Telegram Web Link
शहरों से गांव को ले जाने वाली ये पगडंडियां
असल मायने में सुकून से मिलवाने ले आती है.. ❤️
जिन खूबसूरत गलियों में दौड़ते, थकते नहीं थे पांव..
कल रात मेरे सपने में फिर से आया मेरा गांव... ❤️
श्रृंगार करती महिलाओं से,
संघर्ष करती महिलाएं अधिक सुंदर लगती हैं...
छोटा करके देखिये,
जीवन का विस्तार ..

आंखो भर आकाश है...
बाहों भर संसार ❤️
धरती पर जन्म लेने वाला हर बच्चा इस बात का आश्वासन है कि ईश्वर अभी भी इंसान से निराश नहीं हुआ है ..!!
ज़िंदगी इतनी भी दुश्वार नहीं
अपनी अपनी गुजारिए साहब
इस उम्र की राहों से ख़ुशियों को चुराना है
हँसना ही जीवन है हँसते ही जाना है ...
🌹🌹

मेरा तुझ से पहले का नाता कोई.. यूं ही नहीं दिल लुभाता कोई..💓
सिलसिला # ए# चाहत का तो दोनो तरफ से हैं,
वो हमंसे पनाह चाहते हैं ,
ओर हम उनहे बेपनाह चाहते हैं__!!
ना बे-वज़ह किसी की बेइज्जती करती हूं...
ना बे-वज़ह किसी को "Attitude"दिखाती हूं...
शायरी की मल्लिका हूं मैं...
दिलों की सरजमीं पर लफ़्ज़ों के तीर चलाती हूं..!! ❤️‍🩹❤️‍🩹
एकबार फिर से मिलना चाहते हैं
पहली बार की तरह,

देखते हैं कैसे बिछड़ जाओगे
इस बार की तरह.....!!😔😔
♥️💫♥️
आदत तुम्हारी कुछ इस कदर हो गई

तुम्हारे इंतजार से भी हमे मोहब्बत हो गई ❤️
प्रेम से गले लगे दो व्यक्तियों के बीच उतनी ही दूरी होती हैं

जितनी की आंखों और आंसुओं में दूरी होती हैं💞💜💞
किसी को बस इतना ही अपना बनाओ 💞
कि वो तुम्हारे मन की शांति न छीन पाए 💞
हिम्मत वाली प्रेमिका पत्नी बन जाती है
बाकी सब कविताएं बन जाती है...✍️❤️🌻
क्या लुटेगा ज़माना...
हमारी खुशियों को....
हम तो खुद हमारी खुशियां
दुसरो पर लुटाकर....
जीते हैं.....
बहुत ख़ामोश हो कर हम देखते हैं तुम्हें..

कहते हैं इबादत में बोला नहीं करते।
रास्ता भी तुम,
घरबार भी तुम,

हृदय भी तुम,
हृदय का द्वार भी तुम,

जीवन का सार भी तुम,
जीवन का आधार भी तुम,

प्यार भी तुम,
संसार भी तुम,

इस बार भी तुम, 🖇️
हर बार भी तुम....🌼❣️
*वक्त मिले तो रखना क़दम मेरे दिल के आंगन में,*
*हैरान रह जाओगे मेरे दिल में अपना मुकाम देख कर.*
❣️❣️❣️
सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।❤️
2024/06/28 10:51:14
Back to Top
HTML Embed Code: