Telegram Web Link
इंतजार वहा जब शिव ने किया
उस अंत को अनादि होने तक
तब तप को मिलन की राह बना
चल दी वो सती पार्वती होने तक
💞💞🙏💞🙏💞💞
#GauriShivlove
हर शाम सुहानी नहीं होती,हर चाहत के पीछे कहानी नहीं होती
कुछ तो असर है मोहब्बत का
नहीं तो महलों की रानी माँ पार्वती शमसान में रहने वाले
भोले नाथ की दीवानी नहीं 
🌹🌹💗💗💗💗💗🌹🌹
#GauriShivlove
यह इश्क क्या है चल उन्हें फिर से समझाए
जिसे लोगों ने बना दिया है दोखे का दूसरा नाम
चल उन्हें फिर से महादेव और पार्वती की याद दिलाए
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
#GauriShivlove
सीता बनने की चाह नहीं की अग्नी परीक्षा दे पाऊं
मिलना है तो कुछ ऐसे मिल
तू मेरा शिव मैं तेरी पार्वती हो जाऊ
😐😐😐😐😐😐
#GauriShivlove
कर पाओ इंतजार तो शिवजी सा कर लेना
इस जन्म में न सही तो अगले जन्म में मिल जाना
💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓
#GauriShivlove
सोचने से कहां मिलते हैं
तमन्नाओं के शहर
चलना भी जरूरी है
मंजिल पाने के लिए
#motivational
अगर अब भी खून ना खौला
तो खून नहीं वो पानी है
जो जवानी अपने देश और माँ बाप के काम ना आए
बेकार वो जवानी है
#motivational
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझेमाँगाहै तेरी वफ़ा माँगी है,
जिसमोहब्बतको देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरेप्यारकरने की वो अदा माँगी है।
🌹🌹💞💞😊😊
#love
जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था,
ढूँढ़नेनिकला था जिसको बस वही चेहरा न था,
हमवही,तुम भी वही,मौसम वही,मंज़र वही,
फासलेबढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी सोचा न था।
#tanhaai
आइने में अक्सर जो अक्स नज़र आता है,
खुदसेलड़ता हुआ एक शख़्स नज़र आता है,
वोकिसीबात पे खुद से खफा लगता है,
नाकाममोहब्बतका नक्श नजर आता है।
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
#sadlove
जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है,
तबमेरेहोंठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है,
खुदाआपकोजिंदगी में हर ख़ुशी दे दे,
क्योंकिहमारीख़ुशी आपके बाद आती है।
#sadlove
Tum Dur Ho Magar Dil Me Ye
Ehsas Hota Hai.
Koi Hai Jo Har Pal Dil Ke Pas
Hota Hai.
Yaad To Sabki Aati Hai Magar.
Tumhari Yaad Ka Ehsas Hi Kuch
Khas Hota Hai.

#love
हजारों ऐब हैं मुझमें नहीं कोई हुनर बेशक,
तूमेरीहर कमी को खूबी में तब्दील कर देना,
एकखारेसमंदर सी हस्ती है मेरी मौला,
तूअपनीरहमतों से इसे मीठी झील कर देना।
#wishes
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझेमाँगाहै तेरी वफ़ा माँगी है,
जिसमोहब्बतको देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरेप्यारकरने की वो अदा माँगी है।
#love
उसने कहा मोहब्बत पूरी नहीं होती
हर बार ए बात जरूरी नहीं होती
मोहब्बत तो ओ लोग भी करते है
जिन्हें उन्हें पाने की उम्मीद नहीं होती
🥰❤️🥰
#love
मेरे जिस्म जान में ‎भोलेनाथ नाम तुम्हारा है
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
#bhaktiBolenathki
2024/06/28 22:11:31
Back to Top
HTML Embed Code: