Telegram Web Link
डेली का डोज 10 मार्च 2021👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
11 मार्च 2021🇮🇳❄️आज पूरे देश में आस्था और उमंग के साथ मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि का त्योहार..
#Mahashivaratri2021

🇮🇳❄️आप सभी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! भोलेनाथ हमसभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति प्रदान करें।
जय भोलेनाथ!

ऊँ नम: शिवाय!
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️प्रकृति के सुंदर नज़ारों के बीच अगर आपको दुनिया की सबसे ऊंची चोटी #MountEverest के दीदार हों तो कैसा लगेगा...आपकी कल्पना से कहीं ज्यादा खूबसूरत दिखाई देता है दार्जिलिंग की टाइगर हिल से कंचनजंगा व माउंट एवरेस्ट का नज़ारा....
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
France-conducts-first-military-exercises-in-space-Body-Image.jpg
🇮🇳❄️फ्रांस ने किया अंतरिक्ष में अपना पहला सैन्य अभ्यास
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

अंतरिक्ष में यह सैन्य अभ्यास, विश्व शक्तियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच, पृथ्वी की कक्षा में फ्रांस के अपने उपग्रहों के साथ-साथ अन्य रक्षा उपकरणों की रक्षा करने की क्षमता का परीक्षण करेगा.


विश्व शक्तियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच, फ्रांस ने पृथ्वी की कक्षा में अपने उपग्रहों के साथ-साथ अन्य रक्षा उपकरणों पर हमला करने की क्षमता का परीक्षण करने के लिए अंतरिक्ष में अपना पहला सैन्य अभ्यास शुरू किया है.

फ्रांस के नव निर्मित स्पेस कमांड के प्रमुख मिशेल फ्राइडलिंग ने इस अंतरिक्ष अभ्यास को सिस्टम का   एक तनाव परीक्षण बताया और यह उल्लेख किया है कि, ये सैन्य अभ्यास फ्रांसीसी सेना के साथ-साथ पूरे यूरोप के लिए पहले थे.

वर्ष, 1965 के पहले फ्रांसीसी उपग्रह की याद में 'एस्टरएक्स' नाम से तैयार किए गए इस अभ्यास को एक ऑपरेशन कक्ष में 18 सिम्युलेटेड घटनाओं के आधार पर कार्यान्वित किया जाएगा.

अंतरिक्ष में सैन्य अभ्यास का उद्देश्य👇🇮🇳

इस अभ्यास के समय, फ्रांसीसी सेना काफी अंतरिक्ष बल के साथ, एक खतरनाक अंतरिक्ष वस्तु की निगरानी करने के साथ ही किसी भी अन्य विदेशी शक्ति से अपने स्वयं के उपग्रह को सुरक्षित रखने का प्रयास करेगी. फ्राइडलिंग के अनुसार, इन घटनाओं की एक श्रृंखला दिखाई देती है और अंतरिक्ष बुनियादी ढांचे के खिलाफ लेकिन केवल यही खतरों या संकट की स्थिति पैदा करती है.

मुख्य विशेषताएं👇🇮🇳

• जर्मन अंतरिक्ष और अमेरिकी अंतरिक्ष बल एजेंसियां भी फ्रांसीसी अभ्यास में भाग लेती रही हैं. ये सैन्य अभ्यास 08 मार्च को शुरू हुए और 12 मार्च, 2021 तक चलेंगे.
• वर्ष, 2019 में फ्रांस की अंतरिक्ष कमान की घोषणा की गई और वर्ष 2025 तक 500 कर्मियों को अंतरिक्ष में तैनात करने का लक्ष्य रखा गया.
• वर्ष, 2019-2025 की बजट अवधि में फ्रांस द्वारा इस अंतरिक्ष कार्यक्रम में निवेश 4.3 बिलियन यूरो तक पहुंचने की उम्मीद है. यह निवेश चीन या संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा खर्च की गई राशि का एक अंश है.

अंतरिक्ष में सैन्यीकरण को रोकने का उद्देश्य👇🇮🇳

फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पैली ने यह कहा था कि, हमारे सहयोगी और विरोधी अंतरिक्ष का सैन्यीकरण कर रहे हैं.

उन्होंने आगे यह भी कहा कि, फ्रांस ने रूस, अमेरिका और चीन के साथ अपनी स्थिति को मजबूत  करने के लिए एंटी-सैटेलाइट लेजर हथियार और नई निगरानी क्षमताओं को विकसित करने की योजना बनाई है.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️डेली का डोज 11 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.पंजाब सरकार ने 2021- 22 के लिये कितने करोड़ रुपये का बजट पेश किया?

a. 1,68,015 करोड़ रुपये✔️
b. 2,98,015 करोड़ रुपये 
c. 3,28,015 करोड़ रुपये 
d. 2,78,015 करोड़ रुपये 

2.तीरथ सिंह रावत ने हाल ही में किस राज्य के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की?

a. पंजाब
b. उत्तराखंड✔️
c. कर्नाटक
d. उत्तर प्रदेश

3.उत्तर प्रदेश सरकार ने किस योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया है?

a. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
b. प्रधानमंत्री जन धन योजना
c. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
d. आयुष्मान भारत योजना✔️

4.भारतीय रेलवे द्वारा यात्रा के दौरान सभी प्रकार के प्रश्नों / शिकायतों / सहायता हेतु हाल ही में जारी हेल्पलाइन नंबर निम्न में से क्या है?

a. 132
b. 137
c. 139✔️
d. 131

5.हाल ही में किस राज्य को भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण में शीर्ष स्थान दिया गया है?

a. राजस्थान
b. उत्तर प्रदेश
c. बिहार
d. मध्य प्रदेश✔️

6.केंद्रीय कैबिनेट ने बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने के लिए बीमा कानून 1938 में संशोधन को मंज़ूरी दे दी?

a. 64 प्रतिशत
b. 74 प्रतिशत✔️
c. 84 प्रतिशत
d. 94 प्रतिशत

7.सरकार में रहते हुए प्रादेशिक सेना में कैप्टन बनने वाले पहले सांसद निम्न में से कौन बन गए हैं?

a. अनुराग ठाकुर✔️
b. मनोज तिवारी
c. रमेश बिधुरी
d. गौतम गंभीर

8.‘डस्टलिक’ भारत और किस देश के बीच एक सैन्य अभ्यास है?

a. नेपाल
b. उज्बेकिस्तान✔️
c. चीन
d. रूस

उत्तर-👇🇮🇳

1.a. 1,68,015 करोड़ रुपये 
पंजाब राज्य विधानसभा में 08 मार्च को वर्ष 2021- 22 के लिये 1,68,015 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया. इसमें फसल रिण माफी योजना के तहत 1.13 लाख किसानों के 1,188 करोड़ रुपये के फसली रिण माफ करने का प्रस्ताव किया गया है. पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिहं बादल ने राज्य विधानसभा में 2021- 22 का बजट पेश करते हुये राज्य में बुजुर्गों की पेंशन 750 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये महीना करने की भी घोषणा की है. 

2.b. उत्तराखंड 
तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. इसके साथ ही पिछले चार दिनों से प्रदेश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल पर पूर्ण विराम लग गया. तीरथ सिंह रावत 2000 में उत्तराखण्ड के प्रथम शिक्षा मंत्री चुने गए थे. इसके बाद साल 2007 में उत्तराखण्ड के प्रदेश महामंत्री चुने गए थे. यह उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. वे फरवरी 2013 से दिसंबर 2015 तक उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे. 

3.d. आयुष्मान भारत योजना
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य भर में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए एक अभियान शुरू करेगी. इस अभियान का उद्देश्य राज्य भर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में जागरूकता फैलाना और लाभार्थियों, विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सक्षम बनाना है.

4.c. 139
भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. भारतीय रेलवे ने सभी मौजूदा हेल्पलाइन नंबरों की जगह अब 139 नंबर जारी किया है, जिससे यात्रियों के लिए इस नंबर को याद रखना और रेलवे से जुड़ना आसान हो गया है. एकल नंबर 139 का उपयोग यात्रा के दौरान सभी पूछताछ और शिकायत दर्ज करने के लिए किया जाएगा.

5.d. मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश को भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण में शीर्ष स्थान दिया गया है. इसके बाद पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु का स्थान रहा है. यह निष्कर्ष दो पहलुओं के आधार पर आया है. इसमें भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण का रिकॉर्ड करना और इस रिकॉर्ड की गुणवत्ता पर गौर किया गया है. यह आकलन एनसीएईआर के भूमि रिकार्ड और सेवाओं के सूचकांक 2020-21 में किया गया.

6.b. 74 प्रतिशत
केंद्रीय कैबिनेट ने हाल ही में बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा 49% से बढ़ाकर 74% करने के लिए बीमा कानून 1938 में संशोधन को मंज़ूरी दे दी. बकौल खबर, सरकार कानून में संशोधन के लिए जारी बजट सत्र में विधेयक ला सकती है. साल 2015 में बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 26% से बढ़ाकर 49% की गई थी.
7.a. अनुराग ठाकुर
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर प्रादेशिक सेना में कैप्टन बने हैं. वह इससे पूर्व लेफ्टिनेंट के पद पर सेवारत थे. अनुराग ठाकुर देश के ऐसे पहले सांसद बन गए हैं, जो बतौर सांसद सेना में रेगुलर कमीशन ऑफिसर के रूप में कैप्टन बने हैं. 

8.b. उज्बेकिस्तान
‘डस्टलिक’ भारत और उज्बेकिस्तान के बीच एक सैन्य अभ्यास है. संयुक्त सैन्य अभ्यास “डस्टलिक” का दूसरा संस्करण उत्तराखंड के चौबटिया में शुरू हुआ. इस अभ्यास में दोनों देशों की सेनाओं के लगभग 45 सैन्यकर्मी भाग ले रहे हैं. इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का पहला संस्करण नवंबर 2019 में ताशकंद में आयोजित किया गया था.
डेली का डोज 11 मार्च 2021👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनी
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

मिताली राज ने इसके अलावा 2364 रन 37.52 के औसत से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं. 


भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है. वे महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली दुनिया की दूसरी और भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं.

मिताली राज ने लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं. इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स (Charlotte Edwards) ने सबसे पहले महिला क्रिकेटर के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन पूरे किए थे. वहीं, उनके बाद अब मिताली राज ने ये उपलब्धि हासिल कर ली है.

चार्लोट एडवर्ड्स के नाम सबसे ज्यादा रन👇🇮🇳

चार्लोट एडवर्ड्स ने 10273 रन क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बनाए हैं. दाएं हाथ की बल्लेबाज मिताली राज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 35वां रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए. मिताली ने 46.73 के औसत से इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाए हैं. मिताली राज वनडे इंटरनैशनल में 7000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनने से सिर्फ 36 रन ही दूर हैं.

37.52 के औसत से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट👇🇮🇳

मिताली राज ने इसके अलावा 2364 रन 37.52 के औसत से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं. हालांकि, मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया हुआ है. ऐसे में अब वे केवल दो फॉर्मेट भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलती रहेंगी. आने वाले महिला वनडे विश्व कप तक वे टीम के साथ बतौर कप्तान जुड़ी रहेंगी.

मिताली राज का अंतरराष्ट्रीय करियर👇🇮🇳

मिताली राज का अंतरराष्ट्रीय करियर 21 साल और 259 दिनों का हो गया है. सबसे लंबे अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर के मामले में वह केवल सचिन तेंदुलकर (22 साल और 91 दिन) से ही पीछे रह गई हैं. उन्होंने पहले वनडे के दौरान सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा था.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️रूस और चीन ने किये चंद्र अनुसंधान स्टेशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

यह अंतर्राष्ट्रीय चंद्र विज्ञान स्टेशन अनुसंधान और प्रयोगात्मक सुविधाओं का एक परिसर होगा जो चंद्रमा की सतह पर या इसकी कक्षा में बनाया जाएगा.


रूस की रोस्कोसमोस स्पेस एजेंसी ने यह जानकारी दी है कि, चीन और रूस ने 09 मार्च, 2021 को एक अंतर्राष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

इन दोनों राष्ट्रों के बीच इस समझौता ज्ञापन पर, एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान, चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन के प्रमुख झांग केजियान और रोस्कोस्मोस के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन ने हस्ताक्षर किए.

रूस की अंतरिक्ष एजेंसी ने आगे यह भी बताया कि, बीजिंग और मास्को स्टेशन की स्थापना के लिए एक रोडमैप तैयार करेंगे और इस परियोजना को डिजाइन करने, योजना बनाने और इसे लागू करने के साथ-साथ वैश्विक अंतरिक्ष समुदाय के समक्ष इस योजना को प्रस्तुत करने के लिए निकटता से सहयोग करेंगे.

अंतर्राष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन👇🇮🇳

अंतर्राष्ट्रीय चंद्र विज्ञान स्टेशन अनुसंधान और प्रयोगात्मक सुविधाओं का एक परिसर होगा जो चंद्रमा की सतह पर या फिर, इसकी कक्षा में बनाया जाएगा. इस परिसर को बहुउद्देशीय और बहु-विषयक अनुसंधान कार्य करने के लिए निर्मित किया जाएगा.

चीन और रूस इस परियोजना पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को भी बढ़ावा देंगे. वे ऐसे किसी भी राष्ट्र के लिए समान पहुंच की पेशकश करेंगे जो इस परियोजना में भाग लेना चाहे.

चंद्र अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चीन और रूस का सहयोग👇🇮🇳

अंतरिक्ष में अपनी इस नवीनतम संयुक्त परियोजना के लिए, दोनों देश सह-परामर्श, साझा लाभ और संयुक्त निर्माण के सिद्धांत का पालन करेंगे.

चीन और रूस इस अंतर्राष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन में व्यापक सहयोग की सुविधा देंगे, यह सभी इच्छुक देशों के लिए खुला होगा जो वैज्ञानिक अनुसंधान एक्सचेंजों को और मजबूत करेगा. यह परियोजना अन्वेषण और मानवता के शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए बाहरी स्थान के उपयोग को बढ़ावा देगी.

रूस और चीन के बीच हैं गहरे आपसी संबंध👇🇮🇳

रूस और चीन ने हाल के वर्षों में अपने संबंधों को काफी मजबूत बनाया है, विशेष रूप से वर्ष, 2014 के बाद से, जब रूस ने यूक्रेन से क्रीमिया को जीत लिया था जिससे पश्चिम के साथ रूस के संबंध बुरी तरह प्रभावित हुए थे.

चीन अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम के शुरुआती वर्षों में, रूसी विशेषज्ञता पर काफी हद तक निर्भर था, लेकिन वर्ष, 2003 में अपने पहले चालक दल के मिशन की शुरूआत के बाद से, चीन इस क्षेत्र में काफी हद तक  आत्मनिर्भर बन गया है.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
2024/09/28 20:21:02
Back to Top
HTML Embed Code: