Telegram Web Link
bootg.com
»
United States
»
लफ्ज़ दिल के❤
» Telegram Web
लफ्ज़ दिल के
❤
कौन देगा गवाही हमारे हक में
हम जितने सच्चे हैं उतने ही तन्हा भी___!!
❤️
लफ्ज़ दिल के
❤
रूठती वो है
टूटता मैं हूँ___!!
लफ्ज़ दिल के
❤
उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे
यूँ लगता है
जैसे कोई भूल रहा है मुझे
आहिस्ता-आहिस्ता___!!
लफ्ज़ दिल के
❤
जितने एहसास है मेरे अन्दर तुम्हारे लिए
उतने तो शब्द भी नहीं होते किताबों में
❤️
1
लफ्ज़ दिल के
❤
लफ्ज़ सादे है पर कितने प्यारे हैं
तुम हमारे हों हम तुम्हारे है
❤️
1
लफ्ज़ दिल के
❤
हम चले जाएंगे जख्मों की तिजारत करके
मुद्दतों तेरे शहर में हमारा चर्चा रहेगा
लफ्ज़ दिल के
❤
वापसी का सफर है नामुमकिन
मैंने सब कश्तियां जला दी है
लफ्ज़ दिल के
❤
उफ्फ्फ दूरी
वो भी दो गज की
कैसे कहूँ इश्क की बातें
सारा जहां सुन लेगा
लफ्ज़ दिल के
❤
जो Exam Hall में मुस्करा कर
मुझसे पर्चियां लेती थी
उसको अगले दिन स्कूल के बाहर
पर्ची दी तो कुटवा दिया___!!
😏
🙈
लफ्ज़ दिल के
❤
सबा महकती है हर गुल पे नूर उतरा है
कोई ख्याल तेरा रहगुज़र से गुजरा है
❤️
2
लफ्ज़ दिल के
❤
मुश्किल कुछ भी नहीं
बस जिद्द की बात है
एक नादान सा दिल है और ढेरों ज़ज्बात है
❤️
लफ्ज़ दिल के
❤
हम दोनों ऐसे रहे एक दूसरे के
जैसे तुम चाहत
और मैं जिंदगी तुम्हारी
❤️
लफ्ज़ दिल के
❤
तुम सीधी साधी लड़की हो
मैं चंचल सा बालक प्रिय
तुम अपने पापा की परी
मैं मोहल्ले का नालायक प्रिय
🙈
😝
❤️
7
लफ्ज़ दिल के
❤
उन्हें रोका तो बोले जाने दो मुझे
जाने दिया तो बोले यही चाहते थे तुम___!!
लफ्ज़ दिल के
❤
राब्ता आखिरी साँस तक यूँ रहे
के जब भी बिछड़े
तो आँखों में पानी रहे___!!
❤️
लफ्ज़ दिल के
❤
मैं बस प्यार करूंगा
तुम बस
हम्म_हाँ_ओह_अच्छा_वाह
करना___!!
❤️
लफ्ज़ दिल के
❤
हम-सफर चाहिए हुजूम नहीं
इक मुसाफिर भी काफिला है मुझे___!!
RIP - Dilip kumar
🥺
😔
❤️
3
लफ्ज़ दिल के
❤
कुछ लोग हमको पाकर भी,,,
हमसे बेहतर की तलाश में हैं!!
❤️
5
लफ्ज़ दिल के
❤
दोनों जानते हैं के हम नहीं एक दूसरे के नसीब में
फिर भी मोहब्बत दिन ब दिन बे पनाह होती जा रही है
❤️
लफ्ज़ दिल के
❤
मेरा हर पल सुन्दर है
जब से आप
इस दिल के अंदर है
❤️
7
2025/02/23 14:20:52
Back to Top
HTML Embed Code:
TW
HK
DE
US
CA
RU
NO
CN
UA
SG
YE
IN
SA
FR
IQ
UK
EG