Telegram Web Link
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️डेली का डोज 15 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.किस पुरस्कार से सम्मानित जाने-माने चित्रकार लक्ष्मण पाई का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

a. पद्म भूषण पुरस्कार✔️
b. पद्म विभूषण पुरस्कार
c. भारत रत्न पुरस्कार
d. इनमें से कोई नहीं

2.निम्न में से कौन सी भारतीय महिला क्रिकेटर वनडे क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गयीं हैं?

a. स्मृति मंधाना
b. प्रिया पुनिया
c. मिताली राज✔️
d. तानिया भाटिया

3.विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने निम्न में से किस अमेरिकी दवा कंपनी की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है?

a. फाइजर
b. मॉडर्ना इंक
c. नोवावैक्स इंक
d. जॉनसन एंड जॉनसन✔️

4.निम्न में से किस राज्य सरकार ने पिछले 10 वर्षों में सड़क किनारे बसाये सभी धार्मिक स्थलों को हटाने का निर्देश दिया है?

a. बिहार
b. उत्तर प्रदेश✔️
c. झारखंड
d. पंजाब

5.निम्न में से कौन सा भारतीय क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 3 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं?

a. महेंद्र सिंह धोनी
b. रोहित शर्मा
c. विराट कोहली✔️
d. ईशान किशन

6.स्विट्जरलैंड के बाद अब किस देश ने बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है?

a. श्रीलंका✔️
b. भारत
c. पाकिस्तान
d. बांग्लादेश

7.झारखंड कैबिनेट ने स्थानीय लोगों के लिये निजी क्षेत्र की इकाइयों में कितने प्रतिशत नौकरियों को आरक्षित करने संबंधी रोज़गार नीति को मंज़ूरी दी है?

a. 65 प्रतिशत
b. 45 प्रतिशत
c. 25 प्रतिशत
d. 75 प्रतिशत✔️

8.जापान और किस देश ने भूरे कोयले से हाइड्रोजन का उत्पादन शुरू किया है?

a. नेपाल
b. ऑस्ट्रेलिया✔️
c. भारत
d. चीन


उत्तर-👇🇮🇳

1.a. पद्म भूषण पुरस्कार
जाने-माने चित्रकार और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित लक्ष्मण पाई का हाल ही में गोवा में उनके आवास पर निधन हो गया. वे 95 वर्ष के थे. साल 1926 में गोवा में जन्मे पाई को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें पद्म भूषण, पद्म श्री, नेहरू पुरस्कार और ललित कला अकादमी पुरस्कार शामिल हैं. पद्म भूषण सम्मान भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो देश के लिये बहुमूल्य योगदान के लिये दिया जाता है.

2.c. मिताली राज
भारत की कप्तान मिताली राज ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वह महिला वनडे इंटरेनशल क्रिकेट में 7,000 रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने लखनऊ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान अपने 213वें मैच में इस आंकड़े को छुआ. मिताली राज ने पिछले ही मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे किए थे. मिताली यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरी महिला खिलाड़ी बनी थीं.

3.d. जॉनसन एंड जॉनसन
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 12 मार्च 2021 को अमेरिकी दवा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी. डब्ल्यूएचओ की मंजूरी के बाद इस वैक्सीन को अब अंतरराष्ट्रीय कोवैक्स मुहिम के तहत गरीब देशों को सप्लाई किया जा सकता है, जिन तक अभी तक कोई वैक्सीन नहीं पहुंची है.

4.b. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के लिए सख्त कदम उठाया है. इस मामले पर सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों से 14 मार्च तक रिपोर्ट तलब की गई है, जिसमें ये बताना होगा कि इस आदेश के बाद कितने सार्वजनिक स्थलों को हटाने के निर्देश जिला प्रशासन ने जारी किए हैं और कितनों पर कार्रवाई की गई है.

5.c. विराट कोहली
विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 3 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 73 रन की नाबाद पारी खेली. सीरीज की शुरुआत से पहले कोहली के नाम टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में 2928 रन थे. इस मैच से पहले उन्होंने 86 मैच की 80 पारियों में 49.62 के औसत से रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 138.11 का था.
6.a. श्रीलंका
स्विट्जरलैंड के बाद श्रीलंका ने भी बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही देश भर में एक हजार से ज्यादा इस्लामिक स्कूलों को भी बंद करने की तैयारी है. पब्लिक सिक्योरिटी मंत्री सरत वीरशेखरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बुर्का पहनने पर बैन लगाया गया है. 2019 में ईस्टर पर चर्च और होटलों पर हुए आतंकी हमलों के बाद बौद्ध धर्म को मानने वाले इस देश ने बुर्का पहनने पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी थी.

7.d. 75 प्रतिशत
झारखंड कैबिनेट ने स्थानीय लोगों के लिये निजी क्षेत्र की इकाइयों में प्रतिमाह 30,000 रुपए तक वेतन वाली 75 प्रतिशत नौकरियों को आरक्षित करने संबंधी रोज़गार नीति को मंज़ूरी दी है. झारखंड से पहले हरियाणा सरकार ने भी इसी तरह की नीति को मंज़ूरी दी थी. झारखंड कैबिनेट ने यह निर्णय झारखंड औद्योगिक और निवेश प्रोत्साहन नीति, 2021 के मसौदे पर चर्चा करने के बाद लिया है. वर्तमान में झारखंड में मुंडा, उरांव, संथाल, गोंड, कोल, असुर, बंजारा, चेरो, हो, कोरा, भूमिज आदि 32 आदिवासी समूह हैं.

8.b. ऑस्ट्रेलिया
जापानी-ऑस्ट्रेलियाई उद्यम ने भूरे कोयले से हाइड्रोजन का उत्पादन शुरू किया है. जापान और ऑस्ट्रेलिया ने 500 मिलियन डॉलर के इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए सहयोग किया है. इसका उद्देश्य यह दिखाना है कि तरलीकृत हाइड्रोजन का व्यावसायिक रूप से उत्पादन किया जा सकता है और इसे विदेशों में सुरक्षित रूप से निर्यात किया जा सकता है. दोनों देशों ने तरलीकृत हाइड्रोजन के लिए पहली अंतर्राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला बनाने की योजना बनाई है.
डेली का डोज 15 मार्च 2021👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️भवानी देवी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

भवानी ने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग (एओआर) के आधार पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया. भवानी देवी अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भी हैं.


भारत की अंतरराष्ट्रीय महिला तलवारबाज भवानी देवी ने इस साल 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. तलवारबाजी में भवानी देवी ने इतिहास रच दिया है. ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भवानी पहली भारतीय तलवारबाज बनीं हैं.

वे ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली भारत की पहली तलवारबाज हैं. खेल मंत्री किरण रिजजू ने भी भवानी को बधाई दी है. भवानी ने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग (एओआर) के आधार पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया. भवानी देवी अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भी हैं.

टोक्या ओलिंपिक: एक नजर में👇🇮🇳

टोक्यो ओलिंपिक 23 जुलाई से शुरू होगा और 08 अगस्त तक चलेगा. वहीं, इसके बाद पैरालिंपिक गेम्स की भी शुरुआत होगी. पैरालिंपिक गेम्स 24 अगस्त से लेकर 05 सितंबर तक चलेगा. इन दोनों टूर्नामेंट का आयोजन पिछले साल ही होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा.

भवानी फिलहाल 45वें स्थान पर👇🇮🇳

विश्व रैंकिंग के आधार पर 05 अप्रैल 2021 तक एशिया-ओशिनिया क्षेत्र के लिए दो जगह थीं. भवानी फिलहाल 45वें स्थान पर है और रैंकिंग के आधार पर वे एक स्थान हासिल करने में सफल रहेंगी. इस खिलाडी के आधिकारिक क्वालीफिकेशन पर मुहर पांच अप्रैल को रैंकिंग जारी होने पर लगेगी.

भारत का 50वां ओलिंपिक कोटा👇🇮🇳

यह भारत का 50वां ओलिंपिक कोटा है. भवानी ने साल 2017 में आइसलैंड में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीता था.

8 बार की नेशनल चैम्पियन👇🇮🇳

भवानी पिछले चार साल से निकोला जानोट्टी के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं. निकोला कई गोल्ड मेडलिस्ट को ट्रेन कर चुके हैं. साल 2004 में तलवारबाजी को करियर चुनने वाली भवानी 8 बार की नेशनल चैम्पियन रह चुकी हैं. इस तलवारबाज ने हंगरी में हुए विश्व कप में भी जगह बनाया था.

भवानी देवी के तलवारबाजी का सफर👇🇮🇳

साल 2004 में चेन्नई के स्कूल में तलवारबाजी के साथ अन्य खेलों के ट्रायल हुए. दूसरे खेलों में कोटा फुल होने के बाद केवल तलवारबाजी में जगह बची थी. वहीं से भवानी देवी के तलवारबाजी का सफर शुरू हुआ और वे आज देश की सबसे बड़ी तलवारबाज खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने साल 2010 में एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️अप्रैल में भारत आएंगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, जानें विस्तार से
👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

बोरिस जॉनसन अप्रैल के अंत में भारत का दौरा करेंगे. इस क्षेत्र में ब्रिटेन के अवसरों को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने के बाद उनकी पहली प्रमुख अंतरराष्ट्रीय यात्रा होगी.


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अप्रैल में भारत का दौरा करेंगे. बोरिस जॉनसन के भारत दौरे का उद्देश्य यूके के लिए और अधिक अवसरों को तलाशना होगा. साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के इस दौरे का मुख्य उद्देश्‍य भारत के साथ मिलकर चीन के खिलाफ खड़ा होना है.

खास बात है कि ब्रेक्सिट के बाद बोरिस जॉनसन का यह पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा होगा. इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उनका भारत आना तय था, लेकिन कोरोना वायरस मामले बढ़ने के कारण उन्होंने यात्रा को रद्द कर दिया था. हालांकि,  तब उन्होंने जल्द ही भारत आने की बात कही थी.

अप्रैल के अंत में भारत का दौरा👇🇮🇳

बोरिस जॉनसन अप्रैल के अंत में भारत का दौरा करेंगे. इस क्षेत्र में ब्रिटेन के अवसरों को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने के बाद उनकी पहली प्रमुख अंतरराष्ट्रीय यात्रा होगी.

हुए इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अपने प्रभाव का विस्तार👇🇮🇳

वैसे बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अपने मजबूत संबंधों को संरक्षित करते हुए इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अपने प्रभाव का विस्तार करने के उद्देश्य से ब्रिटिश सरकार देश की ब्रेक्सिट रक्षा और विदेश नीति की प्राथमिकताओं को सामने रखेगी.
 

एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशन्स का वार्ता👇🇮🇳

बीते महीने ब्रिटेन ने कॉम्प्रेहैंसिव एंड प्रोग्रेसिव एग्रीमेंट फॉर ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप (CPTPP) में शामिल होने के लिए औपचारिक अनुरोध किया है. साथ ही देश ने एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशन्स (ASEAN) का वार्ता साझेदार बनने के लिए भी आवेदन किया है.

यूके और चीन के बीच कई मुद्दों पर मतभेद👇🇮🇳

यूके और चीन के बीच कई मुद्दों पर मतभेद हैं, इनमें हांगकांग, कोविड-19 महामारी और हुआवेई को ब्रिटेन के 5जी नेटवर्क में सक्रिय भूमिका से वंचित करना प्रमुख हैं. वहीं, क्‍वीन एलिजाबेथ विमान वाहक पोत की संभावित तैनाती से दक्षिण चीन सागर में सैन्य तनाव बढ़ने की आशंका है. चीन इस क्षेत्र में अपना अधिकार जमाना चाहता है.

भारत और ब्रिटेन: एक नजर में👇🇮🇳

बता दें कि बोरिस जॉनसन का ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब भारत और ब्रिटेन लगातार संवाद में जुटे हैं. ब्रिटेन ने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के कोर्नवाल क्षेत्र में जून में होने वाले जी 7 सम्मेलन में शरीक होने का न्योता दिया.

जी-7: शिखर सम्मेलन👇🇮🇳

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जून में जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. जी-7 में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल हैं. जून में कॉर्नवल में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी शामिल होने की उम्मीद है. ब्रिटेन ने इस सम्मेलन में भारत, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को अतिथि राष्ट्र के रूप में आमंत्रित किया है.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️अमेरिका बना भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता  
👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

दुनिया के तीसरे सबसे बड़े तेल आयातक और उपभोक्ता के तौर पर भारत ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार करने के लिए अपना योगदान देने के लिए तेल आपूर्ति पर लगे प्रतिबंधों को कम करने के लिए प्रमुख तेल उत्पादकों को बार-बार बुलाया था.


फरवरी, 2021 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने सऊदी अरब को भारत के दूसरे सबसे बड़े तेल आपूर्तिकर्ता के तौर पर पछाड़ दिया, क्योंकि रिफाइनर्स ने ओपेक - पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन - द्वारा आपूर्ति कटौती की भरपाई करने के लिए सस्ते अमेरिकी कच्चे तेल की खरीद को रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ाया.

तेल की आपूर्ति में यह परिवर्तन, अमेरिकी कच्चे तेल की कम मांग से प्रेरित होकर, सऊदी के स्वैच्छिक अतिरिक्त 01 मिलियन बीपीडी उत्पादन कटौती के साथ हुआ, जो ओपेक + और उसके सहयोगियों द्वारा एक समझौते के शीर्ष कार्यक्रम के तहत कम उत्पादन को बनाए रखने के लिए निर्धारित की गई थी.

दुनिया के तीसरे सबसे बड़े तेल आयातक और उपभोक्ता के तौर पर भारत ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार करने के लिए अपना योगदान देने के लिए तेल आपूर्ति पर लगे प्रतिबंधों को कम करने के लिए प्रमुख तेल उत्पादकों को बार-बार बुलाया था. देश ने वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी में योगदान के लिए सऊदी की स्वैच्छिक कटौती की ओर भी इशारा किया था.

अमेरिका से बढ़ी तेल की आपूर्ति👇🇮🇳

अमेरिका  - वैश्विक शीर्ष उत्पादक - से भारत द्वारा तेल का आयात पिछले महीने की तुलना में फरवरी, 2021 में 4845% बढ़कर 5,45,300 बैरल प्रति दिन (bpd) हो गया था. यह पिछले महीने भारत के कुल आयात का 14% हिस्सा था.

इसके विपरीत, सऊदी से फरवरी, 2021 में आयात पिछले महीने से 42% घटकर से एक दशक के निचले स्तर पर 4,45,200 बीपीडी तक आ गया. सऊदी अरब, जो लगातार भारत के शीर्ष दो आपूर्तिकर्ताओं में से एक रहा है, जनवरी, 2006 के बाद पहली बार 4थ स्थान पर आ गया है.

अमेरिका से आपूर्ति में वृद्धि क्यों हुई?👇🇮🇳

चूंकि अमेरिका में मांग कम थी और रिफाइनरियां कम दरों पर चल रही थीं, अमेरिकी कच्चे तेल को कहीं और निर्यात करने की जरुरत थी और एशिया को एकमात्र ऐसे क्षेत्र के रूप में पहचाना गया, जिसमें तेजी से मांग में बढ़ोतरी देखी गई.

इराक अभी भी है भारत का शीर्ष तेल विक्रेता👇🇮🇳

इराक अभी भी भारत का शीर्ष तेल है. पांच महीने के निचले स्तर पर तेल खरीद में 23% की गिरावट के बावजूद देश ने 8,67,500 बीपीडी के साथ अपनी स्थिति बनाए रखी है.

ओपेक के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक के तौर पर, इराक ने कई भारतीय रिफाइनर को तेल की वार्षिक आपूर्ति कम कर दी. इराक द्वारा समूह के उत्पादन समझौते के तहत अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया गया था.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️ऑस्कर 2021 के नॉमिनेशन की घोषणा, यहां देखें पूरी लिस्ट
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन प्रत्येक साल फरवरी के महीने में किया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना के चलते आयोजन में देरी हुई. 


ऑस्कर 2021 अवॉर्डस के नामांकन की घोषणा 15 मार्च 2021 को की गई. इस बार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने नामांकनों की घोषणा की. 93वां अकादमी पुरस्कार समारोह 25 अप्रैल को कई स्थानों से लाइव प्रसारित होगा.

ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन प्रत्येक साल फरवरी के महीने में किया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना के चलते आयोजन में देरी हुई. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने ऑस्कर के आधिकारिक यू-ट्यूब पेज पर लंदन से सीधे प्रसारण में नामांकनों की घोषणा की.

सबसे ज्यादा नामांकन👇🇮🇳

डेविड फिन्शर के बायोग्राफिकल ड्रामा 'मैंक' को 93वें अकादमी अवार्ड में सबसे ज्यादा 10 नामांकन मिले हैं. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ सिनेमा, सर्वश्रेष्ठ निदेशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामित किया गया है.

दूसरे नंबर पर सात नामांकनों के साथ हैं 'मिनारी', 'नोमैडलैंड' और 'द ट्रायल ऑफ द शिकागो'. वहीं 'जुडाज एंड द ब्लैक मसीहा', 'साउंड ऑफ मेटल' और 'द फादर' को छह-छह नामांकन मिले हैं. ऑस्कर अवॉर्ड दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण अवॉर्ड माना जाता है.

दो महिलाओं को बेस्ट डायरेक्टर नॉमिनेट👇🇮🇳

ऑस्कर अवॉर्ड्स के 93 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि दो महिलाओं को बेस्ट डायरेक्टर में नॉमिनेट किया गया है. प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव और आदर्श गौरव की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' को बेस्ट राइटिंग (अडेप्टेड स्क्रीनप्ले) केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल👇🇮🇳

• मरिया बकलोवा - Borat Subsequent Moviefilm

• ग्लेन क्लोज - Hillbilly Elegy

• ओलिविया कोलमैन - The Father

• यून यू-जंग - Minari

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल👇🇮🇳

• साशा बैरन कोहेन - The Trial of the Chicago 7

• डेनियल कालूया - Judas and the Black Messiah

• लेस्ली ओडोम जूनियर - One Night in Miami

• पॉल राची - Sound of Metal

• लेकिथ स्टैनफील्ड - Judas and the Black Messiah

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर👇🇮🇳

• कलेक्टिव

• क्रिप कैंप

• द मोल एजेंट

• माइ ऑक्टोपस टीचर

• टाइम

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट👇🇮🇳

• कोलैट

• A Concerto Is a Conversation

• डू नॉट स्प्लिट

• हंगर वार्ड

• अ लव सॉन्ग फॉर लताशा

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म👇🇮🇳

• अनदर राउंड

• बैटर डेज

• कलेक्टिव

• द मैन हू सोल्ड हिज स्किन

• Quo Vadis, Aida?

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी👇🇮🇳

• Judas and the Black Messiah

• मैंक

 

• न्यूज ऑफ द वर्ल्ड

• नोमैडलैंड

• The Trial of the Chicago 7

बेस्ट पिक्चर👇🇮🇳

• द फादर

• Judas and the Black Messiah

• मैंक

• मिनारी

• नोमैडलैंड

• प्रॉमिसिंग यंग वूमन

• साउंड ऑफ मैटल

• द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7

बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल👇🇮🇳

• रिज अहम: Sound of Metal

• चैडविक बोसमैन: Ma Rainey’s Black Bottom

• एंथनी हॉपकिंस: The Father

• गैरी ओल्डमैन: Mank

• स्टीवन युन: Minari

बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल👇🇮🇳

• वायोला डेविस: Ma Rainey’s Black Bottom

• एन्ड्रा डे: The United States vs Billie Holiday

• वेनेसा किर्बी: Pieces of a Woman

• फ्रांसेस मैकडोर्मंड : Nomadland

• कैरी मुलिगन: Promising Young Woman

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन👇🇮🇳

• द फादर

• Ma Rainey’s Black Bottom

• मैंक

• न्यूज ऑफ द वर्ल्ड

• टेनेट

बेस्ट फिल्म एडिटिंग👇🇮🇳

• द फादर

• नौमैडलैंड

• प्रॉमिसिंग यंग वूमन

• साउंड 

• द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7

बेस्ट राइटिंग (अडाप्टेड स्क्रीनप्ले)👇🇮🇳

• Borat Subsequent Moviefilm

• द फादर

• नौमैडलैंड

• वन नाइट इन मियामी…

• द व्हाइट टाइगर
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️डेली का डोज 16 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1. उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों की मदद हेतु किस ऐप को लॉन्च किया है?

a. मेरा राशन ऐप✔️
b. मेरा घर संसार
c. मेरा खाद्य ऐप
d. इनमें से कोई नहीं

2. भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान को भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किया गया?

a. महेंद्र सिंह धोनी
b. राहुल द्रविड़
c. सचिन तेंदुलकर
d. कपिल देव✔️

3. निम्न में से कौन सा देश यूएई को पीछे छोड़कर भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश बन गया है?

a. जापान
b. नेपाल
c. अमेरिका✔️
d. चीन

4. भारत की किस अंतरराष्ट्रीय महिला तलवारबाज ने इस साल 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है?

a. ज्योतिका दत्ता
b. भवानी देवी✔️
c. अंकिता रैना
d. मोहनी अग्रवाल

5. भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर निम्न में से कौन बन गए हैं?

a. कुलदीप यादव
b. रवींद्र जडेजा
c. युजवेंद्र चहल✔️
d. जसप्रीत बुमराह
 
6. जम्मू और कश्मीर प्रशासनिक परिषद ने आवास और शहरी विकास विभाग के कितने लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?

a. 2 लाख रुपये✔️
b. 4 लाख रुपये
c. 7 लाख रुपये
d. 8 लाख रुपये

7. अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक के रूप में निम्न में से किसने पदभार ग्रहण किया?

a. राहुल सचदेवा
b. अजय माथुर✔️
c. मोहन अग्रवाल
d. शंकर दास

8. निम्न में से किस राज्य में ‘कालानमक चावल महोत्सव’ आयोजित किया जायेगा?

a. बिहार
b. पंजाब
c. उत्तर प्रदेश✔️
d. दिल्ली

उत्तर- 👇🇮🇳

1.a. मेरा राशन ऐप
सरकार ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए राशन ऐप लॉन्च किया है. मेरा राशन ऐप (Mera Ration App) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का ही हिस्सा है. इसे उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है. इस ऐप के जरिए ऐसे मजदूरों को काफी मदद मिलेगी जो काम के सिलसिले में एक जगह से दूसरी जगह जाते रहते हैं.

2.d. कपिल देव
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किया गया. इस मौके पर 1983 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के दौरान टीम की अगुवाई करने वाले कपिल ने कहा कि वह देश में गोल्फ के विकास के लिए काम करेंगे.

3.c. अमेरिका
सऊदी अरब को पीछे छोड़कर अमेरिका अब भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता बन गया है. भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा आयातक और उपभोक्ता है. भारत ने तेल उत्पादक देशों से बार बार आपूर्ति बढ़ाने की अपील की, जिससे वैश्विक आर्थिक सुधार में मदद मिल सके.

4.b. भवानी देवी
भारत की अंतरराष्ट्रीय महिला तलवारबाज भवानी देवी ने इस साल 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भवानी पहली भारतीय तलवारबाज बनीं हैं. टोक्यो ओलिंपिक 23 जुलाई से शुरू होगा और 08 अगस्त तक चलेगा. भवानी ने साल 2017 में आइसलैंड में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीता था. 

5.c. युजवेंद्र चहल
इंग्लैंड के खिलाफ पहले ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इतिहास रचने में कामयाब हो गए है. चहल टी20 फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस विकेट के साथ ही इंटरनेशनल टी20 में चहल के विकेटों की संख्या 60 हो गई है. टी20 इंटरनेशनल में जसप्रीत बुमराह 50 मैचों में 59 विकेट ले चुके हैं.

6.a. 2 लाख रुपये
जम्मू और कश्मीर प्रशासनिक परिषद ने आवास और शहरी विकास विभाग के 2 लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह मंजूरी उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व में दी गई है. यह ब्याज मुक्त ऋण 10 वर्षों की अवधि के लिए प्रदान किया जाएगा. इसमें छह महीने की मोहलत भी शामिल है. इस ऋण राशि को 2,500 रुपये की मासिक किस्त द्वारा चुकाया जा सकता है.
2024/09/28 16:20:38
Back to Top
HTML Embed Code: