धीरे धीरे,कमियां निकालो मुझमें,
यूं अचानक से छोड़ दोगे,
तो नफ़रत हो जायेगी मुझे..!!
यूं अचानक से छोड़ दोगे,
तो नफ़रत हो जायेगी मुझे..!!
कुछ दगाबाज़ी हम भी तेरे ऐतबार से करेंगे।
तुझसे नफ़रत भी जालिम ज़रा प्यार से करेंगे..
तुझसे नफ़रत भी जालिम ज़रा प्यार से करेंगे..
Forwarded from ✍️शायरी का दरिया💐 (!!..ज़ालिमा..!!)
मंज़िल का मुकम्मल ना होना तो जायज़ था,
हम भी तो राह के अजनबियों से इश्क कर बैठे थे...!!
हम भी तो राह के अजनबियों से इश्क कर बैठे थे...!!
वह बहुत नाखुश थे जानकर हाल मेरा,
उसे पूरी उम्मीद थी कि उससे बिछड़ कर टूट जाएंगे हम...!!
उसे पूरी उम्मीद थी कि उससे बिछड़ कर टूट जाएंगे हम...!!
कोई जाकर बतला दे उसकी बीवी को,
वो जिसके घर मे रहती है,..
मैं उसके दिल मे रहती हूं.!
💗💗
वो जिसके घर मे रहती है,..
मैं उसके दिल मे रहती हूं.!
💗💗
वो खुश है इतना....
अब जी नहीं करता...कि..
उससे पूछूं...
हमारी याद आती है की नहीं...??
अब जी नहीं करता...कि..
उससे पूछूं...
हमारी याद आती है की नहीं...??
अक्स कितने गुजर गए मुझमें..
फिर न जाने किधर गए मुझमें....,,
मैंने चाहा था ज़ख्म भर जाऐं..
ज़ख्म ही ज़ख्म भर गए मुझमें... !!
💘
फिर न जाने किधर गए मुझमें....,,
मैंने चाहा था ज़ख्म भर जाऐं..
ज़ख्म ही ज़ख्म भर गए मुझमें... !!
💘
दास्ताँ तो मैंने अपनी शुरू की थी...!😊
लेकिन हर पन्ने पे जिक्र तेरा हो रहा है...!!
लेकिन हर पन्ने पे जिक्र तेरा हो रहा है...!!
क्यूँ यें अचानक से हलचल हुई हैं,
दिल तोड़ने वाले तू सलामत तो हैं न ..
दिल तोड़ने वाले तू सलामत तो हैं न ..