Telegram Web Link
🇮🇳❄️भारतीय सेना को मिलेगी ताकत, अगले 4 साल में मिलेंगी 1,300 लड़ाकू गाड़ियां
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को लेकर सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. वाहनों को शामिल करने का काम चार साल में पूरा करने की योजना है. 


रक्षा मंत्रालय ने 22 मार्च 2021 को कहा कि उसने महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड (एमडीएसएल) के साथ 1,056 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय सेना के लिए 1,300 हल्के लड़ाकू वाहनों की खरीद के लिए एक अनुबंध को अंतिम रूप दे दिया है.

रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को लेकर सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. वाहनों को शामिल करने का काम चार साल में पूरा करने की योजना है. मंत्रालय ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने ‘मेक इन इंडिया’ को और बढ़ावा देते हुए भारतीय सेना के लिए 1,300 हल्के विशेषज्ञ वाहनों की आपूर्ति के लिए एमडीएसएल के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.

लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल क्या होता है?👇🇮🇳

लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल एक आधुनिक फाइटिंग व्हीकल है. ये वाहन मीडियम मशीन गन्स, ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर्स के साथ-साथ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों से लैस होंगे. इसे सेना की विभिन्न फाइटिंग यूनिट्स को मुहैया कराया जाएगा.

लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल स्वदेश निर्मित है और इसे महिंद्रा डिफेंस सिस्टम लिमिटेड ने तैयार किया है. ये कॉम्बैट व्हीकल छोटे हथियारों के वार से निपटने में सक्षम है. यह सेना की छोटी टुकड़ियों के लिए मददगार साबित होगा जिन्हें युद्ध क्षेत्र में इनकी जरूरत होती है.

आत्मनिर्भर भारत अभियान की राह पर👇🇮🇳

यह रक्षा उद्योग की स्वदेशी विनिर्माण क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाली एक प्रमुख परियोजना है. यह समझौता सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान और मेक इन इंडिया की पहल में एक और मील का पत्थर जोड़ेगी.

भारतीय सेना: एक नजर में👇🇮🇳

भारतीय थलसेना, सेना की भूमि-आधारित दल की शाखा है और यह भारतीय सशस्त्र बल का सबसे बड़ा अंग है. भारत का राष्ट्रपति, थलसेना का प्रधान सेनापति होता है और इसकी कमान भारतीय थल सेनाध्यक्ष के हाथों में होती है. भारतीय सेना का प्राथमिक उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रवाद की एकता सुनिश्चित करना, राष्ट्र को बाहरी आक्रमण और आंतरिक खतरों से बचाव, और अपनी सीमाओं पर शांति और सुरक्षा को बनाए रखना हैं.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️बिहार ने किया इथनॉल उत्पादन संवर्धन नीति, 2021 का शुभारंभ
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

राज्य कैबिनेट द्वारा नीति को इस मंजूरी दिए जाने के बाद, बिहार जैव ईंधन, 2018 की राष्ट्रीय नीति के तहत इथेनॉल संवर्धन नीति लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है.


19 मार्च, 2021 को राज्य उद्योग मंत्री, सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने इथेनॉल उत्पादन संवर्धन नीति, 2021 का शुभारंभ किया.

राज्य कैबिनेट द्वारा नीति को इस मंजूरी दिए जाने के बाद, बिहार जैव ईंधन, 2018 की राष्ट्रीय नीति के तहत इथेनॉल संवर्धन नीति लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है.

इस लॉन्च कार्यक्रम में बोलते हुए, शाहनवाज ने यह बताया कि, निवेशकों, तेल विनिर्माण कंपनियों और बैंकों के बीच हुआ एक त्रिपक्षीय समझौता, बिहार में ग्रीनफील्ड स्टैंडअलोन इथेनॉल विनिर्माण इकाइयों की स्थापना के लिए सुरक्षित ऋण प्रदान करने के लिए संपार्श्विक के तौर पर कार्य करेगा.


इथेनॉल उत्पादन संवर्धन नीति, 2021 के बारे में👇🇮🇳

यह नीति इथेनॉल की निकासी की अनुमति देगी, जो पहले गन्ने की अधिशेष मात्रा के साथ-साथ गन्ने तक सीमित थी.

एक निवेशक को संयंत्र के साथ-साथ मशीनरी की लागत का 15% अतिरिक्त सरकारी अनुदान भी मिलेगा जोकि अधिकतम 05 करोड़ रुपये तक होगा. यह बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति, 2016 के तहत मौजूदा प्रोत्साहनों के अतिरिक्त होगा.

मुख्य विशेषताएं👇🇮🇳

• यह नीति निवेशकों के साथ-साथ अन्य हितधारकों को भी पारिश्रमिक रिटर्न प्रदान करेगी.
• यह उन किसानों की आय को सीधे तौर पर बढ़ाएगी जो इथेनॉल निर्माण के लिए फीडस्टॉक या कच्चे माल का उत्पादन कर रहे हैं.
• सरकार द्वारा यह वित्तीय सहायता ग्रीनफील्ड स्टैंडअलोन विनिर्माण इकाइयों को प्रदान की जाएगी जोकि केंद्र सरकार के इथेनॉल सम्मिश्रण कार्यक्रम के तहत तेल निर्माण कंपनियों को 100% की आपूर्ति करने के साथ-साथ इथेनॉल का उत्पादन कर रही हैं.
• यह नीति रोज़गार निर्मित करने में मदद करने के साथ-साथ प्रदूषण को कम करने में भी मदद करेगी. वर्तमान में, देश में पेट्रोल में बायोइथेनॉल सम्मिश्रण 6.2% है, जबकि सरकार ने वर्ष, 2030 तक 20% सम्मिश्रण का लक्ष्य रखा है.

इथेनॉल उत्पादन बढ़ायेगा भारत👇🇮🇳

वर्तमान में, भारत में 5.30 हजार बैरल इथेनॉल का उत्पादन होता है, जो ब्राजील या USA की तुलना में बहुत कम है.

दूसरी ओर, बिहार लगभग 12 करोड़ लीटर इथेनॉल का उत्पादन करता है और देश में इथेनॉल उत्पादन में 5 वें स्थान पर है. इस नवीनतम नीति के कार्यान्वयन के साथ, हमारी सरकार का लक्ष्य भारत को एक इथेनॉल हब बनाना है और हर साल 50 करोड़ लीटर इथेनॉल उत्पन्न करना है.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️डेली का डोज 24 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.भारतीय महिला क्रिकेट टीम की किस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रलिया की बेथ मूनी को पछाड़कर आईसीसी टी-20 क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज की रैंकिंग हासिल कर ली है?

a. शेफाली वर्मा✔️
b. पूनम यादव
c. स्मृति मंधाना
d. मिताली राज

2.केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि (PF) में होने वाली जमा की कर मुक्त ब्याज की वार्षिक सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर निम्न में से कितना कर दिया है?

a. दस लाख
b. सात लाख
c. पांच लाख✔️
d. तीन लाख

3.हाल ही में किस राज्य सरकार ने पीड़ित जानवरों को पशु स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु भारत का पहला एम्बुलेंस नेटवर्क स्थापित करने की घोषणा की है?

a. बिहार
b. झारखंड
c. तमिलनाडु
d. आंध्र प्रदेश✔️

4.विश्व क्षयरोग दिवस (World TB Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 जनवरी
b. 12 जुलाई
c. 24 मार्च✔️
d. 15 नवंबर

5.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, मुंबई पर कितने लाख रुपये का जुर्माना लगाया है?

a. 10 लाख रुपये
b. 15 लाख रुपये✔️
c. 25 लाख रुपये
d. 20 लाख रुपये

6.विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Meteorological Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 जनवरी
b. 20 अप्रैल
c. 23 मार्च✔️
d. 30 अगस्त

7.हाल ही में मध्य प्रदेश और किस राज्य के मुख्यमंत्रियों द्वारा केन-बेतवा लिंक परियोजना को लागू करने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए हैं?

a. बिहार
b. पंजाब
c. उत्तर प्रदेश✔️
d. तमिलनाडु

8.विश्व जल दिवस 2021 का विषय निम्न में से क्या है?

a. Leaving no one behind
b. Valuing water✔️
c. Waste water
d. Water and Sustainable Development

उत्तर-👇🇮🇳

1.a. शेफाली वर्मा
भारत की युवा विस्फोटक महिला बल्लेबाज शेफाली वर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की महिलाओं की ताजा टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में एक बार फिर पहले नंबर पर पहुंच गई हैं. महिला टी-20 रैंकिंग में टॉप 10 में मौजूद अन्य भारतीय महिलाओं की बात की जाए तो इसमें स्मृति मंधाना सातवें और जेमिमा रोड्रिग्ज नौवें नंबर पर मौजूद हैं. महिला टी-20 रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया की तीन महिलाएं शामिल हैं. इसमें बेथ मूनी दूसरे, मेग लैगिंग चौथे और एलिस हीली पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.

2.c. पांच लाख
केंद्र सरकार ने भविष्य निधि (पीएफ) पर ब्याज को कर मुक्त रखने के संबंध में कर्मचारी के अधिकतम वार्षिक योगदान की सीमा को ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 01 फरवरी 2021 को संसद में पेश 2021- 22 के बजट में घोषणा की थी कि एक अप्रैल 2021 से शुरू होने वाले नये वित्त वर्ष में कर्मचारियों के पीएफ में सालाना ढाई लाख रुपये से अधिक के योगदान पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगेगा.

3.d. आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश ने पीड़ित जानवरों को पशु स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए भारत का पहला एम्बुलेंस नेटवर्क स्थापित करने की घोषणा की है. आंध्र सरकार काफी समय से जानवरों की मदद के लिए नए-नए स्टेप्स लेती आई है. इस प्लान के तहत राज्य में कुल 175 मोबाइल एम्बुलेंस शुरू करने की तैयारी है. इमरजेंसी केस में एम्बुलेंस में रखे किट से ऑन द स्पॉट जानवरों का इलाज किया जाएगा.

4.c. 24 मार्च
हर साल 24 मार्च को विश्व स्तर पर विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य इस वैश्विक बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना और इसे खत्म करना है. विश्व टीबी दिवस, हर वर्ष एक विशेष थीम के साथ आयोजित किया जाता है एवं वर्ष 2021 के लिए इसकी थीम ‘द क्लॉक इज टिकिंग’ रखी गई है. 

5.b. 15 लाख रुपये
भारतीय रिजर्व बैंक ने फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, मुंबई पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना एनबीएफसी (रिजर्व बैंक) के निर्देशों, 2016 में धोखाधड़ी की निगरानी में निहित भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआ) द्वारा जारी किए गए निर्देशों के कुछ प्रावधानों के गैर-अनुपालन के लिए लगाया गया है. 

6.c. 23 मार्च
हर साल 23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Meteorological Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे मुख्य कारण है कि लोगों को मौसम विज्ञान और इसमें हो रहे बदलावों के प्रति जागरूक करना है. मौसम विज्ञान दिवस मनाने में विश्व मौसम संगठन का अहम योगदान होता है. इस दिन को विश्व मौसम संगठन (WMO) और संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी मनाया जा रहा है. 23 मार्च को इसलिए चुना गया है क्योंकि 1950 में उस दिन विश्व मौसम संगठन की स्थापना हुई थी.
7.c. उत्तर प्रदेश
हाल ही में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों द्वारा केन-बेतवा लिंक परियोजना को लागू करने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए हैं, जो नदियों को आपस में जोड़ने के लिये राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना की पहली परियोजना है. इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना को लागू करने के लिये दोनों राज्यों द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर केंद्र के साथ एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं.

8.b. Valuing water
पूरे विश्व में हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस (World Water Day) मनाया जाता है. हर साल विश्व जल दिवस की एक थीम निर्धारित की जाती है. इस साल की थीम 'Valuing water' है. इसका उद्देश्य लोगों को पानी का महत्व समझाना है. इस मौके पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और पानी के महत्व और जल संरक्षण के बारे में बताया जाता है.
डेली का डोज 24 मार्च 2021👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️संसद ने वित्त विधेयक 2021 किया पारित
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

इस बिल को पहले लोकसभा द्वारा पारित किया गया था, फिर इसे राज्य सभा में प्रस्तुत किया गया, जिसने इस विधेयक को बिना विचार के लौटा दिया.


23 मार्च, 2021 को संसद ने वित्त विधेयक, 2021 पारित कर दिया है, जो वित्त वर्ष 2021-22 के लिए केंद्र सरकार के वित्तीय प्रस्तावों को लागू करने के लिए आवश्यक है.

इस बिल को पहले लोकसभा द्वारा पारित किया गया था, फिर इसे राज्य सभा में प्रस्तुत किया गया, जिसने इस विधेयक को बिना विचार के लौटा दिया. इसका अर्थ यह है कि, उक्त बिल संसद द्वारा पारित कर दिया गया है. संसद में इस विधेयक का पारित होना बजटीय प्रक्रिया के पूरा होने का प्रतीक है.

संसद के निचले सदन द्वारा कई संशोधनों के साथ इस विधेयक को मंजूरी दी गई थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह कहा कि, इस बिल में केंद्रीय बजट में किए गए प्रस्तावों में कुछ बदलाव किए गए हैं, जो व्यापार करने में आसानी और अनुपालन बोझ को कम करने के लिए किए गए थे.


वित्त मंत्री ने आगे यह कहा कि, आयकर की दर में कोई बदलाव नहीं होगा. कई विपक्षी सदस्यों ने इस बिल पर हुई बहस के दौरान पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों की ओर इशारा किया और यह कहा कि, पेट्रोलियम उत्पादों को वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल के तहत लाया जाना चाहिए.

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि, महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स लगा हुआ है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि, केवल केंद्र ही नहीं, राज्य भी ईंधन पर कर लगा सकते हैं.

अन्य विवरण👇🇮🇳

वित्त विधेयक 2021 नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट को 10 साल की आयकर छूट और निजी क्षेत्र के विकास वित्त संस्थानों को 5 साल की कर छूट प्रदान करता है, जिसे अगले पांच वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है.

वित्त विधेयक क्या है?👇🇮🇳

वित्त विधेयक एक ऐसा विधेयक होता है जो राजस्व या व्यय से संबंधित है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 110 के तहत, वित्त विधेयक केंद्रीय बजट का एक हिस्सा होता है और यह केंद्रीय बजट में किए गए कर प्रस्तावों के अनुसार, विभिन्न कर कानूनों में सभी आवश्यक संशोधनों को शामिल करता है.

वित्त विधेयक का उद्देश्य👇🇮🇳

इस केंद्रीय बजट दस्तावेज़ में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कई कर परिवर्तन प्रस्तावित हैं, जो कई मौजूदा कानूनों से संबंधित हैं. यह वित्त विधेयक सभी संबंधित कानूनों में संशोधन सम्मिलित करना चाहता है, जिससे प्रत्येक अधिनियम के लिए अलग संशोधन लाने की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️भारतीय तटरक्षक जहाज ‘वज्र’ बेड़े में हुआ शामिल, जानें विस्तार से
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

श्रृंखला में छठा जहाज वज्र आधुनिक नौवहन और संचार प्रणाली से लैस है. जहाज में मुख्य अस्त्र के तौर पर 30 मिलीमीटर की तोप है. 


भारतीय तटरक्षक जहाज वज्र (Vajra) को 24 मार्च 2021 को चेन्नई में औपचारिक रूप से बेड़े में शामिल कर लिया गया. छठे अपतटीय गश्ती पोत को तटीय सुरक्षा मजबूत करने के लिए बेड़े में शामिल किया गया है.

इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट में एक पट्टिका और जहाज के नाम वाले बोर्ड वज्र का औपचारिक अनावरण किया. जहाज का निर्माण देश में ही किया गया है और इसे लार्सन एंड टुबरो शिप बिल्डिंग लिमिटेड ने बनाया है.

भारतीय तटरक्षक जहाज ‘वज्र’ के बारे में👇🇮🇳

श्रृंखला में छठा जहाज वज्र आधुनिक नौवहन और संचार प्रणाली से लैस है. जहाज में मुख्य अस्त्र के तौर पर 30 मिलीमीटर की तोप है. उसकी लड़ाकू क्षमता बढाने के लिए उसमें दो एफसीएस नियंत्रित 12.7 एमएम की एसआरसीजी (स्थिर रिमोट नियंत्रित तोप) लगी है.    


इस जहाज को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें दो इंजन वाला, रात में उड़ान भरने में सक्षम एक हेलीकॉप्टर खड़ा हो सकता है. साथ ही चार उच्च गति वाली नौकाएं है जो खोज एवं बचाव कार्य, कानून प्रवर्तन तथा समुद्री गश्त में मदद कर सकेंगी.

इस जहाज में 14 अधिकारी और 88 कर्मी होंगे. जहाज तटरक्षक बल के पूर्वी क्षेत्र के संचालनात्मक नियंत्रण के तहत तूतीकोरिन में तैनात रहेगा. कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर यह समारोह सरकार द्वारा तय मानक संचालन प्रक्रिया का पूरी तरह पालन करते हुए आयोजित किया गया.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️डेली का डोज 25 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी किलिमंजारो पर हाल ही में किन भारतीय पर्वतारोहियों ने 24 घंटे रूककर रिकॉर्ड बनाया है?

a. रोहताश खिलेरी एवं अनु यादव✔️
b. राहुल सचदेवा एवं अनिल त्यागी
c. मोहन अग्रवाल एवं अनुज कुमार
d. संतोष त्यागी एवं मनोज सिंह

2.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जल संसाधन के क्षेत्र में भारत और किस देश के बीच हुए सहयोग ज्ञापन (एमओसी) को 23 मार्च 2021 को मंजूरी प्रदान कर दी?

a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. जापान✔️

3.हाल ही में किस राज्य ने इथेनॉल उत्पादन संवर्धन नीति, 2021 का शुभारंभ किया?

a. झारखंड
b. बिहार✔️
c. पंजाब
d. दिल्ली

4.नागरिक विमानन महानिदेशालय कार्यालय (DGCA) ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को कितने तारीख तक रद्द रखने की घोषणा की है?

a. 10 मई
b. 15 अप्रैल
c. 30 अप्रैल✔️
d. 25 जून

5.रूस ने हाल ही में 18 देशों के कितने उपग्रहों को सफलतापूर्वक लांच किया?

a. 38✔️
b. 40
c. 50
d. 55

6.फिच रेटिंग्स ने अगले वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?

a. 10.8 प्रतिशत
b. 11.8 प्रतिशत
c. 15.5 प्रतिशत
d. 12.8 प्रतिशत✔️

7.हाल ही में भारत और किस देश के मध्य स्थायी सिंधु आयोग (Permanent Indus Commission) की 116वीं बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई?

a. नेपाल
b. पाकिस्तान✔️
c. चीन
d. रूस

8.विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 जनवरी
b. 15 मार्च
c. 20 अप्रैल
d. 27 मार्च✔️

उत्तर-👇🇮🇳

1.a. रोहताश खिलेरी एवं अनु यादव
अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी किलिमंजारो पर पर्वतारोही रोहताश खिलेरी एवं अनु यादव ने 24 घंटे रूककर रिकॉर्ड बनाया है. पर्वतारोही रोहताश खिलेरी हिसार के गांव मलापुर निवासी हैं और पर्वतारोही अनु यादव फतेहाबाद के बुवान गांव की रहने वाली हैं. गौरतलब है कि रोहताश खिलेरी माउंट एवरेस्ट को भी फतेह कर चुके हैं. 

2.d. जापान
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जल संसाधन के क्षेत्र में भारत और जापान के बीच हुए सहयोग ज्ञापन (एमओसी) को 23 मार्च 2021 को मंजूरी प्रदान कर दी. सहयोग ज्ञापन (एमओसी) का लक्ष्य जल और डेल्टा प्रबंधन तथा जल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दीर्घकालिक सहयोग को विकसित करना है. इससे जल सुरक्षा, बेहतर सिंचाई सुविधा और जल संसाधन विकास में स्थायित्व का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी.

3.b. बिहार
बिहार ने इथेनॉल उत्पादन संवर्धन नीति, 2021 का शुभारंभ किया. राज्य कैबिनेट द्वारा नीति को इस मंजूरी दिए जाने के बाद, बिहार जैव ईंधन, 2018 की राष्ट्रीय नीति के तहत इथेनॉल संवर्धन नीति लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है. यह नीति इथेनॉल की निकासी की अनुमति देगी, जो पहले गन्ने की अधिशेष मात्रा के साथ-साथ गन्ने तक सीमित थी.

4.c. 30 अप्रैल
नागरिक विमानन महानिदेशालय कार्यालय (DGCA) ने 23 मार्च 2021 को सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 30 अप्रैल तक रद्द रखने की घोषणा की है. डीजीसीए ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन पर लगे प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर 30 अप्रैल 2021 तक कर दिया है. हालांकि, मामले की गंभीरता के आधार पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा चयनित मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है.

5.a. 38
रूस ने हाल ही में 18 देशों के 38 उपग्रहों को सफलतापूर्वक लांच किया. 38 उपग्रह दक्षिण कोरिया, जापान, कनाडा, सऊदी अरब, जर्मनी, इटली और ब्राजील सहित 18 देशों के थे. इन उपग्रहों में से एक 'चैलेंज -1’ नामक उपग्रह पूरी तरह से ट्यूनीशिया में बनाया गया पहला उपग्रह था, जिसे टेलनेट दूरसंचार समूह द्वारा बनाया गया था.

6.d. 12.8 प्रतिशत
फिच रेटिंग्स ने अगले वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 12.8 प्रतिशत कर दिया है. पहले रेटिंग एजेंसी ने अगले वित्त वर्ष में वृद्धि दर 11 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि 2020 के कैलेंडर साल की दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था लॉकडाउन की वजह से मंदी में चली गई थी. लेकिन उसके बाद यह हमारे अनुमान से अधिक तेजी से उबरी है. 
7.b. पाकिस्तान
हाल ही में भारत और पाकिस्तान के मध्य स्थायी सिंधु आयोग (Permanent Indus Commission) की 116वीं बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई. यह भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों का एक द्विपक्षीय आयोग है, जिसे सिंधु जल संधि (वर्ष 1960 ) के कार्यान्वयन और लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु बनाया गया था. सिंधु जल संधि के अनुसार, आयोग वर्ष में कम-से-कम एक बार नियमित तौर पर भारत और पाकिस्तान में बैठक करेगा.

8.d. 27 मार्च
विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) प्रत्येक वर्ष 27 मार्च को मनाया जाता है.  वर्ष 1961 में इंटरनेशनल  थिएटर इंस्टिट्यूट ने इस दिन की स्थापना की थी. हर साल दुनिया भर में इस दिन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय थिएटर समारोह होते है. विश्व रंगमंच दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों में थिएटर को लेकर जागरुकता लाना और थिएटर की अहमियत याद दिलाना है.
डेली का डोज 25 मार्च 2021👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
2024/09/28 12:16:06
Back to Top
HTML Embed Code: