Telegram Web Link
मैंने खोया है खुद को मुझे पता है
अब मुझमें वो बात नहीं रही...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
ज़िन्दगी छोटी नही होती
हम जीना ही देर से शरू करते है...

जब तक रास्ते समझ आते है
तब तक लोटने का वक़्त हो जाता है...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
ज़िंदगी के मसलें कभी ना हल हुए
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए
किरदार कि किसी को परवाह नहीं
ये दुनिया वाले इन्सान को बस दिखावे से तोलते है
बचपन में घर वाले बोलते थे
किसका झुठा खाया है जो इतना बोलता है
अब बस चुपचाप रहता हूं तो बोलते है
क्या हो गया है तुझे तु कुछ क्यों नहीं बोलता है..!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
सच कहा था किसी फकीर ने

की तुझे लोग अपना कहेंगे
पर अपना नहीं मानेंगे...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
काश‌ तुम मेरी याद में कुछ ऐसे उलझ जाओ
यहां मैं तुम्हारे बारे में सोचूं
वहां तुम समझ जाओ...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
तेरी हर बात से जो दिल लगा बैेठे हैं
यादों में जुगनुओं संग रात जगा बैठे है
दरिया किनारे हम वो समुन्दर में खडे हैं
मिलने की एक उमीद जगा बैठ हैं
एक चिंगारी लगी और महल ढेर हुआ
खाक ए तन्हाई में एक दूजे से दगा बैठे हैं
दिल जान ज़िगर सब कुर्बान कर दिया
सौदा ज़िंदगी का महंगा लगा बैठे हैं
जहाँ की अमीरी क़दमों में कुचल आये
तोहफा तुम्हारा लिए मुहमांगा बैठे हैं...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
मैं तेरी साड़ी का पिन होना चाहता हूँ....

टंकने से पहले
होंठों में दबना चाहता हूँ...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
तुम....
ज़रा सी कम भी....
खूबसूरत होती....

ख़ुदा क़सम.....
फिर भी ज़हर होती.....!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
होंठो पर लाल लिपस्टिक
और माथे पर छोटी सी लाल बिंदिया
कानों के झुमके तेरे करते है कई सवाल...

लाल साड़ी और गर्दन का तिल तुम्हरा
खुली जुल्फें और ये अदाए तुम्हारी
पल पल करती है ना जाने कितने बवाल...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
उम्र भर कस्त्र बनाये ख़्वाबों में मैन
मिहर से वक़्त ने कई तूफान दिए...

युरीष तग़य्युर का सहा नहीं मैने
फज़ा ने मुझको कई चेहरे दिए...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
आदतें इन्सान को तबाह कर देती है
चाहे वो नशें की हो या मोहब्बत की

(मुझे दोनों है)...!!

·—·—·—·—🖤😂—·—·—·—·
बिना वजह ही होती होंगी दुनियां में चीज़ें बहुत बार,

इंसान वजह जान पानें के क़ाबिल लगता तो नहीं है..!!
इस सफर में मेरे सच्चे साथी रहे ये लोग,

इन्हें मैं केवल रास्ता नहीं हमसफ़र कहूंगा..!!
इतनी ज़हीन गहराई तक तोड़ा गया उसको,

ख़ुदा कहां है, कैसे देखा गया उससे उसका बच्चा..!!
तुम कभी आना मैं मिलूंगा वहीं जहां अक्सर मिलता था,

गर जगह भी याद नहीं तो कोई बात नहीं, मत आना..!!
देर लगती है मगर
समझ आ जाता है....

कौन कैसा है
नजर आ जाता है....

दिखावा करते हैं कई लोग अपने पन का
वक्त आने पर मालुम चल जाता है...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
यूं तो चेहरे हसीन बहुत है इस दुनिया में
पर आंखें दिल को तेरी ही पसंद आती है...

इश्क़ हो या ना हो हमारे दरमियान
पर ये चाहत मुझे तेरी ओर खींच लाती है...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
चेहरे बहुत है इस दुनिया में
पर हम दोनों चलो थोड़ी देर साथ चलते हैं...

कुछ तुम कहो कुछ हम कहें
आओ थोड़ी बात करते हैं...!!

@choudhary_nikhil_jaat
काश कि चाहकर भी झूठ न बोल पाता इंसान,

क्या अलग होती ये दुनियां और कानून इसके..!!
घूंघट लगा कर चलो महोतरमा

बड़े ज़ालिम लोग हैं
रोज़ स्टोरी में लगाते हैं "तरसती हैं निगाहें"...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
2025/04/06 08:21:22
Back to Top
HTML Embed Code: