Telegram Web Link
7.b. अजय माथुर
अजय माथुर ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के महानिदेशक का पदभार संभाला. जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री की परिषद के सदस्य माथुर, टेरी और बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाले ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के महानिदेशक रह चुके हैं. उनकी नियुक्ति चार साल के लिये की गयी है जिसे अगले कार्यकाल के लिये बढ़ाया जा सकता है.

8.c. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि राज्य ‘कालानमक चावल महोत्सव’ का आयोजन करेगा. काला नमक चावल महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें स्थानीय कलाकारों एवं छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिलेगा. काला नमक चावल बुद्ध के महाप्रसाद के रूप में प्रतिष्ठित है.
डेली का डोज 16 मार्च 2021👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️संसद ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (अमेंडमेंट) बिल-2020 को पारित किया
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने सदन में विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि इसे व्यापक विचार-विमर्श कर तैयार किया गया है. 


राज्यसभा ने 16 मार्च 2021 को गर्भ के चिकित्सकीय समापन संशोधन विधेयक 2020 को पारित कर दिया है. लोकसभा ने पहले ही 17 मार्च, 2020 को बिल पास कर दिया था. इस विधेयक के तहत गर्भपात की अधिकतम मंजूर समय सीमा मौजूदा 20 हफ्ते से बढ़ाकर 24 हफ्ते की गई है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने सदन में विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि इसे व्यापक विचार-विमर्श कर तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि यह विधेयक लंबे समय से वेटिंग लिस्ट में था और लोकसभा में यह पिछले साल पारित हो चुका है. यह विधेयक वहां सर्वसम्मति से पारित हुआ था.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने क्या कहा?👇🇮🇳

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि इस विधेयक को तैयार करने से पहले दुनिया भर के कानूनों का भी अध्ययन किया गया था. सदन ने विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया. इससे पहले सदन ने विधेयक को प्रवर समिति में भेजने सहित अन्य विपक्षी संशोधनों को नामंजूर कर दिया, वहीं सरकार की तरफ से लाए गए संशोधनों को स्वीकार कर लिया.

20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 सप्ताह👇🇮🇳

संसद में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी विधेयक-2020 पारित हो गया है. इसमें गर्भपात की सीमा बढ़ाकर 24 हफ्ते करने का प्रवाधान है. इससे पहले महिलाएं अधिकतम 20 हफ्ते तक ही गर्भपात करा सकती थीं. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि इस विधेयक को हर संभव संबंधित पक्ष से चर्चा के बाद तैयार किया गया तथा इसमें ऐसा भी प्रावधान किया गया है कि प्रस्तावित कानून का दुरुपयोग नहीं हो.

किसको मिलेगा फायदा👇🇮🇳

यह प्रावधान विशेष वर्ग की महिलाओं के लिए किया गया है. इस प्रावधान में दुष्कर्म पीड़िता, सगे-संबंधियों की बुरी नजर की शिकार पीड़िताएं, दिव्यांग और नाबालिग शामिल हैं. चिकित्सकीय, मानवीय और सामाजिक आधार पर इस प्रावधान को लागू किया जा सकता है.

इस विधेयक का उद्देश्य👇🇮🇳

इस विधेयक का मुख्य उद्देश्य स्त्रियों की सुरक्षित गर्भपात सेवाओं तक पहुंच में वृद्धि करने तथा असुरक्षित गर्भपात के कारण मातृ मृत्यु दर और अस्वस्थता दर एवं उसकी जटिलताओं में कमी लाना है. सरकार के मुताबिक इस विधेयक के तहत गर्भपात की सीमा को बढ़ाकर 24 सप्ताह करने से दुष्कर्म पीड़िता और निशक्त लड़कियों को सहायता मिलेगी.

क्यों पड़ी इस बिल की जरुरत?👇🇮🇳

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने विधेयक को रखा और इसे प्रगतिशील बताते हुए कहा कि महिलाओं के सुरक्षित गर्भपात के लिहाज से यह समय की जरूरत है. 20 सप्ताह में गर्भपात करवाना सुरक्षित नहीं था. इससे कई महिलाओं की मौत हो जाती थी. लेकिन 24 सप्ताह में गर्भपात करवाना ज्यादा सुरक्षित होगा. इससे गर्भपात के दौरान होने वाली मौत होने की संभावनाएं घटेंगी.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️डेली का डोज 17 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.संसदीय समिति ने सरकार से पॉक्सो एक्ट के तहत किशोर की उम्र 18 से घटाकर निम्न में से कितने वर्ष करने की सिफारिश की है?

a. 17 वर्ष
b. 16 वर्ष✔️
c. 15 वर्ष
d. 14 वर्ष

2.निम्न में से किसने पटियाला में चल रहे 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीत लिया है?

a. दुती चंद 
b. हिमा दास 
c. धनलक्ष्मी✔️
d. पीटी ऊषा

3.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किस प्रमुख सलाहकार ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

a. राहुल सचदेवा
b. अनिल त्यागी
c. प्रमोद सिन्हा
d. पीके सिन्हा✔️

4.विश्व वायु गुणवत्ता 2020 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सबसे प्रदूषित राजधानी निम्न में से कौन बन गयी है?

a. दिल्ली✔️
b. बीजिंग
c. काठमांडू
d. मॉस्को

5.हाल ही में वनवासी समागम का आयोजन किस राज्य में किया गया?

a. बिहार
b. पंजाब
c. उत्तर प्रदेश✔️
d. झारखंड

6.हाल ही में गृह मंत्रालय ने नगालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और किस राज्य को म्याँमार से भारत में अवैध अंतर्वाह की जाँच करने का निर्देश दिया है?

a. बिहार
b. झारखंड
c. उत्तर प्रदेश
d. अरुणाचल प्रदेश✔️
 
7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के ठंडे रेगिस्तानी इलाकों में सीबकथॉर्न के पौधों को लगाने का फैसला किया है?

a. हिमाचल प्रदेश✔️
b. मध्य प्रदेश
c. गुजरात
d. राजस्थान

8.रूस और निम्न में से किस देश ने चंद्र अनुसंधान स्टेशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये?

a. नेपाल
b. भारत
c. चीन✔️
d. जापान

उत्तर-

1.b. 16 वर्ष
संसदीय समिति ने सरकार से पॉक्सो एक्ट के तहत किशोर की उम्र 18 से घटाकर 16 साल करने की सिफारिश की है. कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली गृह मामलों की स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट को राज्यसभा में सौंपी. इसमें कहा गया है कि पॉक्सो एक्ट में बड़ी संख्या ऐसे मामले थे, जहां अपराधियों की उम्र कम थी. लिहाजा यह बेहद आवश्यक है कि इन प्रावधानों पर फिर से विचार किया जाए क्योंकि ऐसे अपराधों में ज्यादा नाबालिग बच्चे पकड़े जा रहे हैं.

2.c. धनलक्ष्मी
पटियाला में चल रहे 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में धनलक्ष्मी ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. धनलक्ष्मी ने फाइनल दौड़ को 11:39 सेकंड के समय में पूरा किया और पहले स्थान पर रहीं वहीं दुती चंद 11:58 सेकंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. जबकि युवा धाविका हिमा दास गलत शुरुआत की वजह से दौड़ से बाहर हो गईं.

3.d. पीके सिन्हा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सलाहकार पीके सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है. पिछले साल सितंबर के महीने में पीके सिन्हा को पीएम मोदी का प्रमुख सलाहकार बनाया गया था. इससे पहले पीके सिन्हा चार साल तक कैबिनेट सचिव के पद पर रहे थे. वे उत्तर प्रदेश कैडर के 1977-बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं.

4.a. दिल्ली
विश्व वायु गुणवत्ता 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में सबसे प्रदूषित राजधानी दिल्ली बन गयी है. दुनिया के 30 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से 22 भारत में हैं. हालाँकि रिपोर्ट बताती है कि 2019 से 2020 तक दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में लगभग 15 प्रतिशत का सुधार हुआ है. इसमें कहा गया है कि सुधार के बावजूद दिल्ली दुनिया के 10वें सबसे प्रदूषित शहर और शीर्ष प्रदूषित राजधानी के रूप में स्थान पर है. भारत के वायु प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों में परिवहन, खाना पकाने के लिए बायोमास जलाना, बिजली उत्पादन, उद्योग, निर्माण, अपशिष्ट जलाना और एपिसोडिक कृषि जलाना शामिल हैं.

5.c. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में वनवासी समागम का आयोजन किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्य अतिथि के रूप में इस समागम में भाग लिया. राष्ट्रपति ने सेवा कुंज आश्रम के नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया. सोनभद्र उत्तर प्रदेश, भारत का दूसरा सबसे बड़ा जिला है.

6.d. अरुणाचल प्रदेश
हाल ही में गृह मंत्रालय ने नगालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और अरुणाचल प्रदेश को म्याँमार से भारत में अवैध अंतर्वाह की जाँच करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में सीमा सुरक्षा बल यानी असम राइफल्स को भी निर्देश दिये गए हैं. म्याँमार से पलायन कर आने वाले बहुत सारे रोहिंग्या (Rohingya) पहले से ही भारत में रह रहे हैं. भारत देश में प्रवेश करने वाले सभी शरणार्थियों को अवैध प्रवासी मानता है.
7.a. हिमाचल प्रदेश
हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के ठंडे रेगिस्तानी इलाकों में सीबकथॉर्न (Seabuckthorn) के पौधों को लगाने का फैसला किया है. यह एक झाड़ी होती है जो नारंगी-पीले रंग की खाने योग्य बेरों का उत्पादन करती है. भारत में यह पौधा हिमालय क्षेत्र में ट्री लाइन से ऊपर पाया जाता है.
सीबकथॉर्न का पौधा मिट्टी को बाँधे रखने में मदद करता है जो मिट्टी के क्षरण को रोकता है.

8.c. चीन
रूस और चीन ने चंद्र अनुसंधान स्टेशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये. अंतर्राष्ट्रीय चंद्र विज्ञान स्टेशन अनुसंधान और प्रयोगात्मक सुविधाओं का एक परिसर होगा जो चंद्रमा की सतह पर या फिर, इसकी कक्षा में बनाया जाएगा. इस परिसर को बहुउद्देशीय और बहु-विषयक अनुसंधान कार्य करने के लिए निर्मित किया जाएगा. चीन और रूस इस परियोजना पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को भी बढ़ावा देंगे.
डेली का डोज 17 मार्च 2021👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️डॉ. हर्षवर्धन को ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ का चेयरमैन बनाया गया
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में हर्षवर्धन जुलाई 2021 को अपना पद संभालेंगे और उनका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को साल 2025 तक भारत से ट्यूबरकुलोसिस यानी क्षय रोग को समाप्त किये जाने के अभियान में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 मार्च 2021 को एक बयान में कहा कि इस प्रतिष्ठित संस्था का हर्षवर्धन को अध्यक्ष बनाया जाना दुनिया से टीबी को खत्म करने के लिए भारतीय राजनीतिक इच्छाशक्ति की गौरवशाली मान्यता का प्रतीक है.

कार्यकाल तीन वर्षों का होगा👇🇮🇳

स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में हर्षवर्धन जुलाई 2021 को अपना पद संभालेंगे और उनका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा.

स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड: एक नजर में👇🇮🇳

‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ एक अंतरराष्ट्रीय मंच है जो विश्वभर के विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर टीबी के विरुद्ध संघर्ष का अभियान चलती है. मंत्रालय ने बताया कि ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप’ का गठन साल 2000 में किया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य जन स्वास्थ्य की समस्या बन चुके ट्यूबरकुलोसिस को जड़ से खत्म करना था.

टीबी को खत्म करने की समय सीमा👇🇮🇳

दुनिया में टीबी को खत्म करने की समय सीमा साल 2030 तय की गई है जबकि भारत ने इससे पांच वर्ष पहले 2025 तक देश से टीबी को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. सरकार की टीबी को खत्म करने की राष्ट्रीय रणनीतिक योजना 2017-2025 एक महत्वाकांक्षी एजेंडा है, जो विश्व विश्व स्वास्थ्य संगठन की विश्व से टीबी खत्म करने की रणनीति से ज्यादा प्रभावी है.

बयान में क्या कहा गया?👇🇮🇳

बयान में कहा गया है कि इसके तहत भारत में राष्ट्रीय रणनीतिक योजना के तहत उन्नत चिकित्सा पद्धतियों और प्रयासों को चलाया जा रहा है और जिसने विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य देशों का ध्यान आकर्षित किया कि किस तरह भारत की कार्यशैली से वह लाभान्वित हो सकते हैं और सीख सकते हैं.

कोविड-19 महामारी के संदर्भ में भारत👇🇮🇳

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 महामारी के संदर्भ में भी भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है, जहां स्वस्थ होने की दर 97 प्रतिशत है और मृत्यु दर दो प्रतिशत से भी कम है. इस महामारी के चलते भारत में संचारी रोगों के प्रति फिर से ध्यान देने की आवश्यकता महसूस की गई और जन स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देते हुए अब बड़ा निवेश इस क्षेत्र में किया जा रहा है.

पृष्ठभूमि👇🇮🇳

स्वास्थ्य मंत्री ने सितंबर 2019 में राष्ट्रीय टीबी प्रसार सर्वेक्षण के साथ-साथ ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ नाम से एक नया और बेहद प्रभावी अभियान शुरू किया था. उसके बाद से अब तक इस अभियान से अनेक पक्षों के साथ-साथ सामुदायिक साझेदारी बढ़ी है जिससे देशव्यापी अभियान को बल मिला है.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️शोधकर्ताओं ने ऐसा आणविक सेंसर किया विकसित जो कर सकता है नई कैंसर दवाओं की पहचान
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

शोधकर्ताओं ने हाल ही में एक आणविक सेंसर विकसित किया है जो यह पता लगाकर कैंसर की दवाओं की पहचान करने में सक्षम है कि ऐसे रसायन जीवित कोशिकाओं के अंदर सूक्ष्मनलिकाएं कैसे संशोधित करते हैं.


शोधकर्ताओं/ रिसर्चर्स ने हाल ही में एक आणविक सेंसर (मॉलिक्यूलर सेंसर) विकसित किया है जो यह पता लगाकर कैंसर की दवाओं की पहचान करने में सक्षम है कि ऐसे रसायन जीवित कोशिकाओं के अंदर सूक्ष्मनलिकाएं (माइक्रोट्यूबुलेस) कैसे संशोधित करते हैं.

ये सूक्ष्मनलिकाएं साइटोस्केलेटन का हिस्सा होती हैं, जो कोशिका के कोशिका द्रव्य के भीतर एक संरचनात्मक नेटवर्क है. वे कई रसायनों की प्रतिक्रिया में बदल जाते हैं.

अनुसंधान: मुख्य विशेषताएं👇🇮🇳

• यह शोध फ्रांस के ऑर्से में क्यूरी इंस्टीट्यूट के सहयोग से इनस्टेम, बैंगलोर से भारतीय शोधकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया था.
• इसे इंडो-फ्रेंच सेंटर फॉर द प्रमोशन ऑफ़ एडवांस्ड रिसर्च द्वारा वित्त पोषित किया गया, जो एक द्विपक्षीय संगठन है और जिसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST), भारत सरकार और फ्रांस सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है.
• शोधकर्ताओं ने जीवित कोशिकाओं में माइक्रोट्यूब्यूल संशोधनों की गतिशीलता का अध्ययन करने और नई कैंसर चिकित्सीय दवाओं की पहचान के लिए इसका उपयोग करने के लिए पहले ट्यूबुलिन नैनो/ सेंसर को विकसित करके ट्यूबुलिन संशोधनों को समझने में कमी को दूर करने का निर्णय लिया.
• शोधकर्ताओं ने सिंथेटिक प्रोटीन को डिज़ाइन किया है जिसे नैनोबॉडी के तौर पर भी जाना जाता है और जो विशेष रूप से संशोधित सूक्ष्मनलिकाओं से बंध सकते हैं.
• हालांकि नैनोबॉडी एंटीबॉडी के समान हैं जो रोगजनकों के खिलाफ मानव शरीर में मुख्य रक्षा तंत्र बनाते हैं, ये आकार में बहुत छोटे होते हैं और प्रोटीन इंजीनियरिंग के लिए आसानी से उपलब्ध हैं.
• तब नैनोबॉडी को पता लगाने वाले उपकरण या सेंसर के रूप में कार्य करने के लिए एक फ्लोरोसेंट अणु के साथ बांधा गया था.
• शोधकर्ताओं ने तब एक अद्वितीय सूक्ष्मनलिका संशोधन के खिलाफ एक जीवित सेल संवेदक/ सेंसर  को विकसित किया और सत्यापित किया, जिसे सूक्ष्मनलिकाएं का टाईरोसीनेटेड रूप कहा जाता है, जो पहले से ही कोशिका विभाजन और इंट्रासेल्युलर संगठन के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है.
• यह शोध सेल बायोलॉजी के जर्नल में प्रकाशित किया गया था.

टायरोसिनेशन सेंसर क्या है?👇🇮🇳

• टायरोसिनेशन सेंसर पहला ट्यूबुलिन नैनोबॉडी है जिसका उपयोग जीवित कोशिकाओं में सूक्ष्मनलिका संशोधनों की गतिशीलता का अध्ययन करने के लिए किया जा सकता है.
• इस सेंसर का उपयोग सूक्ष्म अणु को लक्षित करने वाले छोटे-अणु यौगिकों के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए अनुसंधान में किया गया था. इन रसायनों को अक्सर कैंसर रोधी दवाओं के तौर पर उपयोग किया जाता है.
• इससे यह समझ पैदा हुई कि टायरोसिनेशन सेंसर सूक्ष्मनलिका संबंधी कार्यों के अध्ययन की सुविधा प्रदान करेगा और चिकित्सीय महत्त्व की नई दवाओं की पहचान करने में सहायता करेगा.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️डेली का डोज 18 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति जॉन मैगुफुली का 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?

a. तंजानिया✔️
b. केन्या
c. इथियोपिया
d. सोमालिया

2.हाल ही में किसे ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ का चेयरमैन बनाया गया?

a. प्रकाश जावड़ेकर
b. डॉ. हर्षवर्धन✔️
c. रविशंकर प्रसाद
d. सत्येंद्र कुमार जैन

3.निम्न में से किस देश ने दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म बनाने की घोषणा की है?

a. रूस
b. चीन
c. भारत
d. सिंगापुर✔️

4.हाल ही में किस राज्य के नर्मदा ज़िले के केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ’ (वर्ष 2018 में उद्घाटन से अब तक) को देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या 50 लाख से अधिक हो चुकी है?

a. गुजरात✔️
b. पंजाब
c. कर्नाटक
d. झारखंड

5.हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री ने सूचित किया है कि जम्मू-कश्मीर में किस नदी पर विश्व का सबसे ऊँचा रेल पुल अपने निर्माण के अंतिम चरण में है?

a. किशनगंगा नदी
b. चिनाब नदी✔️
c. तवी नदी
d. डोडा नदी

6.पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या ने अपने किस पड़ोसी देश के साथ समुद्री सीमा विवाद पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) की कार्यवाही में भाग लेने से इनकार कर दिया है?

a. सोमालिया✔️
b. तंजानिया
c. केन्या
d. इथियोपिया

7.भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में किस बैंक पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?

a. पंजाब नेशनल बैंक
b. देना बैंक
c. एसबीआई✔️
d. बैंक ऑफ बड़ौदा

8.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 मार्च 2021 को भारत और किस देश के बीच खेल और युवा मामलों में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर अपनी स्वीकृति दे दी है?

a. नेपाल
b. मालदीव✔️
c. चीन
d. रूस

उत्तर-👇🇮🇳

1.a. तंजानिया
तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मैगुफुली का हाल ही में निधन हो गया है. वे 61 साल के थे. जॉन मगुफुली 2015 में राष्ट्रपति के रूप में पहली बार नियुक्त हुए थे. उन्हें इसके बाद साल 2020 में दोबारा प्रेसिडेंट चुना गया. मैगुफुली को साल 1995 में संसद का सदस्य चुना गया था. जॉन मैगुफुली साल 2010 में तंजानिया के मंत्री और दूसरी बार परिवहन मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद लोकप्रियता प्राप्त की थी.

2.b. डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ का चेयरमैन बनाया गया है. स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में हर्षवर्धन जुलाई 2021 को अपना पद संभालेंगे और उनका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा. ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ एक अंतरराष्ट्रीय मंच है जो विश्वभर के विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर टीबी के विरुद्ध संघर्ष का अभियान चलती है.

3.d. सिंगापुर
सिंगापुर ने दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म बनाने की घोषणा की है. सिंगापुर एशिया में सबसे बड़ी प्रति व्यक्ति कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जकों में से एक है. यह अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए दुनिया के सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म का निर्माण कर रहा है. सिंगापुर सरकार 2025 तक सौर ऊर्जा के उपयोग को चार गुना बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

4.a. गुजरात
हाल ही में गुजरात के नर्मदा ज़िले के केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ’ (वर्ष 2018 में उद्घाटन से अब तक) को देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या 50 लाख से अधिक हो चुकी है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में किया गया है. स्वतंत्र भारत में 560 रियासतों को एकजुट करने का श्रेय सरदार पटेल को दिया जाता है, इसलिये इस प्रतिमा का नाम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ’रखा गया है.

5.b. चिनाब नदी
हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री ने सूचित किया है कि जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर विश्व का सबसे ऊँचा रेल पुल अपने निर्माण के अंतिम चरण में है. जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में बनया जा रहा यह रेलवे पुल नदी तल से 359 मीटर ऊँचा होगा और पेरिस के सुप्रसिद्ध आइफिल टावर से भी 30 मीटर ऊँचा होगा. 

6.a. सोमालिया
पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या ने अपने पड़ोसी देश सोमालिया के साथ समुद्री सीमा विवाद पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) की कार्यवाही में भाग लेने से इनकार कर दिया है. सोमालिया और केन्या के बीच हिंद महासागर में समुद्री सीमा के परिसीमन को लेकर विवाद है. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय की स्थापना वर्ष 1945 में संयुक्त राष्ट्र चार्टर द्वारा की गई और इसने अप्रैल 1946 में काम करना शुरू किया.

7.c. एसबीआई
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देश के सबसे बड़े बैंक 'स्टेट बैंक ऑफ इंडिया' यानी कि एसबीआई पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है. यह जुर्माना बैंक नियमन कानून के उल्लंघन करने के चलते लगाया है. आरबीआई का कहना है कि एसबीआई ने बैंक कर्मचारियों को भुगतान करते समय जारी निर्देशों का पालन नहीं किया है, जिसके चलते उस पर जुर्माना लगा है.
 
8.b. मालदीव
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 मार्च 2021 को भारत और मालदीव के बीच खेल और युवा मामलों में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर अपनी स्वीकृति दे दी है. खेल और युवा मामलों के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन के तहत द्विपक्षीय विनिमय कार्यक्रम खेल विज्ञान, खेल दवाओं, कोचिंग तकनीकों और युवा त्योहारों और शिविरों में भागीदारी के साथ विशेषज्ञता और ज्ञान का विस्तार किया जायेगा. इसके परिणामस्वरूप अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार होगा. यह समझौता ज्ञापन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को भी मजबूत करेगा.
2024/09/28 14:14:52
Back to Top
HTML Embed Code: