Telegram Web Link
कुछ इस तरह वो मेरी बातों का जिक्र करता है,

सुना है कि वो आज भी मेरा फिक्र करता है !!
दिल की खामोशी से सांसों के ठहर जाने तक ..
मुझे याद रहेगा वह अजनबी मेरे मर जाने तक..
मैंने उससे कहा था अपना ख़्याल रखना।

उसे तबसे मेरी ख़ैरियत पूछने की भी फुर्सत नहीं।
मेरे किस्से सर_ए_बाजार उछाले उसने..!!

जिसका हर एक ऐब ज़माने से छुपाया मैंने...
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
•☆.•*´¨*•••☆.•*´¨*••

Join now @Dear_Love_zindagi

•☆.•*´¨*•••☆.•*´¨*••

#down world
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
Aaj maa ka din aap sab ko Mubarak ho Jay Mata Di...🙏🙏
Forwarded from ✍️शायरी का दरिया💐 (!!..ज़ालिमा..!!)
मजबूरियों ने बेशक तुझसे जुदा कर दिया,

मगर मोहब्बत तुझसे आज भी है मुझे ..!!
वो अपने माता पिता का एकलौता बेटा था

इसलिए मैंने उसे जाने दिया...🙂
तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी
तैयार नहीं होगा


मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से
प्यार नहीं होगा...🥰
लहजे का रस हँसी की धनक छोड़ कर गया...

वो जाते जाते दिल में कसक छोड़ कर गया..
सांस के साथ ही जंज़ीर-ए-वफ़ा टूटती है..
तू नहीं जानता गैरो की बांहो में सिमटने वाले..
कई बार कसूर किसी का भी नही होता

एक गलतफहमी खूबसूरत रिश्ते को भी तबाह कर जाती है 💔
आज़ाद कर दिया हमनें भी उस परिंदे को,
जो हमारे दिल में रहने को अपनी तौहीन समझता था...
फासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा ना था,
सामने बैठा था मेरे और वो मेरा ना था..!
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है
कर ले तू सितम तेरी हसरत जहाँ तक है !!

वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी हमें तो
ये देखना है कि तू बेवफ़ा कहाँ तक है!!
सुना है किसी और को जान से प्यारा कर लिया उसने

हमारे बाद भी आख़िर गुज़ारा कर लिया उसने💕
इश्क़ की नीलामी थी वफ़ा के बाजार में,
जो बेवफ़ा था मोहब्बत खरीद ले गया।
तीसरे ने आकर..दूसरे के साथ मिलकर,
पहले की जिन्दगी खराब कर दी!!
Maa vala ishq.....😘😍


@Mom_Dad_Lovers...made🥰 by krishna
2025/02/24 01:34:52
Back to Top
HTML Embed Code: