Telegram Web Link
╔═══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 05-09-2021
╚═══════════════════════╝

प्रश्न 1. भारत के लिए टेस्ट मैच में 31 गेंद पर अर्धशतक लगाने वाले कपिल देव (30 गेंद) के बाद दूसरे बल्लेबाज कौन बने ?
उत्तर - शार्दुल ठाकुर

प्रश्न 2. किस राज्य ने ओबीसी (OBC) वर्ग को सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में अब 27% प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया है ?
उत्तर - मध्य प्रदेश

प्रश्न 3. कौन-सा भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 23,000 रन पूरे करने वाला बल्लेबाज़ बन गया है ?
उत्तर - विराट कोहली

प्रश्न 4. ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मलेशिया और किस देश के केंद्रीय बैंकों ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी योजना शुरू की है ?
उत्तर - दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न 5. भविष्य में मंगल मिशनों पर निगरानी कार्य के उद्देश्य से किस देश ने छोटा हेलीकॉप्टर विकसित किया है ?
उत्तर - चीन

प्रश्न 6. न्यू डेवलपमेंट बैंक ने संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे और किस देश को नए सदस्यों के रूप में जोड़ा है ?
उत्तर - बांग्लादेश

प्रश्न 7. भारतीय नौसेना ने स्वदेश में ही विकसित नौसेना ड्रोन रोधी प्रणाली की आपूर्ति के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है ?
उत्तर - भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड

प्रश्न 8. RBI ने नई अम्ब्रेला इकाई लाइसेंस के लिए प्राप्त हुए आवेदनों की समीक्षा के लिए कितने सदस्य समिति का गठन किया है ?
उत्तर - 5 सदस्यीय

प्रश्न 9. किसने 100 से अधिक "स्काईस्ट्राइकर" ड्रोन के लिए समझौता किया है ?
उत्तर - भारतीय सेना

प्रश्न 10. किस मंत्रालय ने डीजल को LNG से बदलने के लिए पायलट परियोजना शुरू की है ?
उत्तर - कोयला मंत्रालय
╔═══════════════════════╗
🎯 Daily Current Affairs 06-09-2021
╚═══════════════════════╝

Q.1. Who has become the highest goal scorer football player?
Ans. Ronaldo

Q.2. Which industry will host the International Climate Summit (ICs) 2020-21 in India?
Ans. PHD Chamber of Commerce & Industry

Q.3. Which day is celebrated all over India on 5th September?
Ans. Teacher's Day

Q.4. India and which country have signed a project agreement for “Air-Launched Unmanned Aerial Vehicle” (ALUAV)?
Ans. America

Q.5. The 28th edition of bilateral naval exercise 'SIMBEX' between the Indian navies and which country has concluded?
Ans. Singapore

Q.6. Which Indian company has won the prestigious “Association for Talent Development (ATD) 2021 Best Award”?
Ans. POWERGRID

Q.7. In which state of India, the foundation stone of the first electric vehicle charging station has been laid so far?
Ans. Meghalaya

Q.8. Which electric service company has been honored with the prestigious Dun & Bradstreet - Corporate Award 2021?
Ans. SJVN

Q.9. In which ministry Dr. Munjapara Mahendrabhai, Minister of State for AYUSH has launched “AYUSH Aapke Dwar” campaign?
Ans. Ministry of AYUSH

Q.10. Which space agency's Mars rover has collected the first rock sample to return to Earth?
Ans. Blue Origin
╔═══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 06-09-2021
╚═══════════════════════╝

प्रश्न 1. सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉल खिलाड़ी कौन बने है ?
उत्तर - रोनाल्डो

प्रश्न 2. भारत में कौन-सी इंडस्ट्री द्वारा इंटरनेशनल क्लाइमेट समिट (ICs) 2020-21 की मेजबानी की जाएगी ?
उत्तर - PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

प्रश्न 3. 5 सितंबर को पूरे भारत में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - शिक्षक दिवस

प्रश्न 4. भारत और किस देश ने "एयर-लॉन्च्ड अनमैन्ड एरियल व्हीकल" (ALUAV) के लिए एक परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?
उत्तर - अमेरिका

प्रश्न 5. भारत की नौसेनाओं और किस देश के बीच हुए द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास 'सिम्बेक्स' का 28वां संस्करण संपन्न हुआ है ?
उत्तर - सिंगापुर

प्रश्न 6. भारत की किस कंपनी ने प्रतिष्ठित "एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (ATD) 2021 बेस्ट अवार्ड" जीता है ?
उत्तर - पावरग्रिड

प्रश्न 7. भारत के किस राज्य में अब तक के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की आधारशिला रखी गई है ?
उत्तर - मेघालय

प्रश्न 8. प्रतिष्ठित डन एंड ब्रेडस्ट्रीट - कॉरपोरेट अवार्ड 2021 से किस इलेक्ट्रिक सर्विस कंपनी को सम्मानित किया गया है ?
उत्तर - एसजेवीएन (SJVN)

प्रश्न 9. आयुष राज्यमंत्री डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई ने किस मंत्रालय में "आयुष आपके द्वार" अभियान की शुरूआत की है ?
उत्तर - आयुष मंत्रालय

प्रश्न 10. किस अंतरिक्ष एजेंसी के मार्स रोवर ने पृथ्वी पर वापसी के लिए पहला चट्टान का नमूना एकत्र किया है ?
उत्तर - ब्लू ओरिजिन
╔═══════════════════════╗
🎯 Daily Current Affairs 08-09-2021
╚═══════════════════════╝

Q.1. Under the chairmanship of which country will the 13th edition of the BRICS summit be held on 9 September 2021?
Ans. India

Q.2. Where are the 3 species of crocodile found?
Ans. Kendrapara (Odisha)

Q.3. Who has won the Dutch Grand Prix 2021 title?
Ans. Max Verstappen

Q.4. Exercise "Bright Star" is a multinational military exercise being conducted in which country?
Ans. Egypt

Q.5. India and which country have announced a package of $ 1.2 billion to finance the green development of Asia?
Ans. United Kingdom (UK)

Q.6. Which actress has been made the brand ambassador of "Sugar Free"?
Ans. Katrina Kaif

Q.7. How many crore rupees has the Gujarat government planned to launch “Watan Prem Yojana”?
Ans. 1 Thousand Crore Rupees

Q.8. Which state government has appointed Lovlina Borgohain as the brand ambassador of Samagra Shiksha Abhiyan?
Ans. Assam

Q.9. Which edition of Durand Cup has started in Calcutta?
Ans. 130th Edition

Q.10. The Legislative Assembly of which state has passed the "University of Health Sciences Bill 2021"?
Ans. Odisha
╔═══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 08-09-2021
╚═══════════════════════╝

प्रश्न 1. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का 13वां संस्करण 9 सितंबर 2021 को किस देश की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर - भारत

प्रश्न 2. मगरमच्छ की 3 प्रजातियां कहां पर पाई गई है ?
उत्तर - केंद्रपाड़ा (ओड़िशा)

प्रश्न 3. किसने डच ग्रैंड प्रिक्स 2021 का ख़िताब अपने नाम किया है ?
उत्तर - मैक्स वेर्सटप्पेन

प्रश्न 4. "ब्राइट स्टार" अभ्यास किस देश में आयोजित किया जाने वाला एक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास है ?
उत्तर - मिस्र (Egypt)

प्रश्न 5. एशिया के हरित विकास के वित्तपोषण के लिए भारत और किस देश ने 1.2 बिलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा की है ?
उत्तर - यूनाइटेड किंगडम (UK)

प्रश्न 6. किस अभिनेत्री को "शुगर फ्री" का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है ?
उत्तर - कैटरीना कैफ

प्रश्न 7. गुजरात सरकार ने कितने करोड़ रुपये की लागत वाली "वतन प्रेम योजना" शुरु करने की योजना बनाई है ?
उत्तर - 1 हजार करोड़ रुपये

प्रश्न 8. लवलीना बोरगोहेन को किस राज्य सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है ?
उत्तर - असम

प्रश्न 9. कलकत्ता में डूरंड कप का कौन-सा संस्करण शुरू हुआ है ?
उत्तर - 130वां संस्करण

प्रश्न 10. किस राज्य की विधानसभा ने "स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2021" पारित किया है ?

उत्तर - ओड़िशा
╔═════════════════════╗
🎯 Daily Current Affairs 09-09-2021
╚═════════════════════╝

Q.1. Suhas Lalinakere Yathiraj of which city has become the first IAS officer to win Paralympic medal?
Ans. Noida (Uttar Pradesh)

Q.2. NITI Aayog and which university have signed a letter of intent to promote cooperation in the field of agriculture?
Ans. Gujarat University

Q.3. The fourth edition of the bilateral exercise “Ausindex” has started between the Indian Navy and which army?
Ans. Royal Australian Navy

Q.4. Which country has become the first country in the world to give corona vaccine to 2-year-old children, leaving behind countries like America, China and Russia?
Ans. Cuba

Q.5. According to the survey of The Morning Consult, who has been ranked first in the list of most popular leaders in the world?
Ans. Narendra Modi (India)

Q.6. In which state of India, the country's first Dugong Conservation Reserve has been announced to be established?
Ans. Tamil Nadu

Q.7. Which day is celebrated all over the world on 8th September?
Ans. World Literacy Day, World Physiotherapy Day and National Pediatric Hematology Day.

Q.8. India's first satellite and ballistic missile tracking ship which will be commissioned from Visakhapatnam?
Ans. INS Dhruv

Q.9. Which country's Prime Minister Yoshihinde Suga has announced to resign from his post?
Ans. Japan

Q.10. International Day of Clean Air for Blue Skies is observed on which date?
Ans. 7 September
╔═════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 09-09-2021
╚═════════════════════╝

प्रश्न 1. किस शहर के सुहास लालिनाकेरे यतिराज पैरालंपिक पदक जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी बन गए है ?
उत्तर - नोएडा (उत्तर प्रदेश)

प्रश्न 2. नीति आयोग और किस विश्वविद्यालय ने कृषि के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए है ?
उत्तर - गुजरात विश्वविद्यालय

प्रश्न 3. भारतीय नौसेना और किस सेना के बीच द्विपक्षीय अभ्यास "ऑसिन्डेक्स" के चौथे संस्करण की शुरूआत हुई है ?
उत्तर - रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी

प्रश्न 4. अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों को पीछे छोड़कर कौन-सा देश 2 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है ?
उत्तर - क्यूबा

प्रश्न 5. द मॉर्निग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक, कौन विश्व में सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में पहले स्थान पर रहा है ?
उत्तर - नरेंद्र मोदी (भारत)

प्रश्न 6. भारत के किस राज्य में देश का पहला डुगोंग संरक्षण रिजर्व स्थापित किये जाने की घोषणा की गयी है ?
उत्तर - तमिलनाडु

प्रश्न 7. 8 सितम्बर को पूरे विश्वभर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - विश्व साक्षरता दिवस, विश्व फिजियोथेरेपी दिवस और राष्ट्रीय बाल चिकित्सा रुधिर विज्ञान दिवस।

प्रश्न 8. भारत के पहले उपग्रह और बैलिस्टिक मिसाइल ट्रैकिंग जहाज जिसे विशाखापत्तनम से कमीशन किया जायेगा ?
उत्तर - आईएनएस ध्रुव

प्रश्न 9. किस देश के प्रधानमंत्री योशीहिंदे सुगा ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है ?
उत्तर - जापान

प्रश्न 10. इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काइज किस तिथि को मनाया जाता है ?
उत्तर - 7 सितम्बर
🔻10 September 2021 Current Affairs

1. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किसे 'प्रेसीडेंट कलर अवार्ड' प्रदान किया है ?
Ans. आईएनएस हंस

2. 9 सितंबर को पूरे विश्व में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व सौंदर्य दिवस

3. किस मंत्रालय ने कर्नाटक के जिलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार के लिए कार्यबल का गठन किया है ?
Ans. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

4. तालिबान ने किस देश में कार्यवाहक सरकार का ऐलान किया है ?
Ans. अफगानिस्तान

5. इसरो के किस स्पेस मिशन ने चंद्रमा के चारों ओर अपनी 9,000 परिक्रमाएं पूरी कर ली है ?
Ans. चंद्रयान-2

6. किस राज्य के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ?
Ans. उत्तराखंड

7. किस इंडियन डिजिटल पेमेंट कंपनी ने पल्स नामक एक इंटरैक्टिव वेबसाइट पेश की है ?
Ans. Phone pay

8. सुधारवादी नेता ई.वी. रामासामी पेरियार की जयंती पर किस राज्य ने "सामाजिक न्याय दिवस" मनाने का फैसला किया है ?
Ans. तमिलनाडु

9. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री का नाम बताइए जिन्होंने "प्राण" नामक एक पोर्टल लॉन्च किया है ?
Ans. भूपेंद्र यादव

10. किस सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने "बिजनेस ब्लास्टर्स" कार्यक्रम लांच किया है ?
Ans. दिल्ली सरकार

■ Share जरूर करें ‼️....
🎯 "All In One Gk & Quiz" 🎯 pinned «🔻10 September 2021 Current Affairs 1. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किसे 'प्रेसीडेंट कलर अवार्ड' प्रदान किया है ? Ans. आईएनएस हंस 2. 9 सितंबर को पूरे विश्व में कौनसा दिवस मनाया जाता है ? Ans. विश्व सौंदर्य दिवस 3. किस मंत्रालय ने कर्नाटक के जिलों में…»
🔻 पॉवरफुल 20 सामान्य ज्ञान (GK) 2021 प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

प्रश्‍न 1. रिक्टर स्केल का निर्माण किसने किया था ?
उत्तर – चार्ल्स फ्रांसिस रिक्टर (1935)

प्रश्‍न 2. सामान भूकंपीय तीव्रता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?
उत्तर – सम-भूकंपीय रेखा (Isoseismal Line)

प्रश्‍न 3. भारत को कितने भूकंपीय क्षेत्रो में विभाजित किया गया है ?
उत्तर – चार (II, III, IV तथा V)

प्रश्‍न 4. संसार का सर्वोच्च ज्वालामुखी पर्वत कौन-सा है ?
उत्तर – कोटोपैक्सी (इक्वाडोर)

प्रश्‍न 5. संसार का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन-सा है ?
उत्तर – एन्जिल जलप्रपात (वेनेज़ुएला)

प्रश्‍न 6. ज्वार भाटा के कारण समुद्री जल स्तर में उत्पन्न अंतर को क्या कहते है ?
उत्तर – ज्वारीय परिसर (Tidal Range)

प्रश्‍न 7. विश्व का सबसे लम्बा रेल मार्ग कौन-सा है ?
उत्तर – ट्रांस साइबेरियन रूट (10260 किमी)

प्रश्‍न 8. भारत का प्रथम आई.एस.ओ. (ISO) प्रमाण पत्र वाला बैंक है ?
उत्तर – केनरा बैंक (1 जुलाई 1906)

प्रश्‍न 9. प्रथम बैंक जिसने 1946 में भारत से बाहर लंदन में अपनी शाखा खोली ?
उत्तर – बैंक ऑफ इंडिया (7 सितंबर 1906)

प्रश्‍न 10. वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन है ?
उत्तर – दिनेश कुमार खारा

प्रश्‍न 11. सन्दर्भ समूह व्यवहार में मूल तत्व क्या है ?
उत्तर – सापेक्ष वचन

प्रश्‍न 12. आभासी समूह की अवधारणा किसके द्वारा प्रतिपादित की गई ?
उत्तर – थॉमस बोटोमोर द्वारा

प्रश्‍न 13. समाजशास्त्रियों ने कुछ प्रमुख आधारों पर समूहों का वर्गीकरण किया है, इसमें कौन-सा समूह वर्गीकरण का प्रमुख आधार नही है ?
उत्तर – भौगोलिक सीमा

प्रश्‍न 14. समाजशास्त्र में सामाजिक संरचना की अवधारणा का प्रयोग सर्वप्रथम किस विद्वान द्वारा किया गया ?
उत्तर – हरबर्ट स्पेंसर

प्रश्‍न 15. समाज की विभिन्न इकाइयो, समूहो, संस्थाओं, समितियों, सामाजिक संबधो के निर्मित एक प्रतिमानित एंव क्रमबद्ध ढाचे को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – संघ (Union)

प्रश्‍न 16. समाज के क्रमिक विकास के निम्नलिखित स्तरों का काल कर्म है ?
उत्तर – जनजातीय समाज, कृषि समाज, औद्योगिक समाज और उत्तर औद्योगिक समाज।

प्रश्‍न 17. भारतीय समाज का क्या उदाहरण है ?
उत्तर – एक समाज का

प्रश्‍न 18. औद्योगिक समाज की अवधारणा किसके द्वारा प्रतिपादित की गई है ?
उत्तर – हेनरी डी सेंट-साइमन द्वारा

प्रश्‍न 19. सूचना समाज, सेवा समाज या ज्ञान समाज जैसे संबोधनों का प्रयोग किस समाज के लिए किया जाता है ?
उत्तर – उत्तर औद्योगिक समाज

प्रश्‍न 20. कौन-सी विशेषता जनजाति की नही है ?
उत्तर – धार्मिक संगठन
╔═══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 11-09-2021
╚═══════════════════════╝

प्रश्न 1. भारत के किस शहर में स्थित बीएचईएल के अनुसंधान और विकास केंद्र में भारत का पहला स्वदेशी उच्च राख कोयला गैसीकरण आधारित मेथनॉल उत्पादन संयंत्र डिजाइन किया है ?
उत्तर - हैदराबाद

प्रश्न 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने देशो के समूह ब्रिक्स के सालाना शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की है ?
उत्तर - 5 देशों

प्रश्न 3. किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने कोहुइला राज्य में गर्भपात को गैर-आपराधिक घोषित कर दिया है ?
उत्तर - मेक्सिको

प्रश्न 4. भारत के किस राज्य के बाड़मेर में नेशनल हाईवे-925 पर बने "इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड" का उद्धाटन किया है ?
उत्तर - राजस्थान

प्रश्न 5. 10 सितम्बर को विश्वभर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस

प्रश्न 6. MSMES को ऋण सहायता प्रदान करने के लिए एचडीएफसी और किसने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
उत्तर - एनएसआईसी

प्रश्न 7. सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने कितने परिवहन विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है ?
उत्तर - 56 परिवहन

प्रश्न 8. केंद्र सरकार ने किस क्षेत्र के लिए 10,683 करोड़ रुपये की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है ?
उत्तर - कपड़ा क्षेत्र

प्रश्न 9. किस रेलवे स्टेशन को फाइव स्टार "इट राइट स्टेशन प्रमाण पत्र" से सम्मानित किया है ?
उत्तर - चंडीगढ़

प्रश्न 10. दिल्ली सरकार ने किसे फेस ऑफ एजुकेशन डायरेक्टोरेट (DoE) से सम्मानित किया है ?
उत्तर - राज कुमार
(संगीत शिक्षक)
╔═══════════════════════╗
🎯 Daily Current Affairs 12-09-2021
╚═══════════════════════╝

Q.1. Which IIT institute has topped in the engineering category in the 6th edition of NIRF 2021 ranking?
Ans. IIT Madras

Q.2. Who has been chosen as the mentor of the Indian team for the upcoming Men's T20 World Cup?
Ans. Mahendra Singh Dhoni

Q.3. Which life insurance company has appointed Olympic gold medalist Neeraj Chopra as its brand ambassador?
Ans. Tata AIA Life Insurance

Q.4. The Union Cabinet has approved the MoU between India and which country on cooperation in the field of Geology?
Ans. Russia

Q.5. Which country will host the G20 summit in the year 2023?
Ans. India

Q.6. Who has taken charge as the chairman of National Commission for Minorities in New Delhi?
Ans. Sardar Iqbal Singh Lalpura

Q.7. After the resignation of Baby Rani Maurya, Gurmeet Singh has been appointed as the Governor of which state?
Ans. Uttarakhand

Q.8. The Government of India and ADB have signed a $300 million loan to expand rural connectivity in which state?
Ans. Maharashtra

Q.9. Denmark and Tamil Nadu have planned to build an energy island in which bay?
Ans. Gulf of Mannar

Q.10. What is the name of the Minister of State in the Ministry of Jal Shakti who has launched Swachh Survekshan Gramin 2021?
Ans. Prahlad Singh Patel
╔═══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 12-09-2021
╚═══════════════════════╝

प्रश्न 1. NIRF 2021 रैंकिंग के छठे संस्करण में कौन-सा आईआईटी संस्थान इंजीनियरिंग श्रेणी में पहले स्थान पर रहा है ?
उत्तर - आईआईटी मद्रास

प्रश्न 2. आगामी मेंस टी-20 वर्ल्डकप के लिए किसको भारतीय टीम का मेंटर चुना गया है ?
उत्तर - महेंद्र सिंह धोनी

प्रश्न 3. ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को किस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है ?
उत्तर - टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस

प्रश्न 4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भूविज्ञान के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और किस देश के बीच हुए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है ?
उत्तर - रूस

प्रश्न 5. वर्ष 2023 में जी20 सम्मेलन की मेज़बानी कौन-सा देश करेगा ?
उत्तर - भारत

प्रश्न 6. किसने नई दिल्ली में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है ?
उत्तर - सरदार इकबाल सिंह लालपुरा

प्रश्न 7. बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद गुरमीत सिंह को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया है ?
उत्तर - उत्तराखंड

प्रश्न 8. भारत सरकार और एडीबी ने किस राज्य में ग्रामीण संपर्क का विस्तार करने के लिए 300 मिलियन डॉलर के ॠण पर हस्ताक्षर किए है ?
उत्तर - महाराष्ट्र

प्रश्न 9. डेनमार्क और तमिलनाडु ने किस खाड़ी में एक ऊर्जा द्वीप बनाने की योजना बनाई है ?
उत्तर - मन्नार की खाड़ी

प्रश्न 10. जल शक्ति मंत्रालय के राज्यमंत्री का नाम क्या है जिन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 लॉन्च किया है ?
उत्तर - प्रहलाद सिंह पटेल
🎯 "All In One Gk & Quiz" 🎯 pinned «╔═══════════════════════╗ 🎯 दैनिक समसामयिकी 12-09-2021 ╚═══════════════════════╝ प्रश्न 1. NIRF 2021 रैंकिंग के छठे संस्करण में कौन-सा आईआईटी संस्थान इंजीनियरिंग श्रेणी में पहले स्थान पर रहा है ? उत्तर - आईआईटी मद्रास प्रश्न 2. आगामी मेंस टी-20 वर्ल्डकप…»
╔═══════════════════════╗
🎯 Daily Current Affairs 13-09-2021
╚═══════════════════════╝

Q.1. Which organization has been effectively closed down by the Ministry of Railways?
Ans. IROAF

Q.2. Which BRICS summit has been chaired by Prime Minister Narendra Modi?
Ans. 13th

Q.3. On which continent the experts of United States have started the discovery of the oldest ice?
Ans. Antarctica

Q.4. How many days plan has been announced by Jyotiraditya Scindia for the civil aviation sector of India?
Ans. 100 Days

Q.5. Which state's Chief Minister Vijay Rupani has resigned from his post?
Ans. Gujarat

Q.6. Assam Governor Jagdish Mukhi has been given additional charge of which state?
Ans. Nagaland

Q.7. In which country the world's largest plant designed to absorb Co2 from the air has been started?
Ans. Iceland

Q.8. Tamil poet Subramaniam Bharathi's death anniversary has been declared as which day in Tamil Nadu?
Ans. Mahakavi Divas

Q.9. What is the name of India's first nuclear missile tracking ship has been launched?
Ans. INS Dhruv

Q.10. Which Earth observation satellites has been successfully launched by China?
Ans. Gaofen-502
╔═══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 13-09-2021
╚═══════════════════════╝

प्रश्न 1. रेल मंत्रालय ने किस संगठन को प्रभावी रूप से बंद कर दिया है ?
उत्तर - IROAF

प्रश्न 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौन से ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की है ?
उत्तर - 13वें

प्रश्न 3. यूनाइटेड स्टेट्स के विशेषज्ञों ने किस महाद्वीप पर सबसे पुरानी बर्फ की खोज शुरू कर दी है ?
उत्तर - अंटार्कटिका

प्रश्न 4. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए कितने दिवसीय योजना की घोषणा की है ?
उत्तर - 100 दिवसीय

प्रश्न 5. किस राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है ?
उत्तर - गुजरात

प्रश्न 6. असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को किस राज्य का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है ?
उत्तर - नागालैंड

प्रश्न 7. हवा से Co2 सोखने के लिए डिजाइन किया गया विश्व का सबसे बड़ा संयंत्र किस देश में शुरू किया गया है ?
उत्तर - आइसलैंड

प्रश्न 8. तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की पुण्यतिथि को तमिलनाडु में किस दिवस के रूप में घोषित किया है ?
उत्तर - महाकवि दिवस

प्रश्न 9. भारत का पहला न्यूक्लियर मिसाइल ट्रैकिंग जहाज को लांच किया है इसका क्या नाम है ?
उत्तर - INS ध्रुव

प्रश्न 10. चीन ने किस अर्थ ऑब्जवेंशन सेटेलाइट्स का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है ?
उत्तर - गाओफेन-502
╔═══════════════════════╗
🎯 Daily Current Affairs 14-09-2021
╚═══════════════════════╝

Question 1. Which conference of the Guardians of Migrants has been organized?
Ans. fourth

2. Name the Minister of State for Health and Family Welfare who has inaugurated the “Digital Population Clock”?
Ans. Bharti Praveen Pawar

3. Tribal Affairs Minister Shri Arjun Munda has gone on a 2-day visit to which state?
Ans. Assam

4. Which former Union Minister has taken over as the Vice President of Gandhi Smriti and Darshan Samiti?
Ans. Vijay Goel

5. Bhupendrabhai Rajinikanth Patel has been elected as the new Chief Minister of which state?
Ans. Gujarat

6. In which state Jyotiraditya Scindia has launched "Medicine from the Sky" scheme?
Ans. Telangana

7. Which INS has been awarded "President Color Award" by President Ram Nath Kovind?
Ans. INS Hans

8. In which city did Union Defense Minister Rajnath Singh hold a bilateral meeting with his Australian counterpart Peter Dutton?
Ans. New Delhi

9. India and Japan have organized which of their Maritime Affairs Dialogue?
Ans. sixth

10. India and which country have signed a free trade agreement together?
Ans. Georgia
╔═══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 14-09-2021
╚═══════════════════════╝

प्रश्न 1. प्रवासियों के संरक्षकों का कौनसा सम्मेलन आयोजित किया गया है ?
Ans. चौथा

2. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री का नाम बताइए जिन्होंने "Digital Population Clock" का उद्धाटन किया है ?
Ans. भारती प्रवीण पवार

3. जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी किस राज्य के 2 दिवसीय दौरे पर गए है ?
Ans. असम

4. किस पूर्व केंद्रीय मंत्री ने गांधी स्मृति और दर्शन समिति के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला है ?
Ans. विजय गोयल

5. भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल को किस राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया है ?
Ans. गुजरात

6. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किस राज्य में "मेडिसिन फ्राम द स्काई" योजना शुरू की है ?
Ans. तेलगाना

7. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किस आईएनएस को " प्रेसीडेंट कलर अवार्ड" से सम्मानित किया है ?
Ans. आईएनएस हंस

8. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस शहर में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पीटर डटन के साथ द्विपक्षीय बैठक की है ?
Ans. नई दिल्ली

9. भारत और जापान ने अपना कौन सा समुद्री मामलों का संवाद आयोजित किया है ?
Ans. छठा

10. भारत और किस देश ने एक साथ मुक्त व्यापार समझौता किया है ?
Ans. Georgia
╔═══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 15-09-2021
╚═══════════════════════╝

प्रश्न 1. रुस के डेनियल मेदवेदेव ने फाइनल मुकाबले में किस खिलाड़ी को हराकर यूएस ओपन पुरुष एकल 2021 का ख़िताब अपने नाम किया है ?
उत्तर - नोवाक जोकोविच

प्रश्न 2. किस देश के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने आर्थिक संकट के बीच की नई सरकार की घोषणा की है ?
उत्तर - लेबनान

प्रश्न 3. भारत और किस देश के बीच सामरिक स्वच्छ ऊर्जा भागीदारी (SCEP) लांच की गयी है ?
उत्तर - अमेरिका

प्रश्न 4. जापान और किस देश के रक्षा उपकरणों के लिए नए समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?
उत्तर - वियतनाम

प्रश्न 5. कौन-सा देश नए घरों में ईवी चार्जर की स्थापना अनिवार्य करने वाला पहला देश बन गया है ?
उत्तर - इंग्लैंड

प्रश्न 6. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नाडिस का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
उत्तर - 80 वर्ष

प्रश्न 7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये किस शहर में अत्याधुनिक सरदारधाम भवन का उद्धाटन किया है ?
उत्तर - अहमदाबाद

प्रश्न 8. श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने किस राज्य के मुरैना में खाद्य प्रसंस्करण इकाई का उद्धाटन किया है ?
उत्तर - मध्य प्रदेश

प्रश्न 9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के किस शहर में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी है ?
उत्तर - अलीगढ़

प्रश्न 10. 14 सितम्बर को पूरे भारत में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - हिन्दी दिवस
╔═══════════════════════╗
🎯 Daily Current Affairs 16-09-2021
╚═══════════════════════╝

Q.1. Name the Union Rural Development Minister, who has launched the “National Meet on Ownership Scheme”?
Ans. Mr. Giriraj Singh

Q.2. In which city will PM Modi participate in the Kyad Leaders Summit to be held on 24 September?
Ans. Washington

Q.3. When is World Lymphoma Awareness Day celebrated all over the world?
Ans. 15 September

Q.4. India and which country has launched "Climate Action and Finance Mobilization Dialogue"?
Ans. America

Q.5. The Reserve Bank of India has announced the integration of payment systems UPI and PayNow in India and in which country?
Ans. Singapore

Q.6. In how many villages in India, the Prime Minister Adarsh ​​Gram Yojana has been announced to be launched soon?
Ans. 36000 Villages

Q.7. Which day is celebrated all over the world on 15th September?
Ans. International Day of Democracy

Q.8. India has proposed to institutionalize “India Africa Defense Dialogue” with DefExpo, a defense exhibition to be held once in a period of how many years?
Ans. 2 years

Q.9. Which ministry has announced free registration of 2 lakh school students for Fit India Quiz?
Ans. Ministry of Sports

Q.10. In which city the two-day conference of Tourism and Culture Ministers of North Eastern States has been started?
Ans. Guwahati
2024/06/30 23:26:03
Back to Top
HTML Embed Code: