हाथ में चाय 🫖🫖🫖
और यादों में आप हो ❤️❤️❤️
फिर उस खुशनुमा 💫💫💫
सुबह 🌼 की क्या बात हो .......
और यादों में आप हो ❤️❤️❤️
फिर उस खुशनुमा 💫💫💫
सुबह 🌼 की क्या बात हो .......
लड़की : क्या तुम 🙄 लडको👨 के लिए एक ☝️ही लड़की 👩 के Zindagi 🌏 भर के लिय काफी ⁉️ हो सकती है
लडका : हम लडको को 👭👭👭लंबी कतार से कोई 😏मतलब नही होता
बस 😍 कोई दिल ❤️ से हो हमारा। तो बस ☝️ एक ही सख्श 😍🥰 काफी हे
लडका : हम लडको को 👭👭👭लंबी कतार से कोई 😏मतलब नही होता
बस 😍 कोई दिल ❤️ से हो हमारा। तो बस ☝️ एक ही सख्श 😍🥰 काफी हे
एक बात मेरे दिल से नही जाती है
आपको मेरी याद क्यों नही आती है....!!🥺
आपको मेरी याद क्यों नही आती है....!!🥺
तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो,
दुखो की सारी बातें पुरानी हो,
तेरे चेहरे पर इतनी मुस्कान हो,
तेरी मुस्कान की दीवानी ये दुनिया सारी हो।
दुखो की सारी बातें पुरानी हो,
तेरे चेहरे पर इतनी मुस्कान हो,
तेरी मुस्कान की दीवानी ये दुनिया सारी हो।
💕काग़ज हैं कलम है और लबों पे बस तेरा नाम है...💕
💕तुम को बयां करने का पूरा इंतजाम हैं..!!💕
💕तुम को बयां करने का पूरा इंतजाम हैं..!!💕
जिस आंगन में तुम ना हो
दाग लगे उस आंगन को...🥀
जिस सावन में तुम ना हो
आग लगे उस सावन को...💔
दाग लगे उस आंगन को...🥀
जिस सावन में तुम ना हो
आग लगे उस सावन को...💔
जीतूंगा
मैं खुद से
ये वादा करो ।
जितना सोचते हो,
कोशिश उससे
ज्यादा करो ........
मैं खुद से
ये वादा करो ।
जितना सोचते हो,
कोशिश उससे
ज्यादा करो ........
मैं बेवजह ही हर वजह लिखता हूँ
दिख कर भी ना दिखता हूँ
सच्चाई कलम है मेरी
इसलिए मैं किसी के सवालों से किसी के ख़्यालों तक,
ना कभी दिखता हूँ
ना कभी बिकता हूँ , ❤️❤️
दिख कर भी ना दिखता हूँ
सच्चाई कलम है मेरी
इसलिए मैं किसी के सवालों से किसी के ख़्यालों तक,
ना कभी दिखता हूँ
ना कभी बिकता हूँ , ❤️❤️
मेरे इश्क की कुछ ऐसी कहानी है,
मेरी तरह एक मोहतरमा भी
चाय की दीवानी है......
मेरी तरह एक मोहतरमा भी
चाय की दीवानी है......
इश्क की खुली किताब हूँ मैं ,
तुम्हें समझ क्यों न आया !
सारे पन्ने भरे पड़े हैं ,
तुम्हें नाम अपना
पढना क्यों न आया !!
तुम्हें समझ क्यों न आया !
सारे पन्ने भरे पड़े हैं ,
तुम्हें नाम अपना
पढना क्यों न आया !!
इश्क में जिस्म को यकसर न मिटा जाने दे !
कुर्बत-ए-लम्स को गाली ना बना जाने दे !!
तू जो हर रोज़ नए हुस्न पे मर जाता है !
तू बताएगा मुझे 'इश्क़ है क्या'? जाने दे !!
चाय पीते हैं कहीं बैठ के दोनों भाई !
जा चुकी है ना तो बस छोड़, चल आ, जाने दे !!
@Tea_Lover_s
कुर्बत-ए-लम्स को गाली ना बना जाने दे !!
तू जो हर रोज़ नए हुस्न पे मर जाता है !
तू बताएगा मुझे 'इश्क़ है क्या'? जाने दे !!
चाय पीते हैं कहीं बैठ के दोनों भाई !
जा चुकी है ना तो बस छोड़, चल आ, जाने दे !!
@Tea_Lover_s