Telegram Web Link
जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाभाग की दुर्लभ वीडियो।। 26/09/1986

*श्री वैदिक ब्राह्मण टेलीग्राम प्रकल्प*
धर्मसम्राट श्री करपात्री जी महाराज
चैनल : https://www.tg-me.com/kapatriji
शंकराचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती जी
चैनल : https://www.tg-me.com/purimath

हर हर शंकर जय जय शंकर 💐
हर हर महादेव। 💐
- क्षेत्रज्ञ
(श्री वैदिक ब्राह्मण ग्रुप,गुजरात)
प्रश्न : गरीबों को दूध देने के बजाय शिवलिंग पर क्यों डाला जाता है ?
वक्ता : अनंतश्री जगतगुरु शंकराचार्य स्वामीश्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग।
जय गुरुदेव।।💐💐🙏🏼🙏🏼

श्री वैदिक ब्राह्मण टेलीग्राम प्रकल्प
धर्मसम्राट श्री करपात्री जी महाराज
चैनल : https://www.tg-me.com/kapatriji
शंकराचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती जी
चैनल : https://www.tg-me.com/purimath

हर हर शंकर जय जय शंकर 💐
हर हर महादेव। 💐
- क्षेत्रज्ञ
(श्री वैदिक ब्राह्मण ग्रुप,गुजरात)
प्रतिदिन हजारों गौवंश को काटा जा रहा है यह देशद्रोह की पराकाष्ठा है, आन्तर्जातीय विवाह के नाम पर कुलीन बीजो को नष्ट करने का षड्यंत्र किया जा रहा है।
- अनंतश्री जगतगुरु शंकराचार्य स्वामीश्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग।
जय गुरुदेव।।💐💐🙏🏼🙏🏼

*वैदिक धर्मानुशासनम् (श्री वैदिक ब्राह्मण फेसबुक पेज)*
https://www.facebook.com/vaidikdharma44

*श्री वैदिक ब्राह्मण फेसबुक ग्रुप*
https://www.facebook.com/groups/871447099730921

*श्री वैदिक ब्राह्मण टेलीग्राम प्रकल्प*
धर्मसम्राट श्री करपात्री जी महाराज
चैनल : https://www.tg-me.com/kapatriji
शंकराचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती जी
चैनल : https://www.tg-me.com/purimath

कृपया चैनल को अपने ग्रुप सर्कल बंधुओं में शेयर एवं सब्सक्राइब करे।।

हर हर शंकर जय जय शंकर 💐
हर हर महादेव। 💐
- क्षेत्रज्ञ
(श्री वैदिक ब्राह्मण ग्रुप,गुजरात)
*मर्यादापुरुषोत्तम भगवान् श्रीरामको 'आधुनिककरण' (सेकुलरकरण) का पक्षधर कहनेका अभिप्राय अवश्य ही विचारणीय पहेली है। धार्मिक और आध्यात्मिक प्रकल्प लौकिक, पारलौकिक उत्कर्ष और परमात्माकी प्राप्ति कराने में सर्वथा समर्थ है।*

*श्रीरामके नामपर व्यक्ति तथा समाजको उससे विमुख कर देहात्मभावभावित विनाशोन्मुख विकासको क्रियान्वित करनेका प्रकल्प कहाँ तक उचित है?*

*श्रीमज्जगद्गुरु - शङ्कराचार्य स्वामी निश्चलानन्दसरस्वती जी*
#प्रकृतिप्रदत्त
प्राप्त विभीषिकाने स्वस्थ मस्तिष्कसे विकासकी वर्तमान परिभाषा और उसके क्रियान्वयनकी भौतिकी विधापर विचार करनेकी परिस्थिति समुत्पन्न कर दी है।

प्रकृति परमेश्वरकी शक्ति है। उसकी अभिव्यक्ति आकाश, वायु, तेज, जल तथा पृथिवी उसके परिकर हैं। इनमें विकृति विप्लव है। इन्हींका सङ्घात हमारा जीवन है। बाह्य विकृति हमारे जीवनकी विकृति में हेतु है। हमारे जीवनकी विकृति बाह्य जगत् की विकृतिमें हेतु है।

प्रज्ञाशक्ति तथा प्राणशक्तिके विघातक बहिर्मुख जीवनकी संरचना विकास नहीं, विनाश है। अतःप्रज्ञाशक्ति तथा प्राणशक्तिके पोषक प्रकल्पोंका क्रियान्वयन अपेक्षित है। तदर्थ महायन्त्रोंके प्रचुर आविष्कार और प्रयोगको प्रतिबन्धित, श्रमजीवी और बुद्धिजीवीकी विभाजक रेखाको विगलित करनेकी आवश्यकता है। तद्वत् परिश्रम और परस्पर सहयोगसे सुलभ सामग्रीके बलपर कुटीर और
लघु उद्योगका क्रियान्वयन अपेक्षित है। आध्यात्मिक मनीषियोंसे परामर्श लेकर नीति तथा अध्यात्मसमन्वित शिक्षापद्धतिके माध्यम से सुसंस्कृत, सुशिक्षित, सुरक्षित, सम्पन्न, सेवापरायण, स्वस्थ तथा सर्वहितप्रद व्यक्ति और समाजकी संरचनाका मार्ग प्रशस्त करना आवश्यक है।
जय गुरुदेव
आकाश का बीज ह है। अनुस्वार घटित ह को हं कहते हैं। वायु का बीज यं है। अनुस्वार घटित य को यं कहते हैं।
भगवान शिव के डमरू से निकले हुए जो 2 सूत्र हैं इनको याद करना चाहिए।
'हयवरट्', 'लण्'।

'हयवरट्' में 'ह', 'लण्' में 'ण' इत् संज्ञक हैं। बाकी जो अक्षर बचते हैं ह, य, व, र, ल- यह पंच भूतों के बीज मंत्र हैं। पांचो भूत हमारे लिए सुमंगल हों, शोधित हों; पुण्य दिव्य गंध, रस, रूप, स्पर्श और शब्द से युक्त हों। यद्यपि पृथ्वी, जल, तेज, वायु, आकाश के शोधन का प्रकल्प सनातन विधा से कालक्रम से यह राजनेता लोग अपना सकते हैं लेकिन हम व्यक्तिगत जीवन में सुख शांति के लिए नित्य ही 14 बार 'हयवरट् - लण्','हयवरट् - लण्' भगवान शिव के अनुग्रह से प्राप्त पांचों भूतों के विजाक्षर का जप करें, हमारे लिए पुरी पृथिवी, अंतरीक्ष भी सुमंगल हो।
आप महानुभावों ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री के अनुरोध को हृदय से अपनत्व पूर्वक, आस्था पूर्वक अपनाया। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री जो भी हों सामाजिक संगठन हों, राष्ट्र के हित में अगर उनके द्वारा कोई कार्य किया जाता है तो हम उदारता पूर्वक उसका सम्मान करते हैं, उसे अपनाते हैं। भगवत कृपा से सब सुमंगल हो। नारायण
जय जगन्नाथ जी
भगवान गणेशजी की आरती करते हुए पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज जी ।
Download - Govardhan Math Puri peeth Mobile App
क्या आप दूरदर्शी हैं?
माना कि विविध प्रान्तोंमें तथा केन्द्रमें आपका शासन है। पूरे देशमें अन्य
राजनैतिक दल भी चर्चित सन्दर्भमें आपके प्रशंसक हैं। यहाँ तक कि विश्वस्तरपर भी आप तदर्थ प्रशंसाके पात्र हैं। परन्तु विचारणीय विषय यह है कि काम-राग-समन्वित बलको प्रबल मानकर सनातन देवीदेवताओंकी समर्चा तथा प्रतिष्ठाकी सनातन विधाके विध्वंसमें आपकी प्रीति तथा प्रवृत्ति प्रशंसकोंके सहित आपके लिए तथा देश और विदेशके लिए क्या सुमङ्गल सिद्ध होगी? ध्यान रखिये , जिस सनातन सिद्धान्तके
अनुसार जगत् की उत्पत्ति, स्थिति, संहृति सम्भव है ; उससे खिलवाड़ सर्वथा अमङ्गल ही है। बन सके तो आप मुझ हितैषी और हितज्ञकी बात पर
अवश्य ध्यान दें।
श्रीमज्जगद्गुरु-शङ्कराचार्य स्वामी निश्चलानन्दसरस्वती
#सर्वत्र_प्रसारित_करें!!
देवताओं में #वर्णाश्रम का निरूपण किस आधार से होता है ?

"ब्रह्माजी" से लेकर "पत्थर" तक की #जाती(#वर्ण)का #शंकराचार्यजी के द्वारा निरुपण

कश्यपजी और अदिति के गर्भ से देवराज इंद्र प्रकट हुए – वह ब्राह्मण थे या नहीं लेकिन वहां देवराज की जाति क्षत्रिय है , कहाँ ? वृहदारण्यक उपनिषद् – कर्म चूँकि क्षत्रिय का करते थे , रक्षा का काम , राजा का काम , राजाधिराज – अब वे खुश हो गए – आपकी व्यवस्था कितनी ऊँची है कि वह मृत्युलोक में लागू नहीं है , अब वसु हो गए वैश्य , त्वष्टा आदि अमुक अमुक देवता शुद्र में ..
भगवान् विष्णु पर कौनसी वर्णव्यवस्था लागू है ?

कोई नहीं ब्रह्माजी पर लागू नहीं है और ब्रह्माजी पर लागू है तो प्रथम ब्राह्मण ब्रह्माजी है , विष्णु भगवान् पर वर्णव्यवस्था लागू नहीं है लेकिन उनको क्षत्रिय क्यों गिनते है , रक्षा का काम करते है इसलिए अपने पर क्षत्रिय का आरोप करते है और अपने पोते की लात को भी ब्राह्मण की लात..... भृगुलाता , माने पितामह हो गए क्षत्रिय और पोता हो गया ब्राह्मण , यह तो कल्पना ही नहीं कर सकते किसी भी ढंग से कि पितामह क्षत्रिय और पोता ब्राह्मण , यह कौनसी वर्णव्यवस्था है ?

भगवान् अपने में क्षत्रियत्व का आरोप करते है , नारायण तक तो वर्णव्यवस्था है ही नहीं , तो आर्यसमाजी प्रसन्न हो जाते है , हमने कहा – मृत्युलोक में वो अवर कोटि की वर्णव्यवस्था है , स्वामी दयानंद सरस्वती ने जो वर्णव्यवस्था बताया वह तो देवलोक में चरितार्थ है , वहां कर्म से ही जाति मानी जाति है , नहीं तो किस मुँह से हम कह सकेंगे कि देवराज इंद्र क्षत्रिय है , अग्नि को , चंद्रमा को कैसे ब्राह्मण कहेंगे !

सोम का अर्थ चंद्रमा भी है , सोम का अर्थ सोमलता भी है , चंद्रमा का नाम क्यों दे दिया सोमलता को , तिथि के हिसाब से पत्ते बनते है झड़ते है , शुक्ल पक्ष , कृष्णपक्ष , कायाकल्प में भी प्रयोग होता है !

जब कोई ब्राह्मण किसी राजकुमार को राजाधिराज के पद पर अभिसिक्त करते हैं तो एक मन्त्र बोलते है , “ सोमोस्माकं ब्राह्मणानां राजा “ ए राजकुमार सावधान – आपका अभिषेक हम राजाधिराज के रूप में कर रहें है , अभिषिक्त होने के बाद हम ब्राह्मणों पर शिकंजा मत कसना – हमारे राजा का हम परिचय देते है , सुन लो - “ सोमोस्माकं ब्राह्मणानां राजा “ अत्रीनंदन जो चंद्रमा है , हम ब्राह्मणों के राजा वें है , आप नहीं , क्षत्रियों द्वारा ब्राह्मणों पर शासन नहीं –
इसमें मनोविज्ञान क्या है ?

मन के देवता सोम , चंद्रमा द्वारा हमारा मन इतना संयत है कि स्वप्न में भी कुमार्ग पर जाता नहीं , यह अर्थ हुआ , तो देवताओ में चन्द्रमा , अग्नि को ब्राह्मण बताया , अब वहां जो वर्णव्यवस्था है वह कर्म के आधार पर है , हो गया न !

एक थे कांग्रेस के राजस्थान के जौहरी , उन्होंने रत्नपरीक्षा नामक पुस्तक लिखी और जगजीवनराम बाबू को भेंट करने गए , कांग्रेसी थे कहा बाबूजी पढ़कर कोई टिपण्णी कीजिएगा , जगजीवनरामजी ने पुस्तक पढ़ी , बाद में कहा – अरे मै तो मनुष्यों में जातिपाती हटाने के लिए अभियान चला रहा हूँ , तुमने तो रत्नों की जातिपाती सिद्ध कर दी , उन्होंने कहा – बाबूजी यहाँ मै कांग्रेसी नहीं हूँ , रत्नों में जातिपाती न मानू तो रत्न निहाल नहीं करते रत्न घातक हो जाते है , ब्राह्मण , क्षत्रिय , वैश्य , शुद्र कोटि के रत्न होते है , ब्राह्मण को यदि शुद्र कोटि का रत्न दे देंगे तो ब्राह्मण ख़त्म हो जाएगा !

एक हमारे गुरुभाई बीमार पड़ गए , कोई चिकित्सक रोग न पकड़ पाए , गुरुदेव के पास लाए गए , महाराज ने कहा – कहो वेदांती क्या बात है सूखे जा रहे हो , कहा – महाराज दो चार दिन का जीवन और है , महाराज ने कहा – क्या बात है ?

कहा – कोई चिकित्सक इलाज नहीं कर पा रहा , महाराज का ध्यान उसके बाजू पर गया , कहा – ये क्या बाँध रखा है बाजू पर

कहा – महाराज जो आप अपने बाजू पर बांधे है

महाराज – अच्छा अच्छा , नक़ल है , इसे खोल दो नहीं तो मर जाओगे

उन्होंने कहा – आप ?

महाराज – हम पचा सकते है इसके तेज को तुम नहीं पचा सकते , रत्न का चमत्कार , हमने परख लिया तुम्हारे रोग का कारण रत्न है !
तो जगजीवनरामजी से कह दिया – आपकी बात नहीं मानी जाएगी यहाँ , नहीं तो हम बर्बाद हो जाएंगे , हमारा व्यापार ही रत्न का है , रत्न की जाति और मनुष्य की जाति को परख के जिस मनुष्य को जिस जाति का रत्न देना है उसी से हमारा व्यापार चलता है , तो जगजीवनरामजी ने कहा , मनुष्य में भी जाति होती है ? तो कहा जब रत्नों में जाति होती है तो मनुष्य में जाति है ही !

महाभारत में ब्रह्माजी से वर्ण व्यवस्था लागू है , विराट से , हिरण्यगर्भ से , भगवान् नारायण पर लागू नहीं है , वे ऊपर है , अरे सीधी बात कह दें – कर्म के फल के रूप में जिसको शरीर प्राप्त है , वहां से वर्णव्यवस्था है , ब्रह्माजी का जो जन्म होता है – कर्म के फलस्वरूप – कर्मोपासना के समुचित अनुष्ठान क
े फलस्वरूप ब्रह्माजी को शरीर प्राप्त होता है , इसलिए – “ कार्योपाधि रयं जीवः , कारणोंपाधी ईश्वरः “ वह प्रथम प्राणी जिसको कर्म के फलस्वरूप शरीर मिला वह वर्णव्यवस्था का उद्गमस्थान है !

इसलिए ब्राह्मण , क्षत्रिय , वैश्य व् शुद्र सबके पूर्वज ब्रह्माजी है , ब्रह्माजी सर्वजीवघनात्मक है , और नारायण का शरीर आत्मार्था सृष्टि में विद्यापाद के अंतर्गत है , न कि अविद्या जिवार्था सृष्टि के अंतर्गत , इसलिए वे ऊपर है , त्रिपादविभूति नारायणोपनिषद के अनुसार बोला रहा हूँ !

!! हर हर महादेव !!
2024/09/23 20:25:07
Back to Top
HTML Embed Code: