Telegram Web Link
सांस लेना ही फकत जिंदा रहने की निशानी नहीं है...

जिंदादिली का होना भी जरूरी बात है शायर...!!
मैं बुरा तो नहीं हूं, फिर मैं क्यों...

इस सवाल का जवाब काश कि मिल जाए...!!
तुम हो वजह की हम मुस्कुराते हैं आजकल...

तुम्हारे होेनें से वाकई बहुत फ़र्क पड़ता है...!!
तुममें ही बस जाएं अगर खुदा मान जाए...
बिछड़ते ही मर जाएं अगर खुदा मान जाए...❤️😍
हमनें बोलकर कुछ सवाल पूछा ही नहीं सांवली से...

वो मुस्कुराईं और सर हां में हिलाकर हमारी जान हो गईं...!!
मौत से मोहब्बत का सलीका सीख रहे हैं हम...

एक बार हो गई तो हो गई जिस्म से जान जुदा...!!
मौत आ जाती तो ये आरजू भी पूरी हो जाती...

मगर ये दुनियां सुकून से मरने भी नहीं देती है...!!
कहां लौट जाती होंगी लहरें बगावत की...

क्यों एक उम्र के बाद जवानी उफनती ही नहीं...!!
कुछ दोस्तियों में हद से गुज़र जानें के बाद...
पछताना पड़ा, बहुत- कुछ कर जानें के बाद...

मगर मिला हूं जब से एक उस खास शख़्स से...
सोचता हूं साथ छोडूंगा, पहले मर जानें के बाद...!!
दोस्तों ने वादा लिया है भूल जाएं हम उसको...

मसअला मगर ये है की जिंदा रहना भी तो जरूरी है...!!
मैं नहीं बदला बस हालत जरा बदल से गए...
मेरे दोस्तों कभी मेरा भी हालचाल करो...

मैं मानता हूं माफरूफ बहुत होगे लेकिन...
पुराना यार हूं यारी का कुछ खयाल करो...!!

जो न मिल सको अगर अलग जगह हो तो...
दोस्ती की खातिर ही सही पुराने कॉलेज में कुछ बवाल करो...!!
शराब की तो वैसे हज़ार बुराइयां पता होंगी सबको...

एक अच्छाई ये है जिंदा रखती है मुर्दा लोगों को...!!
मैनें टूटे हुए सपनों से भला सीखा तो कुछ...

मैनें सीखा की टूट जाना मसअले का हल नहीं...!!
सुकून का पहला नाम हो तुम ।

मेरे जीने की वजह हो तुम।।
और मेरे हक़ में तुम कुछ ही कह दो..
यूं चुप न रहो...

जवाब न दो न सही सवाल ही कर दो...
यूं चुप न रहो...

सियासत मैं नहीं चाहता सलामत कह दो...
यूं चुप न रहो...

न मुस्कुराना मगर न ये सूरत कर दो..
यूं चुप न रहो...

ख़ुद को वफादार सही हमें बेवफ़ा कह दो...
यूं चुप न रहो...

तुमसे जीते जी नहीं करेंगे शिकायत कोई...
कुछ भी कहदो... यूं... चुप न रहो...!!
मैं एक खत भेजता हूं हर रोज़ अपनें पते के नाम...

डाकिए तक को मैं मिलता नहीं बताओ क्या करूं...!!
बड़ी देर तक देखता रहता हूं मैं तस्वीर तुम्हारी...
मुझे डर लगता है की नज़र ना लग जाए तुमको...

वो और होंगे जो निहारते हैं चांद तारों को रात में...
मैं दुआ मांगता हूं देखने को तमाम उम्र तुमको...!!
बगावत की आदत होती है किसी किसी में...

अच्छा मिल भी जाए तो उन्हें अच्छा नहीं लगता...!!
ये एक अजीब हुनर होता है दोस्ती में यार...

भरोसा टूट जानें पर भी नफ़रत नहीं होती...!!
हम माफ़ी के हकदार हैं तुम माफ कर दो साहब...

तुम्हारा दिल दुखा देते हैं तुम्हारी बेहतरी के लिए...!!
2024/06/27 02:40:46
Back to Top
HTML Embed Code: