Telegram Web Link
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️डेली का डोज 09 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत और किस देश के बीच ‘मैत्री सेतु’ का उद्घाटन कर दिया है?

a. बांग्लादेश✔️
b. नेपाल
c. चीन
d. पाकिस्तान

2.राजस्थान और किस राज्य के पूर्व राज्यपाल न्यायमूर्ति अंशुमान सिंह का हाल ही में निधन हो गया?

a. झारखंड
b. बिहार
c. गुजरात✔️
d. इनमें से कोई नहीं

3.हाल ही में अदाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई ने गुजरात के कच्छ में कितने मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र चालू किया है?

a. 500 मेगावाट
b. 100 मेगावाट✔️
c. 200 मेगावाट
d. 300 मेगावाट

4.ग्रामीण भारत की एक मिलियन महिलाओं की सहायता के लिए गूगल ने किस नए प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है?

a. वीमेन शक्ति
b. वीमेन शक्ति नायक
c. वीमेन विल वेब✔️
d. वीमेन मिशन वेब

5.हाल ही में किस राज्य में पहला वन चिकित्सा केंद्र खोला गया है?

a. बिहार
b. कर्नाटक
c. पंजाब
d. उत्तराखंड✔️

6.पी वी सिंधु ने स्विस ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में कौन सा पदक हासिल किया है?

a. कांस्य पदक
b. स्वर्ण पदक
c. रजत पदक✔️
d. इनमें से कोई नहीं

7.महिला उद्यमियों को समर्थन एवं सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किस बैंक ने हाल में 'स्मार्टअप-उन्नति' नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की है?

a. एचडीएफसी बैंक✔️
b. एक्सिस बैंक
c. देना बैंक
d. एसबीआई बैंक

8.ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने किस देश के साथ अपने रक्षा सहयोग को निलंबित कर दिया है?

a. नेपाल
b. रूस
c. जापान
d. म्यांमार✔️

उत्तर-👇🇮🇳

1.a. बांग्लादेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत और बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर बने मैत्री सेतु का उदघाटन किया. इसके अतिरिक्त पीएम ने त्रिपुरा में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. वर्ष 2009 से 2014 के बीच केंद्र सरकार से त्रिपुरा को केंद्रीय विकास परियोजनाओं के लिए 3500 करोड़ रुपए की मदद मिली थी. जबकि साल 2014 से 19 के बीच 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक की मदद दी गई है.

2.c. गुजरात
राजस्थान और गुजरात के पूर्व राज्यपाल न्यायमूर्ति अंशुमान सिंह का हाल ही में निधन हो गया. न्यायमूर्ति सिंह को 1998 में गुजरात का राज्यपाल नियुक्त किया गया. वे जनवरी 1999 से मई 2003 तक राजस्थान के राज्यपाल रहे. न्यायमूर्ति सिंह इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे और 1997 में उन्हें राजस्थान उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था.

3.b. 100 मेगावाट
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि उसकी इकाई अदाणी विंड एनर्जी कच्छ थ्री लिमिटेड (एडब्ल्यूईकेटीएल) ने गुजरात के कच्छ में 100 मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र चालू किया है. इस संयंत्र के चालू हो जाने के साथ कंपनी की कुल परिचालन क्षमता 497 मेगावाट तक पहुंच गई है. अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की कुल अक्षय ऊर्जा क्षमता 14,815 मेगावाट हो गई है. इसमें 11,470 मेगावाट ऐसी क्षमता है जिसके लिये ठेके दे दिये गये हैं और या फिर निर्माण के विभिन्न स्तरों पर है.
 
4.c. वीमेन विल वेब
गूगल ने हाल ही में 'विमेन विल' वेब प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जो ग्रामीण महिला उद्यमियों को कम्युनिटी सपोर्ट, मेंटरशिप और एक्सेलेरेटर प्रोग्राम में मदद करेगा. ये अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में है. गूगल के सीईओ पिचाई के अनुसार इसे खासतौर पर उन महिलाओं के लिए तैयार किया गया है जो Entrepreneurship करना चाहती हैं. गूगल ने इसे वर्चुअल गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम के तहत लॉन्च किया. 

5.d. उत्तराखंड
उत्तराखंड में पहला वन चिकित्सा केंद्र खोला गया है. उत्तराखंड वन अनुसंधान की तरफ से कालिका रिसर्च सेंटर के पीछे जंगल में जापानी तकनीक पर आधारित देश के पहले हीलिंग सेंटर (वन चिकित्सा केंद्र) की स्थापना की गई है. यहां तनावग्रस्त लोग प्रकृति के बीच रहकर तनाव से मुक्ति पा सकते हैं. सेंटर बनाने का उद्देश्य तनावग्रस्त लोगों को तनाव से बाहर निकालने के साथ ही लोगों में जंगलों के प्रति लगाव पैदा करना है. प्रदेश में अपनी तरह का यह पहला प्रयोग है.
6.c. रजत पदक
पी वी सिंधु ने स्विस ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल किया है. महिला सिंगल्स फाइनल में सिंधू को विश्वड की तीसरी वरीयता प्राप्तह खिलाड़ी स्पेमन की कैरोलिना मारिन ने 21-12, 21-5 से पराजित किया. सिंधु ने सेमीफाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिशफेल्ड को 22-20, 21-10 से हराया था. सिंधू 13 टूर्नामेंट के बाद पहली बार किसी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची थीं.

7.a. एचडीएफसी बैंक
महिला उद्यमियों को समर्थन एवं सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से HDFC बैंक ने हाल में 'स्मार्टअप-उन्नति' नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की है. इसके तहत HDFC बैंक की डोमेन विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ महिलाकर्मी आगामी एक वर्ष में महिला उद्यमियों को परामर्श संबंधी सेवाएँ प्रदान करेंगी, ताकि उन्हें अपने लक्ष्य को पूरा करने में सहायता प्रदान की जा सके. ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम बैंक के केवल मौजूदा ग्राहकों के लिये उपलब्ध है.

8.d. म्यांमार
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने म्यांमार के साथ अपने रक्षा सहयोग को निलंबित कर दिया है और उस मानवीय सहायता को पुनर्निर्देशित करने का फैसला किया है जो ऑस्ट्रेलिया म्यांमार की सरकार को प्रदान कर रहा था. यह निर्णय म्यांमार सरकार के तख्तापलट और म्यांमार में ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को हिरासत में लेने के बाद द्वारा लिया गया. 
डेली का डोज 09 मार्च 2021👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️अमिताभ बच्चन होंगे एफआईएएफ 2021 पुरस्कार से सम्मानित
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

अभिनेता मार्टिन स्कोर्सेस और क्रिस्टोफर नोलन 19 मार्च को एक ऑनलाइन कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन को सम्मानित करेंगे.


बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन को ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स’ (एफआईएएफ) द्वारा सम्मानित किया जाएगा. अमिताभ बच्चन को फिल्म आर्काइव्स और म्यूजियम के दुनिया भर के संगठन इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (FIAF) द्वारा प्रतिष्ठित 2021 एफआईएएफ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

इस पुरस्कार का आयोजन वर्चुअल तरीके से 19 मार्च को किया जाएगा. अभिनेता मार्टिन स्कोर्सेस और क्रिस्टोफर नोलन 19 मार्च को एक ऑनलाइन कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन को सम्मानित करेंगे. मार्टिन स्कोर्सेस और क्रिस्टोफर नोलन को भी एफआईएएफ पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

भारतीय सिनेमा के पहले शख्स👇🇮🇳

अभिनेता अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के पहले शख्स हैं, जिन्हें विश्व फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए एफआईएएफ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

एफआईएएफ के अध्यक्ष ने क्या कहा?👇🇮🇳

एफआईएएफ के अध्यक्ष फ्रेडेरिक मेरे ने एक बयान में कहा कि इस साल एफआईएएफ का 20वां वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन को प्रतिष्ठित एफआईएएफ पुरस्कार से सम्मानित करके हम दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि फिल्म विरासत कितनी समृद्ध और विविधता से भरी है.

अमिताभ बच्चन ने क्या कहा?👇🇮🇳

एफआईएएफ से संबद्ध ‘फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन' ने बच्चन को नामित किया था. वहीं, अमिताभ बच्चन ने एक बयान में कहा कि जिस बात को लेकर वह ‘‘पूरी तरह प्रतिबद्ध'' हैं, उसके लिए पुरस्कार पाकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह महत्वपूर्ण है कि फिल्म संग्रह को भारत में महत्व दिया जा रहा है.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है कि, उन्होंने आज सुबह राजभवन में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 09 मार्च, 2021 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद इस फैसले की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है कि, उन्होंने आज सुबह राजभवन में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. उन्होंने यह बताया कि, भाजपा विधायक दल की बैठक 10 मार्च, 2021 को सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय में होने वाली थी.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह कहा कि, उनकी पार्टी ने उन्हें चार साल तक राज्य की सेवा का सुनहरा अवसर दिया. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी कहा कि, "मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा मौका मिलेगा. पार्टी ने अब फैसला किया है कि मुख्यमंत्री के तौर पर सेवा करने का मौका अब किसी और को दिया जाना चाहिए."

मुख्य विवरण👇🇮🇳

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने 08 मार्च 2021 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. त्रिवेंद्र सिंह रावत की कार्यशैली को लेकर भाजपा के कुछ विधायकों और सांसदों में असंतोष की खबरें आई थीं.

जब पार्टी 2017 में कुल 70 विधानसभा सीटों में से 57 पर जीत हासिल करके सत्ता में आई थी तो त्रिवेंद्र सिंह रावत को भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर नामित किया गया था.

उत्तराखंड की राजनीति👇🇮🇳

इससे पहले, एनडी तिवारी को छोड़कर किसी भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अपना 05 साल की अवधि का कार्यकाल पूरा नहीं किया. दोनों राष्ट्रीय दलों - भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव से ठीक पहले अपने मुख्यमंत्रियों को बदल दिया.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️तीरथ सिंह रावत कौन हैं जो बने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

तीरथ सिंह रावत 2000 में उत्तराखण्ड के प्रथम शिक्षा मंत्री चुने गए थे. इसके बाद साल 2007 में उत्तराखण्ड के प्रदेश महामंत्री चुने गए थे. 


उत्‍तराखंड में पिछले चार दिनों से जारी राजनीतिक गहमागहमी के बाद 10 मार्च 2021 को बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत राज्‍य के 10वें मुख्‍यमंत्री बन गए. शाम 4 बजे राजभवन में आयोजित समारोह में राज्‍यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्‍हें सीएम पद की शपथ दिलाई. इससे पहले विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने तीरथ सिंह रावत को सर्वसम्‍मति से अपना नेता चुना.

शपथ ग्रहण समारोह में सरकार के मंत्री समेत अनेक बड़े नेता उपस्थित रहे. उत्‍तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में रावत को सिर्फ एक साल का कार्यकाल मिलेगा. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम पद का शपथ लेने के बाद तीरथ सिंह रावत को बधाई दी है. उन्‍होंने ट्वीट किया- 'उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई. उनके पास लंबा प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव है. मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा.


तीरथ सिंह रावत कौन है?👇🇮🇳

तीरथ सिंह रावत का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के असवालस्यूं के सीरों गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम कलम सिंह रावत है. वे साल 1997 में यूपी से विधायक चुने गए थे. तब यूपी-उत्तराखंड का बंटवारा नहीं हुआ था.

वे छात्र राजनीति से ही सक्रिय रहे हैं. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. जनपद पौड़ी से वे उत्तराखंड के पांचवें सीएम बने हैं.

तीरथ सिंह रावत 2000 में उत्तराखण्ड के प्रथम शिक्षा मंत्री चुने गए थे. इसके बाद साल 2007 में उत्तराखण्ड के प्रदेश महामंत्री चुने गए थे. यह उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. वे फरवरी 2013 से दिसंबर 2015 तक उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे.

वर्तमान में वे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव के साथ साथ गढ़वाल लोकसभा से सांसद भी हैं. पौड़ी सीट से भाजपा के उम्मीदवार के अतिरिक्त 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया था.

उन्होंने पौड़ी सीट से 17वें लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए थे, जिसमें वे भारी मतों से विजयी हुए थे. इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी को ढाई लाख से अधिक मतों से हराया था.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️इसरो-नासा ने किया संयुक्त पृथ्वी अवलोकन उपग्रह मिशन के लिए रडार विकसित
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

पृथ्वी के अवलोकन के लिए यह नासा-इसरो एसएआर (निसार) दोहरे आवृत्ति एल और एस-बैंड एसएआर के लिए दोनों अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच एक संयुक्त सहयोग है.


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन - इसरो ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी - नासा के साथ एक सिंथेटिक एपर्चर रडार - एसएआर का विकास कार्य पूरा कर लिया है, जो संयुक्त पृथ्वी अवलोकन उपग्रह मिशन के लिए अत्यंत उच्च-रिज़ॉल्यूशन छवियों को प्रस्तुत करने में सक्षम है.

पृथ्वी के अवलोकन के लिए यह नासा-इसरो एसएआर (निसार) दोहरे आवृत्ति एल और एस-बैंड एसएआर के लिए दोनों अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच एक संयुक्त सहयोग है. नासा और इसरो ने निसार/ NISAR के सहयोग और प्रक्षेपण के लिए वर्ष, 2014 में एक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.


इस पृथ्वी अवलोकन उपग्रह (अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट) मिशन को आंध्र प्रदेश में इसरो के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष यान से वर्ष, 2022 की शुरुआत में लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है.

निसार क्या है?👇🇮🇳

पृथ्वी की सतह में एक सेंटीमीटर से कम के परिवर्तनों को मापने के लिए, दो अलग-अलग रडार आवृत्तियों (एस-बैंड और एल-बैंड) का उपयोग करने के लिए दोनों अंतरिक्ष एजेंसियों द्वारा निसार पहला उपग्रह मिशन होगा.

नासा और इसरो ने विकसित किया रडार👇🇮🇳

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन - नासा मिशन के एल-बैंड एसएआर, जीपीएस रिसीवर, विज्ञान डाटा के लिए एक उच्च दर संचार उपतंत्र, पेलोड डाटा सबसिस्टम और एक सॉलिड-स्टेट रिकॉर्डर प्रदान कर रहा है.

जबकि इसरो संबंधित लॉन्च सेवाओं और मिशन के लिए एस-बैंड एसएआर, अंतरिक्ष यान बस, लॉन्च वाहन प्रदान कर रहा है. इसका लक्ष्य भूमि की सतह के परिवर्तनों के कारणों और परिणामों का वैश्विक माप करना है.

निसार के कार्य👇🇮🇳

• निसार बर्फ की चादर ढहने से लेकर पारिस्थितिकी तंत्र की गड़बड़ी के साथ-साथ सुनामी, भूकंप, भूस्खलन, और ज्वालामुखी सहित सभी किस्म के प्राकृतिक खतरों से लेकर अत्यधिक जटिल प्रक्रियाओं के निराकरण का एक साधन प्रदान करेगा.
• यह मिशन पृथ्वी की गतिशील सतहों, बदलते पारिस्थितिकी तंत्र और बर्फ की मात्रा को मापेगा. यह प्राकृतिक खतरों, बायोमास, भूजल और समुद्र के स्तर में वृद्धि के बारे में भी जानकारी प्रदान करेगा और अन्य अनुप्रयोगों के लिए एक मेजबान के तौर पर भी सहायता करेगा.
• बेसलाइन 3-वर्षीय मिशन के लिए निसार 12-दिन की नियमितता के साथ वैश्विक स्तर पर पृथ्वी की बर्फ से ढकी सतहों और भूमि की सतहों का निरीक्षण करेगा और आमतौर पर प्रत्येक छह दिन में पृथ्वी का नमूना लेगा.

उच्च-रिज़ॉल्यूशन छवियों को प्रस्तुत करने के लिए एसएआर का उपयोग👇🇮🇳

एसएआर के तौर पर जानी जाने वाली एक परिष्कृत सूचना प्रसंस्करण तकनीक का उपयोग नासा द्वारा किया जाता है ताकि अत्यधिक उच्च-रिज़ॉल्यूशन की छवियों को प्रस्तुत किया जा सके. यह रडार अंधेरे और बादलों में प्रवेश करेगा जो निसार को मौसम की किसी भी स्थिति में दिन और रात डाटा एकत्र करने में सक्षम करेगा.

ये रडार छवियां कई कक्षाओं में, उपयोगकर्ताओं को खतरनाक स्थलों और कृषि भूमि में बदलाव का पता लगाने की अनुमति देने के साथ-साथ मौजूदा संकट की निगरानी भी करेंगी.

भूमि की सतह में बदलाव की बेहतर समझ👇🇮🇳

जैसाकि यह मिशन वर्षों तक जारी रहेगा, एकत्र किया गया डाटा भूमि की सतह के परिवर्तनों के कारणों और परिणामों की बेहतर समझ प्रदान करेगा. नासा को कम से कम 03 साल के एल-बैंड रडार के संचालन की आवश्यकता होगी और इसरो को भारत और दक्षिणी महासागर में लक्ष्य क्षेत्रों पर एस-बैंड रडार के 05 साल के संचालन की आवश्यकता होगी.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️डेली का डोज 10 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

1.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने पार्टी विधायकों की नाराजगी के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

a. राजस्थान
b. उत्तराखंड✔️
c. पंजाब
d. तमिलनाडु

2.किस कंपनी ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?

a. ग्लेनमार्क फार्मा✔️
b. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड
c. एचसीएल
d. जॉनसन एंड जॉनसन

3.किस पुरस्कार से सम्मानित भारतीय एथलीट ईशर सिंह देयोल का निधन हो गया है?

a. अर्जुन पुरस्कार
b. द्रोणाचार्य पुरस्कार
c. भारत रत्न पुरस्कार
d. ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल पुरस्कार✔️

4.हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री को कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट द्वारा वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

a. नेपाल
b. चीन
c. भारत✔️
d. रूस

5.किस देश की सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नौ प्रसिद्ध हस्तियों और एक संगठन को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘स्वाधीनता पुरस्कार 2021’ प्रदान करने की घोषणा की है?

a. रूस
b. बांग्लादेश✔️
c. जापान
d. चीन

6.निम्न में से किस अभिनेता को 19 मार्च 2021 को ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स' (एफआईएएफ) द्वारा सम्मानित किया जाएगा?

a. अमिताभ बच्चन✔️
b. सलमान खान
c. अजय देवगन
d. मिथुन चक्रवर्ती

7.हाल ही में किस देश ने कोविड-19 महामारी से लोगों को बचाने के प्रयासों को बढ़ाने हेतु अपने पहले बड़े टीकाकरण ‘क्लिनिक’ का उद्घाटन किया?

a. चीन
b. रूस
c. न्यूजीलैंड✔️
d. जापान

8.केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने हाल ही में अधिसूचित किया कि वित्त मंत्रालय ने अनिवार्य ई-इनवॉइस की सीमा को 100 करोड़ रुपये से घटाकर कितने करोड़ रुपये कर दिया है?

a. 20 करोड़ रुपये
b. 80 करोड़ रुपये
c. 70 करोड़ रुपये
d. 50 करोड़ रुपये✔️

उत्तर-👇🇮🇳

1.b. उत्तराखंड
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 09 मार्च 2021 को राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैं लंबे समय से राजनीति कर रहा हूं. 

2.a. ग्लेनमार्क फार्मा
दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा ने कहा कि उसने क्रिकेटर राहित शर्मा को अपने कैनडिड पाउडर उत्पाद के लिये ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. रोहित शर्मा दुनिया के पहले और एकमात्र बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने चार T20I शतक बनाए हैं. रोहित शर्मा वनडे में अब तक 3 दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 150+ की 8 पारियां खेलीं हैं.

3.d. ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल पुरस्कार
ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से सम्मानित भारतीय एथलीट ईशर सिंह देयोल का निधन हो गया है. पंजाब के ईशर सिंह देयोल ने खेल के प्रति अपने आजीवन योगदान के लिए 2009 में ध्यानचंद राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. उन्हें फील्ड स्पोर्ट्स डिस्कस और शॉट पुट में विशेषज्ञता प्राप्त थी. उन्होंने पहले तीन एशियाई खेलों में भाग लिया था और 1954 में फिलीपींस के मनीला में आयोजित दूसरे एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था.

4.c. भारत
हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री को कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट (CERA) द्वारा वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. भारत के प्रधानमंत्री को यह पुरस्कार देश और दुनिया की भावी ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने हेतु सतत विकास के विस्तार की उनकी प्रतिबद्धता के लिये दिया गया. इस पुरस्कार को दिये जाने की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी. यह पुरस्कार वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के भविष्यक के प्रति समर्पित नेतृत्व का सम्मान करने के लिये दिया जाता है.

5.b. बांग्लादेश
बांग्लादेश सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नौ प्रसिद्ध हस्तियों और एक संगठन को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘स्वाधीनता पुरस्कार 2021’ प्रदान करने की घोषणा की है. चार नागरिकों के  नाम का चयन बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में उनके योगदान के लिये स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में पुरस्कार हेतु मरणोपरांत किया गया है. यह पुरस्कार बांग्लादेश की स्वतंत्रता के बाद वर्ष 1977 से दिया जा रहा है. इस पुरस्कार के तहत एक स्वर्ण पदक और 5 लाख टका नकद दिया जाता है.
6.a. अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन को ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स' (एफआईएएफ) द्वारा सम्मानित किया जाएगा. अभिनेता भारतीय सिनेमा के पहले शख्स हैं, जिन्हें विश्व फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए एफआईएएफ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 

7.c. न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने कोविड-19 महामारी से लोगों को बचाने के प्रयासों को बढ़ाने के लिए अपने पहले बड़े टीकाकरण क्लिनिक का उद्घाटन किया. यह क्लिनिक दक्षिण ऑकलैंड में खोला गया था और यह शुरू में सीमा कार्यकर्ताओं के घर के सदस्यों को लक्षित करेगा. यह सीमा कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को भी किसी भी संक्रामक यात्रियों से बीमारी को पकड़ने हेतु सबसे अधिक संवेदनशील मानता है.

8.d. 50 करोड़ रुपये
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने हाल ही में अधिसूचित किया कि वित्त मंत्रालय ने अनिवार्य ई-इनवॉइस की सीमा को 100 करोड़ रुपये से घटाकर 50 करोड़ रुपये कर दिया है. यह नया नियम 01 अप्रैल 2021 से लागू होगा. ई-इनवॉइस में सरकार द्वारा अधिसूचित पोर्टल पर निर्दिष्ट माल और सेवा कर दस्तावेजों की रिपोर्टिंग विवरण और एक संदर्भ संख्या प्राप्त करना शामिल है.
2024/09/28 22:22:48
Back to Top
HTML Embed Code: