇

विश्व जल दिवस को इसलिए मनाया जाता है ताकी विश्वभर के सभी विकसित देशों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो. इसके अतिरिक्त इस दिन जल संरक्षण के महत्व पर भी जोर दिया जाता है. वर्तमान समय में भारत सहित विश्वभर में पीने के पानी का स्रोत कम होता जा रह है.


मनुष्य पानी की महत्व को भूलता जा रहा है. इसके चलते आज जल संकट सबके सामने है. इसी उद्देश्य से पानी की महत्ता लोगों को समझाने के लिए विश्व जल दिवस की शुरुआत हुई. विश्व भर में साफ जल की अनुपलब्धता के चलते ही जल जनित रोग महामारी का रूप ले रहे हैं.

विश्व जल दिवस मनाने की शुरूआत👇🇮🇳

संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया को पानी की जरूरत से अवगत कराने के उद्देश्य से ‘विश्व जल दिवस" मनाने की शुरुआत की थी. साल 1992 में रियो डि जेनेरियो में आयोजित पर्यावरण तथा विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCED) में विश्व जल दिवस को मनाने की शुरूआत की गई थी. इसका आयोजन पहली बार 1993 में 22 मार्च को हुआ था.

जल दिवस मनाने का उद्देश्य क्या है?👇🇮🇳

विश्व जल दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया को यह बताना है कि पानी बचाना कितना जरूरी है, ये हमारा मूलभूत संसाधन है, इससे कई काम संचालित होते हैं और इसकी कमी से ज्यादातर क्रिया कलाप ठप हो सकते हैं. लोगों को बताना कि पानी के बिना उनके अस्तित्व पर संकट गहरा सकता है- यही इसका मूल उद्देश्य है.

विश्व जल दिवस कैसे मनाया जाता है?👇🇮🇳

हर साल विश्व जल दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है. भाषण, कविताओं और कहानियों के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण और इसका महत्व समझाने की कोशिश की जाती है. कई तरह की तस्वीरें और पोस्टर शेयर किए जाते हैं जिनका उद्देश्य लोगों को पानी की जरूरत समझाना होता है.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️World Happines Report 2021: फिनलैंड चौथी बार बना दुनिया का सबसे खुशहाल देश
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट-2021 को संयुक्त राष्ट्र स्थायी विकास उपाय नेटवर्क की तरफ से जारी किया गया है. इसमें कोविड-19 और उसके लोगों पर पड़ने वाले असर पर ध्यान केंद्रित किया गया है. 


संयुक्त राष्ट्र की ओर से 19 मार्च 2021 को वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट-2021 (World Happiness Report 2021) को जारी किया गया. इसमें भारत को 149 देशों में 139वां स्थान मिला है जबकि फिनलैंड शीर्ष पर है. साल 2019 में, भारत 140 वें स्थान पर था.


वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट-2021 को संयुक्त राष्ट्र स्थायी विकास उपाय नेटवर्क की तरफ से जारी किया गया है. इसमें कोविड-19 और उसके लोगों पर पड़ने वाले असर पर ध्यान केंद्रित किया गया है. ब्रिटेन में कोरोना से सवा लाख लोगों की मौत के बावजूद सूची में यह देश 17वें स्थान पर है.

सर्वे किस पर आधारित था?👇🇮🇳

यूएन सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन्स नेटवर्क द्वारा प्रायोजित 149 देशों की ये वार्षिक रिपोर्ट प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद, हेल्दी लाइफ एक्सपेक्टेंसी और नागरिकों की राय पर आधारित है. इस सर्वे में लोगों से 1-10 के स्केल पर कुछ सवाल पूछे गए थे. मुख्य रूप से जीवन की गुणवत्ता, सकारात्मक और नकारात्मक भावों के आधार पर इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है.

भारत इस सूची में 139वें नंबर पर👇🇮🇳

संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी 'वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट' में फिनलैंड को लगातार चौथे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश पाया गया है. वहीं भारत 149 देशों की इस सूची में 139वें नंबर पर है. 'वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट' में पाया गया है कि कोरोना महामारी से सबक लेते हुए पूंजी नहीं स्वास्थ्य पर जोर देना होगा.

फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश👇🇮🇳

दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की इस सूची में पहले नौ पायदान पर यूरोपियन देशों का कब्जा है. सूची में फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना गया है. जबकि दूसरे पर डेनमार्क, तीसरे पर स्विट्जरैंड, चौथे पर आइसलैंड, पांचवें पर नीदरलैंड, छठे पर आइसलैंड, सातवें पर नॉर्वे, आठवें पर स्वीडन और नौवें पर लग्जमबर्ग है. न्यूजीलैंड अकेला ऐसा गैर-यूरोपियन देश है जिसने 10वें पायदान के साथ टॉप-10 में जगह बनाई है.

सबसे अधिक अप्रसन्न देश👇🇮🇳

रिपोर्ट के मुताबिक सूची में पाकिस्तान 105वें पायदान पर है जबकि बांग्लादेश और चीन क्रमश: 101वें एवं 84वें स्थान पर हैं. अफगानिस्तान के लोग अपने जीवन से सबसे अधिक अप्रसन्न हैं. इसके बाद जिम्बाब्वे (148वें), रवांडा (147वें), बोत्सवाना(146) और लेसोथो का (145वां) स्थान है. इस सूची में अमेरिका को 19वां स्थान मिला है. इस सूची में नेपाल 87वें, बांग्लादेश 101, म्यांमार 126 और श्रीलंका 129वें स्थान पर है.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
2024/09/28 12:16:18
Back to Top
HTML Embed Code: