Telegram Web Link
आसान नहीं फ़र्क़ कर पाना अच्छे बुरे चेहरों में...

मैनें कई दफ़ा बदला है लोगों के बारे अपना ही फैसला...!!
उन्हें लगता है ज़िस्म की चमक से रौंद देंगे वक़्त को लेक़िन...

चंद रुपयों में हमनें बाज़ार में वैसा ही ज़िस्म बिकते देखा...
बचा ही कहाँ और कुछ इस इश्क़ के दौरान...

सबकुछ तो लुटा आए किसी गैर की ख़ातिर...!!
एक शरारत होती है और एक गुनाह...

एक की माफ़ी होती है दूसरे की सज़ा...!!
बड़ी ज़ालिम है तड़प इसकी रहमदिली की गुंजाईश नहीं कहीं...

मगर हम भी तो ख़ुद को आज़माने और साथ निभानें निकले थे...!!
मैनें झूठ कहा था कि नहीं है जो होना चाहिए...

सच कहता हूँ जितना होना चाहिए उससे ज़्यादा है...!!
कुछ तो गुंजाईश रहनें दो बेवफ़ाई की...

इतनीं मोहब्ब्त लेकर कहाँ जाना है...!!
इन दरारों में कितनीं ताक़त है...

ठंढ़ में आती हवाओं से पता चला...!!
बोलना ज़रूरी हो गया तो बोलना ही पड़ा...

सब नें ऐतराज़ जताया तो माफ़ी माँग ली...!!
हया सीख जाता है आदमीं औरत से...
वफ़ा सीख जाती है औरत मर्द से...

मसअला बिगड़ तब जाता है ज़्यादा...
जब अहम और ग़ुरूर छूट जाए हाथ से...!!
तुम थप्पड़ मार कर भी देख सकते थे लेकिन...

तुम्हारा मुस्कुरा देना अजीब काम कर गया...!!
बदल जाना ही सबसे बेहतर है...

बदला बर्बादी तक ले जाता है...!!
लिबास बुरे हैं ये भी कहना कहाँ ठीक है...

इंसान बुरा है कहना तो सरासर ग़लत होगा...!!
हर फ़ैसला अगर इतना ही आसान होता कि सही या ग़लत...

तब तो यही होता कि या तो ये होता या तो वो होता...!!
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, जानकी जी और लक्ष्मण जी की मूर्ती अयोध्या में प्रतिष्ठित होनें की हम सभी सनातन धर्मियोँ को हार्दिक शुभकामनाएं।

भगवान सबको सुखी रखें, धन धान्य से परिपूर्ण रखें और हमारे भारतवर्ष को उन्नति की ओर अग्रसित करें।

!! सियावर रामचंद्र की जय !!
!! पवनसुत हनुमान की जय !!
!! हर हर महादेव !!

🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
इतनीं सजावट इतनीं मोहब्ब्त...
दिखावा नहीं हाल-ए-दिल है जनाब...

जो भगवा दिख रहा है ये सत्य है...
जो ख़ुशी हैं सब में वही राम हैं...!!
जो जल रहे हैं उनसे मतलब क्या...

जो ख़ुश हैं उन्हें ख़ुशी मुबारक़...!!
चलो बग़ावत तक तो ठीक था... बेरुख़ी क्यों करना...

हम नहीं पसंद कोई बात नहीं... सीधे कहना ठीक है...!!
क्या खूब निकालते हैं ये लोग कमियाँ मुझमें...

शुक्रगुज़ार हूँ कि इतना सोचते हैं मेरे बारे में...!!
2024/09/28 10:23:07
Back to Top
HTML Embed Code: