Telegram Web Link
तुम ही तुम, दिखते हो हमें,
कुछ तो, हुआ ज़रूर है...!!

ये आईने की, भूल है या,
मेरी नजर का कसूर है...!!💕💕

❤️
हमारे अंदर कोई अच्छाई नहीं है ,
ग़ुरूर करे भी तो किस बात का जो जैसा समझे
हम उनके लिये वैसे ही सही ..!!😣
मेरे बाद किसी और के साथ गुजारी ज़िन्दगी उसने,

जो ये कहता था तुम्हारे बिन गुजारा मुमकिन नहीं..!

💞 साहिबा 💞
आँखों से गले लगा लीजिये
ज़माने की पाबंदियाँ भी न टूटेंगी।🥰
किरदार देख कर ही लोग दीवाने हो जाते हैं,
हम जबरदस्ती दिलों पर कब्जा नहीं करते....!!!!
जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम ! @सभी
🥰

सवालों की दहलीज पर, कुछ ख्याल आकर ठहरते हैं…

दिलकश है जीने का अंदाज हमारे, लोग हम से दिल लगा बैठते हैं…❤️

❤️❤️❤️

‼️❤️ ❤️‼️
#खुद को #खराब कहने में किसी की #हिम्मत नहीं है,

#तभी तो #लोग कहते हैं कि #जमाना खराब है!
हॅलो ....

बेपनाह मोहब्बत की थी
तभी तो लुटा दी जिंदगी तुझ पे,
शक्ल से प्यार होता तो
तुझसे भी हसीन चेहरे
बिकते हैं दुनियां भर के बाजार में…!

💘💖🌹🙏🏻
होगा तुम्हारा वक्त कीमती हमारे बगैर भी
मगर मेरे हर वक्त का एक हसीन लम्हा हो तुम
फुर्सत से आना हम मोहब्बत की दास्तान सुनायें,
बेपनाह चाहा उन्हें वेवफा दर्द देने बाज न आये।
बड़ी खूबसूरत हैं आंखे तुम्हारी ,,😊
मुझे अब उनमें रहने भी दो ...❣️
छिपी है ये होटों पर दिल की कहानी ,,😊
उसे आंखो से अब कहने भी दो ....❣️
तस्वीर का रंग चाहे जो भी हो
मुस्कान का रंग हमेशा ख़ूबसूरत होता है..
हमको वापस कर के तो देख हमारी सारी वफाऐं
हम भी तो देखे आखिर तेरे पास बचता क्या है...
बहुत लाजवाब है ज़िंदगी
जिसमें मेरे सिवा, मेरा कोई नहीं.....🙏😔
बड़ा ही अजीब सा रिश्ता है उनका और मेरा,,,

ना मैं मौजूद हूं उनके अपनों में ना वो शामिल है मेरे गैरों में...
पलट कर देखने की आदत नहीं हमारी..

अलविदा कहने वाले आज भी इंतजार में हैं... !
समझता तो है पर मानने को तैयार नहीं है..!!
दिल है जनाब दिमाग़ जैसा समझदार नही है.!!
कहती है ये दुनिया खुश नसीब हमें,,,

मगर इस नसीब की दास्तां किसे सुनाए..!!
साँसों में बेताबी हैंआँखों में हैरानी है..!!
दिल के इन पन्नों पर, सिर्फ तेरी कहानी हैं...!!!!
2024/06/24 13:26:59
Back to Top
HTML Embed Code: