Telegram Web Link
________ देखते हैं आप हमसे जुदा कैसे हो पाएंगे
__________ आप मुकद्दर का लिखा मानते हो
____________ हम दुआँ को आजमाएंगे ....!!! 🌹❤️💫♦️🌷
सिर्फ़ आवाज सुनने से ही धड़कनें नहीं बढ़ती,



कभी कभी ख़ामोशी भी धड़कनें बढ़ा देती हैं...!!❤️
मतलबी लोगों से
...दूर है हम...
खुद मे ही अब
.....मशरुफ है हम.....🌹
पन्ने पन्ने पर तेरी इबादत, तेरा फसाना, तेरी कहानी..

किताब जहाँ जहाँ से खोली, मोहब्बत तेरी ही निकली..💞
आंखो मे मंजिलें थी, लड़खड़ाये और सम्हलते रहे!

आंधियों मे कहां दम था, मेरे मिजाज़ - ए - चिराग तो हवा मे भी जलते रहे.
💌💌💌💌💌

एक हम है जो
इश्क़ की बारिश करते है.. ❤️

एक वो है कि
भीगने को तैयार ही नहीं.. ❤️
कभी-कभी घोल लेता हूं तेरी यादों को भी
चाय में मिठास की मुवाफ़िक़

कमबख़्त..., इस दिल को
मीठा बहुत पसंद है..!!❣️❣️
एक तुम ही तो थे जो ....
दिल में समा गए वरना कोशिश...
तो यहां हजारो ने....
की थी हमे चाहने की...
तकदीर के रंग कितने अजीब है....
अनजाने रिश्ते है फिर भी हम सब कितने करीब हैं....


🌹🌹
कोई तो करता होगा हमसे भी,

ख़ामोश मोहब्बत..??

किसी के हम भी तो अधूरा इश्क़ रहे होंगे..!! 🌹🌹🌹🌹
हम क्यूं अफसोस करें कि कोई हमें ना मिला

अफसोस तो वो करें जिन्हें हम ना मिले।।

🩷🩷
एक पुरुष सौभाग्यशाली है,
यदि वह किसी स्त्री का पहला प्रेम है!!
एक स्त्री सौभाग्यशाली है!!
यदि वह किसी पुरुष का आखिरी प्रेम है।!

❤️❤️
सबने कहा अच्छे से जाना 🤟🕴🏻
सिर्फ मां ने कहा बेटा घर जल्दी आना 😊🙏🏻🌹
औरत के लिबास में दुपट्टा न हो तो.......

_लिबास कितना ही खूबसूरत क्यों न हो अधूरा लगता है....❤‍🔥
सीख जाओ वक़्त पर,
किसी की चाहत की कदर करना
कहीं कोई थक ना जाए,
तुम्हें अहसास दिलाते — दिलाते !!!
मुद्दा ये नहीं जनाब कि आप कैसे हो....🥀

मसला ये है कि हमारे बग़ैर कैसे हो..._🥀
🍃🌹🍃 बड़ी शिद्दत से हम
हर रिश्ते को निभाते है
है ये बात और कि
लोग हमे हर मोड़ पर आजमाते है...❤️
निष्कपट हल्की धीमी सी मुस्कान
बनावटी झूठे ठहाकों से कहीं महंगी होती है ... ❣️

सुप्रभातम् 🙏🏾
दो पटरी की ओट में, घर का धरा स्वरूप
रखूँ ममता की छांव में ,पड़े न ग़म की धूप .... ❣️
ना हथियार से मिलते हैं
ना अधिकार से मिलते हैं
दिलों पर कब्जे बस
अपने व्यवहार से मिलते हैं..... ❣️
2024/06/30 18:42:16
Back to Top
HTML Embed Code: