Telegram Web Link
उसको क्या फ़िक्र
मैं अगर कुछ कर गया तो...

किसी का क्या जाता है
मैं अगर मर गया तो...!!

🙂🥲
किसे बताऊं कि मुझसा उदास कोई नहीं
मैं खुश हूं और मेरे आस पास कोई नहीं...

तुझे ये दुःख के मैं खुश नहीं तेरे सामने
मुझे ये गर्व की मुझसा उदास कोई नहीं..!!

🙂🙂
शौक़ तो मेरे भी बहुत बड़े थे लेकिन,

में कम उम्र में ही ज़िम्मेदार हो गया था।
जहां अभिमान होता है


वहां अपमान की फीलिंग आ ही जाती है।
इंसान किताबो से कम ,

बेशक, ज़िंदगी से ज्यादा सीखता हैं।
सीने से लगाकर सुन लो वो धड़कन

जो सिर्फ तुम्हारे लिए धड़कती है...!!

🙂❤️
दुआ में किसी को मांगने से लेकर
उसको भुलाने की दुआ तक का सफर जिसने किया है....

वहीं दुःख जानता है...!!

🫥🫥
कोई बे सबर रोता रहा...

कोई बे खबर सोता रहा...

🫥🫥
मैं तूफ़ानों मे चलने का आदी हूँ

तुम मत मेरी मंज़िल आसान करो


- गोपालदास नीरज
जो बचा हैं उसे सम्भाल लो ,

जो खो दिया मिलेगा नहीं...❣️🌻
मैं तुम्हारी जिंदगी का
सबसे अच्छा लड़का तो नहीं हूं

मगर इतना यकीन ज़रूर है

के एक दिन जब तुम मेरा नाम सुनोगी
तो मुस्करा पड़ोगी

और कहोगी
के वो लड़का जैसा भी था
बाकी लड़कों से काफी अलग था...!!

🙂🥲
"खामोश हूं अभी, संघर्ष जारी है।

जीत कर बताऊंगा, कितनी बाजी हारी हैं।

ताकत सोच में होती है
शरीर में नहीं!

वो कुछ यादें हैं
जो सोने नहीं देती...
वो कुछ बातें हैं
जो सोने नहीं देती...

कुछ अधुरे ख्वाब है
कुछ टूटे हैं सपने...
मंजिल की तलाश में
कुछ पीछे छूटे अपने...

कुछ परेशानी थी...
कुछ परेशानी हैं...
तो कुछ आगे भी होगी....
मजबूरियां भी चैन से रोने नहीं देती...

हां कुछ यादें हैं
जो सोने नहीं देती...
हां वो कुछ बातें हैं
जो सोने नहीं देती...!!

🥲🥲
इतना महसूस होता है...

जो लिखा भी नहीं जाता!
बहुत दिन हुए
हम तीनों साथ नहीं मिले
तुम, मैं और वक़्त


- मिथिलेश बारिया



#says
तेरी जीत तुझे मुबारक

जश्न तो हमारी हार का होगा

#says
फिर खो न जाएँ हम कहीं दुनिया की भीड़ में
मिलती है पास आने की मोहलत कभी कभी


~ साहिर लुधियानवी

#says
विरानी ख़ुद में थी..

और हम बेरंग दुनियां को लिखते रहे..!!



#says
सही वक़्त पर मैं लौट गया अपने गांव,

रहता तुम्हारे शहर तो और बर्बाद हो जाता ..!!



#says
2024/09/30 18:22:18
Back to Top
HTML Embed Code: