Telegram Web Link
कौन देगा गवाही हमारे हक में

हम जितने सच्चे हैं उतने ही तन्हा भी___!!
रूठती वो है

टूटता मैं हूँ___!!
उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे

यूँ लगता है
जैसे कोई भूल रहा है मुझे
आहिस्ता-आहिस्ता___!!
जितने एहसास है मेरे अन्दर तुम्हारे लिए

उतने तो शब्द भी नहीं होते किताबों में
लफ्ज़ सादे है पर कितने प्यारे हैं

तुम हमारे हों हम तुम्हारे है
हम चले जाएंगे जख्मों की तिजारत करके

मुद्दतों तेरे शहर में हमारा चर्चा रहेगा
वापसी का सफर है नामुमकिन

मैंने सब कश्तियां जला दी है
उफ्फ्फ दूरी
वो भी दो गज की

कैसे कहूँ इश्क की बातें
सारा जहां सुन लेगा
जो Exam Hall में मुस्करा कर
मुझसे पर्चियां लेती थी

उसको अगले दिन स्कूल के बाहर
पर्ची दी तो कुटवा दिया___!!


😏🙈
सबा महकती है हर गुल पे नूर उतरा है

कोई ख्याल तेरा रहगुज़र से गुजरा है
मुश्किल कुछ भी नहीं
बस जिद्द की बात है

एक नादान सा दिल है और ढेरों ज़ज्बात है
हम दोनों ऐसे रहे एक दूसरे के

जैसे तुम चाहत
और मैं जिंदगी तुम्हारी
तुम सीधी साधी लड़की हो
मैं चंचल सा बालक प्रिय

तुम अपने पापा की परी
मैं मोहल्ले का नालायक प्रिय 🙈😝
उन्हें रोका तो बोले जाने दो मुझे

जाने दिया तो बोले यही चाहते थे तुम___!!
राब्ता आखिरी साँस तक यूँ रहे

के जब भी बिछड़े
तो आँखों में पानी रहे___!!
मैं बस प्यार करूंगा

तुम बस

हम्म_हाँ_ओह_अच्छा_वाह
करना___!!
हम-सफर चाहिए हुजूम नहीं

इक मुसाफिर भी काफिला है मुझे___!!


RIP - Dilip kumar 🥺😔
कुछ लोग हमको पाकर भी,,,

हमसे बेहतर की तलाश में हैं!!
दोनों जानते हैं के हम नहीं एक दूसरे के नसीब में

फिर भी मोहब्बत दिन ब दिन बे पनाह होती जा रही है
मेरा हर पल सुन्दर है
जब से आप
इस दिल के अंदर है
2025/02/23 14:20:52
Back to Top
HTML Embed Code: