Telegram Web Link
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है

#motivation
दिल मिले किसी को तो किसी को दिलदार मिले,
किसीको मिले गुल तो किसी को गुलजार मिले,
फूलमिले किसी को तो किसी को फूलों का हार मिले,
दुआहै मेरी रब से कि मुझे आप सबका प्यार मिले।
🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰
#wishes
बुझी शमां भी जल सकती है
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है
#motivation
आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की
#motivation
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझेमाँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिसमोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरेप्यार करने की वो अदा माँगी है।
💞💞💞💞💞💞
#love
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम
कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम
#motivation
इतने सरल कहाँ है दिलो के रिश्ते
न जाने कितने जन्म लिए
सती ने शिव को पाने के लिए
💞💞💞💞💞
#love
साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती,
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती,
अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त,
कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती।
#sad
तू घिसेगा तब ही चमकेगा,
अपनी चमक कम करता क्यूं है,
बाधाएं बहुत है दुनिया में,
उन बाधाओं में बधंता क्युं है।
#motivational
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,
क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।

#love
इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।
💗💗💗💗💗💗💗
#Love
जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।
@motivational
खुशी से अपना दिल आबाद करना,
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना,
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।
💞💞💞💞💞💞💞
#love
दुनिया में सबसे कीमती गहना इंसान का परिश्रम
होता है और जिंदगी में इंसान का सच्चा साथी उसका आत्मविश्वास होता है
#motivational
साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती,
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती,
अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त,
कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती।
#sad
दिल अमीर था और मुकद्दर गरीब था..
अच्छे थे हम मगर बुरा नसीब था..
लाख कोशिश कर के भी कुछ ना कर सके हम..
घर भी जलता रहा और समंदर भी करीब था।
खोकर हमें फिर तुम पा न सकोगे..
जहाँ हम होंगे वहाँ आ न सकोगे..
हरपल हमें महसूस तो करोगे
लेकिन हम होंगे वहाँ जहाँ से हमें
फिर बुला न सकोगे...😌😌
#sadlove
रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है!
रिश्ता वह होता है,जिसे दिल से निभाया जाता है!!
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता,
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है!!!
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
🥰😄🥰🥰🥰🥰🥰
Kese kahe kuchh bhi kaha ni jaata
Dard milta h pr saha ni jaata
Ho gya h Ishq aapse be-intehaan
K dekhe bin aapko raha ni jaata
🥰🥰🥰🥰😌🥰😌🥰😌🥰
#love
2024/06/26 01:37:33
Back to Top
HTML Embed Code: