Telegram Web Link
मेरी फिक्र से उसे फिक्र होती हैं

इक मोहब्बत ऐसी भी होती है___!!
हिसाब भरी जिंदगी
को बेहिसाब जिया जाए

मोहब्बत का महीना है
थोड़ा सा तो इश्क किया जाए___!! 💞💞
*इश्क़ किया है तो उसका हिसाब क्यों करें!..*

*महसूस तुम ही करलो ना,बया क्यों करें..!*
मकतब-ए-इश्क़ का दस्तूर निराला देखा....
उस को छुट्टी न मिली जिस को सबक़ याद हुआ..!!
औरों का बताया हुआ रस्ता नहीं चुनते,

जो इश्क़ चुना करते हैं,वो दुनिया नहीं चुनते..!
आप मेरे थे, आप मेरे हो
किसी दूसरे को बता कर
क्या फ़ायदा....??

#Talented
Forwarded from ✍️शायरी का दरिया💐 (ज़ालिमा...!!)
नज़र बहुत तेज है ना तुम्हारी,

फिर क्यों नही दिखती मोहब्बत हमारी..!!
बंदिशों मैं रहोगे तो तड़पते रह जाओगे,
बेखौफ मोहब्बत का मजा ही अलग है..
दिल तक पहुँचने का रास्ता,

वफ़ा के समंदर से होकर गुजरता है।

हर लहर पे नाव बदलने वाले,

मंजिल तक नही पहुँचा करते।।
देखकर मुझको वो आह भी भरता है,
दूर भी जाता है वो राह भी तकता है,
मेरी शायरी को आंखों से चुमकर, वो
शिकवा भी करता है और वाह भी करता है..!
तुझमे और मुझमे फर्क है सिर्फ इतना,

तेरा कुछ कुछ हूँ मैँ, और मेरा सब कुछ है तू…..!!!
रोक कर बैठे हैं कई समंदर आँखों में,

दगाबाज़ हो सावन तो क्या,

हम खुद ही बरस लेंगे…!!!
उसकी मोहब्बत को इस कदर निभाते हैं हम ,
वो नहीं है तकदीर में फिर भी उसको चाहते हैं हम..!
कोई चुपके से आता है
मेरी Dp देखता है,
.
.
और चला जाता है...
.
.
ये रिश्ता क्या कहलाता है..???

😝😝😝😝
हफ्ते भर भटका हूँ
मोहब्बत के पुराने पते पर

पता कब बदल गया पता ही नहीं चला___!!
रो सकूँ ज़र्रा-जर्रा
जिसे सब कुछ कह सकूँ

वो मेरे बलों मे हाथ फेरे
मुझे मुझे सीने से लगाए

ऐसी एक हमसफर चाहिए
जिसे मे सब कुछ बयां कर सकूँ___!!
कोई हमारा भी था

खुदा जाने कब की बात थी___!!
वो हमसे कहती हैं मुस्कराते बहुत हों

अब क्या कहूँ उनसे हम
आप बेवजह हमारे ख्यालों में आती बहुत हों___!!
मेरी busy_सी जिंदगी में

_सुकून का पल हो तुम..!!
2025/02/25 02:16:52
Back to Top
HTML Embed Code: