Telegram Web Link
Forwarded from Rojgar UPSC Lucent GK
☑️ सम्पूर्ण भूगोल के टॉप वन लाइनर (500) लुसेंट पर आधारित अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : 02 #LucentGeo

प्रश्‍न 11. नागालैंड की सीमा राज्यों के किस समूह के साथ मिलती है ?
उत्तर – अरुणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर

प्रश्‍न 12. भारत के किस देश ने अपने सीमा मानचित्रों का आदान-प्रदान किसके साथ किया ?
उत्तर – बांग्लादेश

प्रश्‍न 13. भारत में नौ तटीय राज्य हैं, लेकिन आधे से अधिक समुद्री नमक का उत्पादन गुजरात के तट से होता है क्योंकि कम वर्षा और सापेक्ष आर्द्रता नमक उत्पादन के लिए आदर्श होती है ?
उत्तर – समुद्री जल का वाष्पीकरण

प्रश्‍न 14. भारत के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर किस राज्य की भूमि है ?
उत्तर – पुदुचेरी

प्रश्‍न 15. भारत के किस राज्य का क्षेत्रफल सबसे अधिक है ?
उत्तर – राजस्थान

प्रश्‍न 16. भारत की तटरेखा की लम्बाई कितनी है ?
उत्तर – 7516.6 किमी.

प्रश्‍न 17. लक्षद्वीप में कितने द्वीप है ?
उत्तर – 36

प्रश्‍न 18. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गद्देदार चोटी (सैंडल पीक) कहाँ है ?
उत्तर – उत्तरी अंडमान

प्रश्‍न 19. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – कोरोमंडल तट

प्रश्‍न 20. यह कोंकण तट से कितनी दूर है ?
उत्तर – दमन से गोवा
Forwarded from Rojgar UPSC Lucent GK
╭───────────────────╮
⌛️ आज का इतिहास : 22 सितंबर 2021 ⌛️
╰───────────────────╯

🟡 22 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

▪️1711 - फ्रांसीसी सैनिकों ने रियो डी जनेरियो पर कब्जा किया।
▪️1735 - रॉबर्ट वाल्पोल 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर रहने के लिए पहले ब्रिटिश "प्रधान मंत्री" (वास्तव में खजाना का पहला भगवान) बने।
▪️1756 - नासाउ हॉल प्रिंसटन विश्वविद्यालय में खोला गया।
▪️1761 - यूनाइटेड किंग्डम के किंग जॉर्ज III और क्वीन चार्लोट का राज्याभिषेक हुआ।
▪️1784 - रूस ने कोडियाक, अलास्का में एक कॉलोनी स्थापित की।
▪️1789 - अमेरिकी कांग्रेस ने पोस्टमास्टर जनरल के कार्यालय को अधिकृत किया।
▪️1792 - फ्रांस गणराज्य की स्थापना की घोषणा हुई।
▪️1792 - ऐतिहासिक फ्रेंच रिपब्लिकन कैलेंडर का युग शुरू हुआ।
▪️1862 - राष्ट्रपति लिंकन ने पहली जनवरी को सभी राज्यों के गुलामों को मुक्त करने का आदेश दिया।
▪️1903 - अमेरिकी नागरिक इटालो मार्चिओनी को आइसक्रीम कोन के लिए एक पेटेंट दिया गया।
▪️1914 - मद्रास बंदरगाह पर जर्मन युद्धपोत इम्देन ने बमबारी की।
▪️1949 - सोवियत संघ ने पहला परमाणु बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
▪️1955 - ब्रिटेन में टेलीविजन का व्यावसायीकरण शुरू हुआ। इसमें प्रत्येक घंटे सिर्फ छह मिनट ही विज्ञापन के प्रसारण की अनुमति दी गयी और रविवार सुबह में इसे चलाने की इजाजत नहीं थी।
▪️1961 - अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने शांति कोर की स्थापना के लिये कांग्रेस के अधिनियम पर हस्ताक्षर किए।
▪️1965 - भारत पाकिस्तान के बीच की लड़ाई में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र की पहल पर युद्ध विराम हुआ।
▪️1966 - अमेरिकी यान ‘सर्वेयर 2’ चंद्रमा की सतह से टकराया।
▪️1977 - अमेरिकी फुटबॉल टीम पेले के नेतृत्व में दो प्रदर्शनी मैच खेलने कलकत्ता (अब कोलकाता) पहुंची।
▪️1980 - ईरान और इराक के बीच जारी सीमा संघर्ष युद्ध के रूप में परिवर्तित हुआ।
▪️1988 - कनाडा की सरकार ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान और कनाडा के नागरिकों की नजरबंदी के लिए माफी मांगी और मुआवजा देने का भी वादा किया।
▪️1988 - नेशनल ज्‍योग्राफिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हुआ।
▪️1992 - संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बोस्निया और हर्जेगोविना के बीच युद्ध में भूमिका के लिए यूगोस्लाविया को निष्कासित किया।
▪️2002 - फ़्रांस ने आइवरी कोस्ट में अपनी सेना भेजी।
▪️2006 - अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के कंस्ट्रक्शन मिशन पर गये अटलांटिस स्पेश क्राफ़्ट सकुशल अमेरिका के केनेडी स्पेस सेंटर पर उतरा।
▪️2006 - नेशनल कैडिट कोर का 10 सदस्यीय दल मॉस्को के लिए रवाना।
▪️2007 - ईरान ने 1800 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली मिसाइल धद्र का प्रदर्शन किया।
▪️2007 - नासा के एअर क्राफ़्ट ने मंगल ग्रह पर गुफाओं जैसी सात आकृतियों का पता लगाया।
▪️2008 - प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अमेरिका और फ्रांस की दस दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए।
▪️2010 - विश्‍व वन्‍यजीव कोष दक्षिण अफ्रीका के तहत विश्‍व राइनो दिवस (Day of Rhino) की घोषण की गई।
▪️2019 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीका के ह्यूस्‍टन में 17 वैश्विक ऊर्जा कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक की।
▪️2020 - भारत के आईक्रिएट ने इज़राइल के साथ टेक इनोवेशन और स्टार्ट-अप में सहयोग करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
▪️2020 - रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 'अभ्यास' नाम के 'तेज रफ्तार एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट यान' का अंतरिम परीक्षण केंद्र बालासोर, ओड़िशा में सफल उड़ान परीक्षण किया।
▪️2020 - लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का सफलता पूर्वक परीक्षण अहमदनगर में केके रेंज, आर्मर्ड कॉर्प्स सेंटर एंड स्कूल (एसीसीएंडएस) में एमबीटी अर्जुन टैंक से किया गया।
Forwarded from Rojgar UPSC Lucent GK
🟢 22 सितंबर को जन्मे व्यक्ति

▪️1869 - वी. एस. श्रीनिवास शास्त्री - भारत के एक समाज सुधारक।
▪️1930 - प्रतिवादि भयंकर श्रीनिवास - भारत के एक अनुभवी नेपथ्यगायक थे।
▪️1950 - पवन कुमार चामलिंग - भारत के सिक्किम राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राजनीतिक दल 'सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट' के संस्थापक।

🔴 22 सितंबर को हुए निधन

▪️1539 - सिख संप्रदाय के पहले गुरु गुरुनानक देव का करतापुर में निधन हुआ। उन्होंने ही 'लंगर' की प्रथा शुरू की थी।
▪️1791 - भौतिक विज्ञानी और रसासनशास्‍त्री माइकल फैराडे का निधन।
▪️1979 - जमीयत-ए-इस्लाम के संस्थापक मौलाना अब्दुल अली मौदूदी का निधन।
▪️1991 - दुर्गा खोटे - हिन्दी व मराठी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री।
▪️2011 - भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे और पटौदी के नवाब मंसूर अली खान पटौदी।
▪️2020 - मराठी, हिन्दी फ़िल्मो की और जानी-मानी थिएटर अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का निधन।

🔵 22 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

🔅 कार मुक्त दिवस।
🔅 विश्व गेंडा दिवस।
🔅 नेशनल हॉबिट डे।
🔅 प्रिय डायरी दिवस।
🔅 श्रम प्रतिष्ठा दिवस।
🔅 हाथी प्रशंसा दिवस।
🔅 नेशनल गर्ल्स नाइट।
🔅 विश्व कार मुक्त दिवस।
🔅 राष्ट्रीय शताब्दी दिवस।
🔅 राष्ट्रीय लेगवियर दिवस।
🔅 विश्व नार्कोलेप्सी दिवस।
🔅 सूर्य दक्षिण गोल प्रारम्भ।
🔅 राष्ट्रीय सफेद चॉकलेट दिवस।
🔅 राष्ट्रीय आइसक्रीम कोन दिवस।
🔅 अमेरिकी व्यापार महिला दिवस।
🔅 राष्ट्रीय ऑनलाइन रिकवरी दिवस।
🔅 भगवान नमिनाथ जी गर्भकल्याणक।
🔅 दीप्तिमान शांति का अंतर्राष्ट्रीय दिवस।
🔅 श्री पवन कुमार चामलिंग जन्म दिवस।
🔅 शरद विषुव (वार्षिक रूप से परिवर्तन)।
🔅 गुलाब दिवस (कैंसर रोगियों के कल्याणार्थ)।
Forwarded from Rojgar UPSC Lucent GK
╭───────────────────╮
🎯 Daily CA One Liners | 22-09-2021 🎯
╰───────────────────╯

1. Prime Minister Narendra Modi addressed the Plenary Session of the 21st Meeting of Shanghai Cooperation Organization Council of Heads of State through video conferencing.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शंघाई सहयोग संगठन परिषद के राष्‍ट्राध्‍यक्षों की 21वीं बैठक के पूर्ण सत्र को सम्‍बोधित किया।

2. In the Union Territory of Jammu and Kashmir, Lieutenant Governor, Manoj Sinha, who is the Chairman of Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board, released 20 gram Silver Souvenir coin during the 68th meeting of the Shrine Board at Raj Bhavan, Jammu.

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने जम्मू में राजभवन में श्राइन बोर्ड की 68वीं बैठक में 20 ग्राम चांदी का स्मारक सिक्का जारी किया।

3. Alka Nangia Arora, IDAS (91) has assumed the additional charge of the post of Chairman cum Managing Director (CMD), The National Small Industries Corporation Ltd. (NSIC).

अलका नांगिया अरोड़ा, आईडीएएस (91) ने राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) की अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया।

4. Quality Council of India (QCI) launched the Prof. S.K. Joshi Laboratory Excellence Award virtually amidst eminent dignitaries from Government & Industry.

भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) ने वर्चुअल माध्यम से सरकार और उद्योग जगत के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों के बीच प्रो. एस.के. जोशी प्रयोगशाला उत्कृष्टता पुरस्कार का शुभारंभ किया।

5. Union Minister for Health and Family Welfare Mansukh Mandaviya inaugurated many patient-centric facilities at the Safdarjung Hospital.

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने सफदरजंग अस्पताल में कई रोगी केंद्रित सुविधाओं का उद्घाटन किया।

6. Power Finance Corporation Ltd (PFC), the leading NBFC in power sector, has successfully issued its maiden Euro 300 million 7-year Euro Bond issuance.

विद्युत क्षेत्र में अग्रणी एनबीएफसी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) ने अपना पहला 300 मिलियन यूरो का 7 वर्षीय यूरो बॉन्ड जारी किया है।

7. Researchers have developed a technology to produce energy-efficient walling materials using construction and demolition (C&D) waste and alkali-activated binders.

अनुसंधानकर्ताओं ने निर्माण व तोड़-फोड़ (सीएंडडी) वाले कचरे तथा क्षार-सक्रिय बाइंडरों के इस्तेमाल से ऊर्जा-दक्ष दीवारों के लिए सामग्रियों के उत्पादन हेतु एक प्रौद्योगिकी विकसित की है।

8. Indian scientists have developed a new sustainable and affordable solution for converting keratin waste such as human hair, wool, and poultry feathers to fertilizers, pet, and animal feeds.

भारतीय वैज्ञानिकों ने मानव बाल, ऊन और मुर्गी के पंखों जैसे केराटिन अपशिष्ट को उर्वरकों, पालतू जानवरों और जानवरों के चारे में बदलने के लिए एक नया टिकाऊ और किफायती समाधान विकसित किया है।

9. Virat Kohli announced he will step down as India's T20 skipper after the T20 World Cup in UAE but will continue to lead the side in ODIs and Test cricket.

विराट कोहली ने घोषणा की कि वह संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान के पद से हट जाएंगे लेकिन वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे।

10. CPI-M Tripura state Secretary and veteran Journalist Gautam Das died in Kolkata. He was 70.

माकपा के त्रिपुरा राज्य सचिव और वरिष्ठ पत्रकार गौतम दास का कोलकाता में निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे।
Forwarded from Rojgar UPSC Lucent GK
☑️ सम्पूर्ण भूगोल के टॉप वन लाइनर (500) लुसेंट पर आधारित अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : 03 #LucentGeo

प्रश्‍न 21. भारत का कौन-सा केंद्र शासित प्रदेश ऐसा है कि इसके चार जिले हैं, लेकिन इसके किसी भी जिले की सीमा इसके किसी अन्य जिले की सीमा से नहीं लगती है ?
उत्तर – पुडुचेरी

प्रश्‍न 22. झीलों के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – लिम्नोलॉजी

प्रश्‍न 23. कुल्लू घाटी किसके बीच स्थित है ?
उत्तर – धौलाधार और पीर पंजाली

प्रश्‍न 24. पिपली घाट दर्रे के किस पहाड़ी भाग में है ?
उत्तर – अरावली

प्रश्‍न 25. किस हिमालयी चोटी को सागरमाथा भी कहा जाता है ?
उत्तर – माउंट एवरेस्ट

प्रश्‍न 26. गैडविन ऑस्टिन क्या है ?
उत्तर – एक चोटी

प्रश्‍न 27. ग्रेटर हिमालय का दूसरा नाम क्या है ?
उत्तर – हिमाद्री

प्रश्‍न 28. जो नागा टीबा और महाभारत पर्वत श्रृंखलाओं में शामिल है ?
उत्तर – निम्न हिमालय

प्रश्‍न 29. सह्याद्री पर्वत श्रृंखला के अन्य नाम क्या है ?
उत्तर – पश्चिमी घाट

प्रश्‍न 30. भारत का सबसे ऊँचा पठार कौन-सा है ?
उत्तर – लद्दाख का पठार
Forwarded from Rojgar UPSC Lucent GK
1. सांची के स्तूप का निर्माण किसने कराया
-- अशोक ने


2. मेगस्थनीज ने किसके दूत के रूप चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में
आया था
-- सेल्यूकस

3. मुद्रा राक्षस किसने लिखी थी
-- विशाखदत्त

4. अशोक ने अपने पुत्र महेन्द्र व पुत्री संघमित्रा को कहां भेजा
-- श्रीलंका

5. कौनसा मौर्य सम्राट जैन धर्म ग्रहण करके श्रवण बेलगोला
चला गया
-- चन्द्रगुप्त मौर्य


6. अन्तिम मौर्य समा्रट कौन था
-- बृहद्रथ

7. महाभाष्य के लेखक
-- पंतजलि

8. पंतजालि किसके दरबार में था
-- पुष्यमित्र शुंग के

9. कनिष्क किस वंश का शासक था
-- कुषागवंश का

10. कनिष्क की राजधानी कहां थी
-- पुरूषपुर

11. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है?
-- अरुणाचल प्रदेश

12. भारत का सर्वोच सम्मान कौन सा है?
-- भारत रत्न
Forwarded from Rojgar UPSC Lucent GK
❇️ नेशनल पार्क महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर❇️

(1) भारत का प्रथम राष्‍ट्रीय उद्यान कौन सा है।
≫ जिम कार्बेट राष्‍ट्रीय पार्क (उत्‍तराखंड)

(2) जिम कार्बेट का पुराना नाम क्‍या था।
≫ हेली नेशनल पार्क

(3) देश में सबसे अधिक राष्‍ट्रीय उद्यान कहाँ है।
≫ मध्‍यप्रदेश

(4) भारत का सबसे बड़ा राष्‍ट्रीय उद्यान कौन सा है।
≫ हिमिस (जम्‍मू-कश्‍मीर के लेह जनपद में)

(5) हिमिस राष्‍ट्रीय उद्यान कितने किलोमीटर में फैला है।
≫ 3568 किमी

(6) जाड़े में साइबेरियाई सारस भारत में कहाँ दिखाई पड़ते है।
≫ केवलादेव घाना पक्षी विहार (राजस्‍थान)

(7) सरिस्‍का भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1955

(8) कान्‍हा भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1995

(9) कार्बेट भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1957

(10) दुधवा भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1958

(11) बांधवगढ़ भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1968

(12) रणथम्‍भौर भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973

(13) बांदीपुर भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973

(14) मानस भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973

(15) मेलघाट भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973

(16) पलामू भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973

(17) सिमलीपाल भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973

(18) सुंदरवन भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973

(19) पेरियार भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1978

(20) नागार्जुन सागर के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1982
Forwarded from Rojgar UPSC Lucent GK
𝗛𝗜𝗡𝗗𝗜 𝗘𝗯𝗼𝗼𝗸 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮📚:

#India_Geography
1. सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सा नदी बनाती
है ?
उत्तर : गंगा

2. भारत में रेलमागोॅ का सबसे बडा जाल किस राज्य में पाया जाता
है ?
उत्तर : उत्तर प्रदेश

3. संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी
स्वणॅ उत्खनन की खान ' होमस्टेक ' किस राज्य में
स्थित है ?
उत्तर : दक्षिण डकोटा में

4. एण्डीज पवॅतमाला ( दक्षिण अमेरिका ) सबसे ऊँचा
चोटी का क्या नाम है ?
उत्तर : एकांकागुआ

5. विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय
की प्रधानता पायी जाती है ?
उत्तर: उतखन्न

6. ' मेसेटा का पठार ' कहाँ स्थित है ?
उत्तर : स्पेन और पुर्तगाल

7. ' कनाडियन पैसिफिक रेलमार्ग ' कहाँ से कहाँ तक जाता है ?
उत्तर : हैलीफैक्स से बैंकूवर तक

8. 1981 में स्थापित ' भारतीय वन सवेक्षण विभाग
का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर : देहरादून

9. ब्लैक हिल, ब्लू पहाड़ और ग्रीन पहाड़ नाम
पहाड़ियाँ किस देश में स्थित है ?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका

10. चिनाब नदी का उद्गम स्थल कहाँ है
उत्तर : बारालाचा दरेॅ

11. भारत में कोयला प्रचुर मात्रा में कहाँ पाया जाता है ?
उत्तर : गोंडवाना क्षेत्र में

12. `हीराकुड परियोजना ’ किस
राज्य में तथा किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर : ओड़िशा, महानदी पर

13. ' रवाण्डा ' की राजधानी क्या है ?
उत्तर : किगाली

14. माउन्ट एटना ' किस पवॅतमाला में स्थित है ?
उत्तर : सिसली ( इटली )

15. आस्ट्रेलिया किस नदी के किनारे बसा है?
उत्तर : मरेॅ डालिग ( 3717 किमी. )

16. ग्रीनलैंड की खोज किसने
की थी ?
उत्तर : राबॅटॅ पिअरी

17. सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है
उत्तर : साल्टो एंजिल ( वेनेजुएला)

18. ' डोडोमा ' किस देश की राजधानी
है ?
उत्तर : तंजानिया

19. ' युगाण्डा ' की राजधानी क्या है ?
उत्तर : कम्पाला

20. किस दिन पृथ्वी से सूर्य की
दूरी न्यूनतम होती है ?
उत्तर : 3 जनवरी को

21. -1° देशांतर की सबसे अधिक दूरी-
न्यूनतम होती है ?
उत्तर : भूमध्यरेखा पर

22. ' दहाड़ता चालीसा ' क्या है ?
उत्तर : दक्षिणी गोलार्ध में 40° अक्षांश के पास का
स्थान जहाँ तेज पछुआ हवाएँ चलती हैं

23.' माओरी ' का मूल निवास कहाँ है ?
उत्तर : न्यूजीलैंड में

24. तुंगभद्रा तथा भिमा की नदियाँ किस नदी
कि सहायक नदियाँ हैं ?
उत्तर : कृष्णा नदी

25. छोटानागपुर पठार की सबसे ऊंची
चोटी कौन-सी ?
उत्तर : पारसनाथ

26. विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन-सा है ?
उत्तर : अरब प्रायद्वीप ( क्षेत्रफल 32,50,000
वग किमी )

27. सिनकोना वृक्ष से मलेरिया की कौन-
सी दवा बनाया जाती है ?
उत्तर : कुनैन

28. भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना
कौन सी है?
उत्तर : इनि्दरा गाँधी नहर ( राजस्थान नहर )
परियोजना

29. भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को
किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर : गोविन्द सागर के नाम से

30. किस ग्रह को ' लाल तारा ' की संज्ञा
दी जाती है ?
उत्तर : मंगल को
Forwarded from Rojgar UPSC Lucent GK
🖥 कंप्यूटर : सामान्य ज्ञान 🖥


🔷 कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।

🔷आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।

🔷कैलक्यूलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था ।

🔷भारत मे निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था ।

🔷सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।

🔷भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।

🔷इटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।

🔷कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप्स सिलिकान का बना होता है ।

🔷भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।

कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं ।

🔷कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी मे सुरक्षित रखता है ।

🔷IC का पूर्ण रूप इंटरग्रेटेड सर्किट होता है ।

🔷IBM का पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है ।

🔷WWW का पूर्ण रूप वर्ल्ड वाईड वेव है ।

🔷LAN का पूर्ण रूप लोकल एरिया नेटवर्क है ।

🔷WAN का पूर्ण रूप वाइड एरिया नेटवर्क है ।

🔷RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सिस मेमोरी है ।

🔷ROM का पूर्ण रूप रिड ओनली मेमोरी है ।

🔷CD का पूर्ण रूप काम्पैक्ट डिस्क होता है ।

🔷VDU का पूर्ण रूप विजुअल डिस्प्ले यूनिट है ।

🔷HTML का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज है ।

🔷HTTP का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है ।

🔷ALU का पूर्ण रूप अर्थमेटिक लाजिकल यूनिट है ।

🔷CPU का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है ।

🔷CU का पूर्ण रूप कंट्रोल यूनिट होता है ।

🔷COBOL का पूर्ण रूप कामन बिजनेस ओरिएंटेड लांग्वेज है ।

🔷DOS का पूर्ण रूप डिस्क आपरेटिंग सिस्टम है ।

🔷E MAIL का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है ।

🔷FAX का पूर्ण रूप फार अवे झेरोक्स होता है ।

🔷कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन तथा चालू करने की प्रक्रिया को बुट अप कहते है ।

🔷मॉनिटर का अन्य नाम VDU है ।

🔷स्टैंडर्ड की बोर्ड मे 101 बटन तथा 12 फंक्शन कीज होती हैं ।

🔷चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।

🔷बाइनरी नम्बर प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।

🔷फलापी डिस्क की साइज 3.25” तथा 5.25” होती है ।

🔷कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘लाग इन’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘लाग आउट’ कहते हैं ।

🔷आपरेटिंग सिस्टम मे RAM का प्रयोग किया जाता है ।

🔷कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को मेंयू कहते हैं ।

🔷मोडेम टेलीफोन लाइन पर काम करता है ।

🔷कम्प्यूटर के डम्प होने का कारण वाइरस होता है ।

🔷कम्प्यूटर वाइरस एक डिस्ट्रकटिव प्रोग्राम होता है ।

🔷कम्प्यूटर का भौतिक बनावट हार्डवेयर कहलाता है ।

🔷हार्ड डिस्क की गति RPM. मे मापी जाती है ।

🔺 8 बिट = 1 बाइट
🔺 1024 बाइट = 1 किलो बाइट
🔺 1024 किलो बाइट = 1 MB
🔺 1024 MB = 1 GB

🔷 IBM (इंटर नेशनल बिजनेस मशीन) एक कम्प्यूटर कम्पनी है ।

🔷कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ट डेस्क टाप कहलाता है ।

🔷कम्प्यूटर के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी ।

🔷DOS और WINDOWS एक प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम हैं ।

🔷माउस,की बोर्ड, जायस्टिक, स्कैनर, तथा लाइट पेन इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं ।

🔷परिंटर, स्पीकर, तथा मानिटर आउटपुट डिवाइस हैं ।

🔷इंटरनेट पर भेजा जाने वाला संदेश ई मेल कहलाता है ।

🔷उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण सोर्स प्रोग्राम द्वारा होता है ।

🔷अग्रेजी के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।

🔷परोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।

🔷उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है ।

🔷उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया ।

🔷फोरट्रान,कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं ।

🔷मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं ।

🔷हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है ।

🔷कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं- डिजिटल, एनालाँग, एवं हाइब्रिड

🔷असेम्बलर ,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है
Forwarded from Rojgar UPSC Lucent GK
╭───────────────────╮
🎯 Daily CA One Liners | 23-09-2021 🎯
╰───────────────────╯

1. Centre has extended the deadline for linking Aadhaar with PAN by six more months, till March 2022.

केंद्र सरकार ने आधार को पैन से जोड़ने की समय सीमा मार्च 2022 तक यानी छह महीने और बढ़ा दी है।

2. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath inaugurated the first prototype train of the Kanpur and Agra Metro projects via video conferencing.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजनाओं की प्रथम प्रोटोटाइप ट्रेन का अनावरण किया।

3. Deendayal Antyodaya Yojana-National Rural Livelihoods Mission Commemorates 4th Rashtriya Poshan Maah, 2021.

दीनदयाल अंत्‍योदय योजना (डीएवाई) – राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) ने चौथा राष्‍ट्रीय पोषण माह, 2021 मनाया।

4. Ashwini Vaishnaw, Union Minister of Electronics & Information Technology and Shri Conrad KongkalSangma, jointly launched Meghalaya Enterprise Architecture Project (MeghEA).

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड कोंगकल संगमा ने मेघालय उद्यम स्थापत्य परियोजना (मेघालय एंटरप्राइज आर्किटेक्चर प्रोजेक्ट-मेघईए) का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।

5. The Union Minister of Home Affairs and Minister of Cooperation, Amit Shah planted the 10 millionth sapling at the CRPF Training Center in Nanded, Maharashtra under the 'All India Tree Plantation Campaign-2021' being run by the Central Armed Police Forces.

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा चलाए जा रहे 'अखिल भारतीय वृक्षरोपण अभियान-2021' के अंतर्गत महाराष्ट्र के नांदेड में CRPF ट्रेनिंग सेंटर में 1 करोड़वें पौधे का रोपण किया।

6. Union Minister Dr. Jitendra Singh launched countrywide free Telemedicine facility to mark “Seva Samarpan Abhiyaan” on the occasion of the birthday of Prime Minister Narendra Modi.

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर "सेवा समर्पण अभियान" के तहत देशव्यापी नि:शुल्क टेलीमेडिसिन सुविधा का प्रारंभ किया।

7. Rajeev Chandrasekhar, Minister of State for Electronics & Information Technology and Skill Development and Entrepreneurship inaugurated Entrepreneurship Development Centre in Kohima under the SANKALP project.

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी तथा कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने संकल्प परियोजना के तहत कोहिमा में उद्यमिता विकास केंद्र का उद्घाटन किया।

8. Union Education Minister and Skill Development Minister Dharmendra Pradhan virtually presented Kaushalacharya Awards 2021 to 41 skill trainers for their exemplary contribution to the skill ecosystem.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 41 कौशल प्रशिक्षकों को कौशल पारिस्थितिकी तंत्र में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए कौशलाचार्य पुरस्कार 2021 वस्तुतः प्रदान किए।

9. TRIFED enters into an MoU with Foundation for Innovation and Technology Transfer (FIIT) of IIT-Delhi and M/s Rusicaa Beverages to commercialize Mahua Nutra Beverage in the State of Jharkhand.

झारखंड राज्य में महुआ न्यूट्रा बेवरेज का व्यवसायीकरण करने के लिए ट्राइफेड ने आईआईटी-दिल्ली के नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण प्रतिष्ठान (एफआईटीटी) और मेसर्स रसिका बेवरेजेज़ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

10. Glenmark Pharmaceuticals has received approval from the US health regulator to market Clindamycin Phosphate Foam, an antibiotic used for treating bacterial infections, in the American market.

घरेलू दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स को बैक्टीरिया के संक्रमण के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले एंटीबायोटिक क्लिंडामाइसिन फॉस्फेट फोम के अमेरिकी बाजार में विपणन के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गयी है।
Forwarded from Rojgar UPSC Lucent GK
╭───────────────────╮
⚡️ डेली करेंट अफेयर्स : 23 सितंबर 2021 ⚡️
╰───────────────────╯

1. ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने किसे प्रतिष्ठित आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन टु मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर : कली पुरी (इंडिया टुडे समूह की चेयरपर्सन)

2. मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने महिला एवं पुरुष दोनों बैट्समैन खिलाड़ियों के लिए तुरंत प्रभाव से किस जेंडर न्यूट्रल शब्द के इस्तेमाल की घोषणा की है?
उत्तर : बैटर

3. जी एंटरटेनमेंट और किस कंपनी के विलय को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गयी है?
उत्तर : सोनी पिक्चर्स

4. प्रतिष्ठित एशियन फेडरेशन ऑफ एडवरटाइजिंग एसोसिएशंस (AFAA) के हॉल एवं फेम में किसे शामिल किया गया है?
उत्तर : रमेश नारायण

5. सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एन्ड फाइनेंशियल सर्विसेज के गैर कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसका कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है?
उत्तर : उदय कोटक

6. संयुक्त राज्य अमेरिका ने म्यांमार से 7 लाख रोहिंग्या शरणार्थियों की मानवीय मदद के लिए कितने डॉलर की अतिरिक्त मदद देने की घोषणा की है?
उत्तर : 180 मिलियन अमरीकी डॉलर ($)

7. इस वर्ष किन दो भारतीय समुद्री तटों को ब्लू फ्लैग से प्रमाणित किया गया है?
उत्तर : ईडन समुद्र तट (पुडुचेरी), कोवलम (तमिलनाडु)

8. सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोल्युशंस ने किस देश की प्रधानमंत्री को एसडीजी प्रोग्रेस अवार्ड से सम्मानित किया है?
उत्तर : शेख हसीना (बांग्लादेश)

9. दिल्ली यूनिवर्सिटी के नए कुलपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : प्रोफेसर योगेश सिंह

10. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?
उत्तर : 31,923 केस (282 मौतें)

11. आज के दिन (23 सितम्बर) को पूरे विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस
Forwarded from Rojgar UPSC Lucent GK
☑️ सम्पूर्ण भूगोल के टॉप वन लाइनर (500) लुसेंट पर आधारित अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : 04 #LucentGeo

प्रश्‍न 31. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है ?
उत्तर – अनाईमुडी

प्रश्‍न 32. सतपुड़ा की रानी किस हिल स्टेशन को कहा जाता है ?
उत्तर – पचमढ़ी (मध्य प्रदेश)

प्रश्‍न 33. लोकतक एक क्या है ?
उत्तर – झील

प्रश्‍न 34. सबसे बड़ी मानव निर्मित झील कौन-सी है ?
उत्तर – गोविंद सागर

प्रश्‍न 35. शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी के मार्ग में पाया जाता है ?
उत्तर – कावेरी

प्रश्‍न 36. बालटोडा हिमनद कहाँ स्थित है ?
उत्तर – काराकोरम पवर्तमाला

प्रश्‍न 37. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है ?
उत्तर – जोग जलप्रपात

प्रश्‍न 38. ऊँचे क्षेत्रों में लेटोराइट मिट्टी किससे बनी होती है ?
उत्तर – अम्लीय

प्रश्‍न 39. लैटेराइट मिट्टी कहाँ पाई जाती है ?
उत्तर – आर्द्र और शुष्क जलवायु वाले उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में।

प्रश्‍न 40. भारत के उत्तरी मैदानों की मिट्टी सामान्यत: कैसे बनती है ?
उत्तर – तालोचन द्वारा
Forwarded from Rojgar UPSC Lucent GK
╭───────────────────╮
⌛️ आज का इतिहास : 24 सितंबर 2021 ⌛️
╰───────────────────╯

🟡 24 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

▪️1493 - क्रिस्टोफर कोलंबस ने नई दुनिया की खोज के लिए दूसरा अभियान शुरू किया।
▪️1688 - फ्रांस ने जर्मनी के ख़िलाफ युद्ध की घोषणा की।
▪️1726 - ईस्ट इंडिया कंपनी को बम्बई, कलकत्ता और मद्रास में नगर निगम और महापौर अदालतों को बनाने के लिए अधिकृत किया गया।
▪️1742 - बोस्टन का फैन्यूविल हॉल जनता के लिए खोला गया।
▪️1748 - शाहरुख ग्रेटर खोरासन के शासक बन गए।
▪️1788 - 'थियेटर वार' तब शुरू हुई, जब डेनमार्क-नॉर्वे की सेना स्वीडन पर हमला किया था।
▪️1789 - अमेरिका में अटॉर्नी जनरल का कार्यालय बनाया गया।
▪️1805 - फ़्रांस के तानशाह नेपोलियन बोनापार्ट की सैनिक कार्रवाई समाप्त हुई। यह कार्रवाई ऑस्ट्रिया के आक्रमण का सामना करने के लिए की गयी थी।
▪️1829 - रूस और ऑटटोमन साम्राज्य के बीच एड्रियानोपल की शांति सन्धि हुई।
▪️1852 - फ्रांसीसी इंजीनियर ने हाइड्रोजन से भरे वायुयान से उड़ान भरी।
▪️1853 - लंदन में पहले प्रांतीय दैनिक समाचार पत्र 'नार्दर्न डेली टाइम्स' का प्रकाशन हुआ।
▪️1895 - साइकिल से दुनिया घूमने वाली एनी लॉनडॉनडेरी विश्व की पहली महिला बनी।
▪️1932 - डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी के बीच पुणे की यरवडा सेंट्रल जेल में अछूतों के अधिकारों के लिए पूना पैक्‍ट पर हस्‍ताक्षर हुए।
▪️1932 - बंगाल की क्रांतिकारी राष्ट्रवादी प्रीतिलता वाडेदार देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाली पहली महिला बनी।
▪️1948 - होंडा मोटर कंपनी की स्थापना।
▪️1960 - अमेरिका ने विश्व का पहला नाभिकीय शक्ति से चालित विमानवाहक पोत यूएसएस इंटरप्राइज (सीवीएन-65) लॉन्च किया।
▪️1965 - यमन को लेकर सऊदी अरब और मिस्र के बीच समझौता।
▪️1968 - दक्षिण अफ्रीकी देश स्वाजीलैंड संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ।
▪️1971 - ब्रिटेन ने जासूसी के आरोप में 90 रूसी राजनयिकों को निष्कासित किया।
▪️1974 - अफ्रीकी देश गिनी बीसाओ ने पुर्तग़ाल से अपनी स्वाधीनता की घोषणा की।
▪️1978 - पूर्व सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।
▪️1979 - घाना ने संविधान अपनाया।
▪️1990 - पूर्वी जर्मनी ने खुद को वारसा संधि से अलग किया।
▪️1996 - व्यापक परीक्षण प्रतिबंध संधि पर हस्ताक्षर होने शुरू, सं.रा. अमेरिका संधि पर हस्ताक्षर करने वाला (बिल क्लिंटन) पहला देश।
▪️2003 - फ़्रांस के राष्ट्रपति जैक्स शिराक ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी का समर्थन किया।
▪️2005 - आई.ए.ई.ए. ने ईरानी परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे को सुरक्षा परिषद को सौंपने का निर्णय लिया।
▪️2007 - म्‍यांमार की सैन्‍य सरकार के ख़िलाफ़ राजधानी यांगून में एक लाख से अधिक लोग सड़कों पर उतरे।
▪️2008 - चीन और नेपाल ने दूरसंचार के क्षेत्र में एक अहम अनुबन्‍ध पर हस्‍ताक्षर किया।
▪️2008 - कपिल देव, भारतीय क्रिकेटर को थलसेनाध्यक्ष जनरल दीपक कपूर ने एक समारोह में प्रादेशिक सेना में लेफ़्टिनेंट कर्नल की मानद पदवी प्रदान की।
▪️2008 - मद्रास उच्च न्यायालय ने राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी और दो अन्य दोषियों की समय पूर्व रिहाई सम्बन्धी याचिका खारिज की।
▪️2009 - देश के पहले चन्द्रयान-1 ने चाँद की सतह पर पानी खोज निकाला।
▪️2012 - चीन में जापान से संबंधित किताबें पर रोक लगी।
▪️2013 - पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 7.7 तीव्रता के भूकंप से 515 लोगों की मौत।
▪️2014 - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के उपग्रह मंगलयान ने मंगल ग्रह की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया।
▪️2019 - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2017-18 प्रदान किए।
▪️2019 - नई दिल्ली में 24 से 28 सितम्बर के बीच भारत जल सप्ताह 2019 का आयोजन प्रारम्भ।
▪️2019 - भारतीय वायुसेना का मिग-21 प्रशिक्षण विमान मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर में दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ।
▪️2019 - पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में भूकम्‍प से 19 लोगों की मौत और तीन सौ से अधिक लोग घायल।
▪️2020 - केरल में देश के पहले चिकित्सा उपकरण पार्क (Medical Devices Park) का शिलान्यास किया गया।
▪️2020 - मलयालम साहित्य के मशहूर कवि अक्कीतम अच्युतन नंबूदिरी को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया।
▪️2020 - भारत और इज़राइल के बीच एक वेबिनार का आयोजन किया गया।
Forwarded from Rojgar UPSC Lucent GK
🟢 24 सितंबर को जन्मे व्यक्ति

▪️1856 - प्रताप नारायण मिश्र - हिन्दी खड़ी बोली और 'भारतेन्दु युग' के उन्नायक।
▪️1861 - भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्रवादी आन्दोलन की प्रमुख नेता मैडम भीकाजी कामा का जन्म हुआ।
▪️1925 - भारतीय चिकित्साशास्त्र के वैज्ञानिक औतार सिंग पैंटल का जन्म हुआ।
▪️1940 - आरती साहा - भारत तथा एशिया की पहली महिला जो इंग्लिश चैनल को पार करने वाली प्रसिद्ध तैराक थी।
▪️1950 - प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहिन्दर अमरनाथ का जन्म हुआ।
▪️1963 - पंकज पचौरी - वरिष्‍ठ टेलीविज़न पत्रकार।
▪️1971 - लिम्बा राम - भारत के यह प्रथम प्रसिद्ध तीरंदाज हैं, जिन्होंने विश्व स्तर पर तीरंदाजी के क्षेत्र में सफलता प्राप्त की।

🔴 24 सितंबर को हुए निधन

▪️1859 - नाना साहब - सैन्य विद्रोह में सक्रिय रहे नाना साहब उर्फ धुंदु पंत का नेपाल में निधन हुआ।
▪️2006 - पद्मिनी - दक्षिण भारतीय अभिनेत्री व मशहूर भरतनाट्यम नृत्यांगना। नृत्य की महान् रोशनी (नृत्यापेरोली) के नाम से मशहूर।
▪️2020 - विख्यात परमाणु वैज्ञानिक और परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शेखर बसु का कोलकाता के एक निजी अस्पताल में कोरोना के कारण निधन हो गया।
▪️2020 - ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी डीन जोन्स का मुम्बई में देहांत हो गया।

🔵 24 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

🔅 विश्व सफाई दिवस।
🔅 राष्ट्रीय चेरी जयंती दिवस।
🔅 राष्ट्रीय विराम चिह्न दिवस।
🔅 श्वेनकफेल्डर थैंक्सगिविंग।
🔅 मैडम भीकाजी कामा जयंती।
🔅 विरासत दिवस (दक्षिण अफ्रीका)।
🔅 राष्ट्रीय वीरता दिवस (सितम्बर में चौथा शुक्रवार)।
🔅 राष्ट्रीय समलैंगिक पुरुष एचआईवी/एड्स (AIDS)।
🔅 जागरूकता दिवस (सितम्बर में अंतिम शुक्रवार)।
🔰 अंतराष्ट्रीय सीमाएं 🔰

🔅रेखा का नाम – डूरंड रेखा (Durand Line)
Between – पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान

🔅रेखा का नाम – मैकमाहोन रेखा (Macmahon Line)
Between – भारत तथा चीन

🔅रेखा का नाम – रेडक्लिफ रेखा (Radcliffe Line)
Between – भारत तथा पाकिस्तान

🔅रेखा का नाम – 17 वीं समानांतर रेखा (17th Parallel)
Between – उत्तरी वियतनाम तथा द. वियतनाम

🔅रेखा का नाम – 24 वीं समानांतर रेखा (24th Parallel)
Between – भारत तथा पाकिस्तान

🔅रेखा का नाम – 38 वीं समानांतर रेखा (38th Parallel)
Between – उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया

🔅रेखा का नाम – 49 वीं समानांतर रेखा (49th Parallel)
Between – अमेरिका तथा कनाडा

🔅रेखा का नाम – हिंडनबर्ग रेखा (Hindenburg Line)
Between– जर्मनी तथा पोलैंड

🔅रेखा का नाम – ओडरनास रेखा (Order-Neisse Line)
Between – जर्मनी तथा पोलैंड

🔅 रेखा का नाम – मैगिनाट रेखा (Maginot Line)
Between – जर्मनी तथा फ्रांस

🔅रेखा का नाम – सीजफ्राइड रेखा (Seigfrid Line)
Between – जर्मनी तथा फ्रांस
मुगल शासन के दौरान हुए युद्ध
═════════════════


☫ पानीपत के पहली लड़ाई (1526)
बाबर द्वारा भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना

☫ खनवा की लड़ाई (1527)
बाबर ने मेवाड़ के राणा शुंग और उसके सहयोगियों को हराया ।

☫ घाघरा की लड़ाई (1529)
बाबर ने अफगान और बंगाल के सुल्तान के संयुक्त बलों को हराया ।

☫ चौसा की लड़ाई (1539)
शेरशाह सूरी ने हुमायूं को हराया ।

☫ पानीपत के दूसरी लड़ाई (1556)
अकबर ने हिंदू राजा हेमू को पराजित किया ।

☫ थानेसर की लड़ाई (1567)
अकबर ने संन्यासियों के दो प्रतिद्वंदी समूहों को हराया ।

☫ तुकरोइ की लड़ाई (1575)
अकबर ने बंगाल और बिहार के सुल्तानों को हराया

☫ हल्दीघाटी की लड़ाई (1576)
मुगल सेना के राजा मान सिंह और मेवाड़ के राणा प्रताप के बीच अनिर्णायक युद्ध ।

☫ समुगढ़ की लड़ाई (1658)
औरंगजेब और मुराद बख्श ने दारा शिकोह को हराया ।

☫ खाजवा की लड़ाई (1659)
औरंगजेब ने अपने भाई शाह शुजा को हराया

☫ सराईघाट की लड़ाई (1671)
अहोम साम्राज्य के लाचि बोरुपखान ने राम सिहं के नेतृत्व वाली मुघल सेना को हराया

☫ करनाल की लड़ाई (1739)
नादिर शाह ने मुगल बादशाह मुहम्मद शाह को हराया और मयूर सिंहासन और कोहिनूर हीरे सहित मुगल खजाना लूटा।
Forwarded from Rojgar UPSC Lucent GK
╔═══════════════════╗
📚 दैनिक समसामयिकी | 24-09-2021 📚
╚═══════════════════╝

प्रश्न 1. एयर मार्शल वीआर चौधरी को किस भारतीय सेना का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है ?
उत्तर - वायुसेना

प्रश्न 2. किसने घोषणा की है कि मेडिकल आपात स्थिति के लिए एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार का उपयोग किया जायेगा ?
उत्तर - ज्योतिरादित्य सिंधिया

प्रश्न 3. अन्तर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर - 23 सितम्बर

प्रश्न 4. पुडुचेरी में ईडन और किस राज्य के कोवलम समुद्र तट को अंतरराष्ट्रीय ब्लू फ्लैग प्रमाणन से सम्मानित किया है ?
उत्तर - तमिलनाडु

प्रश्न 5. केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री जिन्होंने निवेशकों और व्यवसायों के लिए राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली लांच की है ?
उत्तर - पीयूष गोयल

प्रश्न 6. संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित द्वारा किस प्रधानमंत्री को "SDG Progress Award" से सम्मानित किया है ?
उत्तर - शेख हसीना (बांग्लादेश)

प्रश्न 7. किस मंत्रालय की सार्वजनिक अवसंरचना वित्त कंपनी आरईसी लिमिटेड और जे-पाल साउथ एशिया ने डाटा-शेयरिंग समझौता किया है ?
उत्तर - बिजली मंत्रालय

प्रश्न 8. किस देश ने आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी है ?
उत्तर - अफ़गानिस्तान

प्रश्न 9. वेज़रकेपजो ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट कौन जीत कर भारत के 70वें ग्रैंड मास्टर बने है ?
उत्तर - आर राजा ऋत्विक

प्रश्न 10. किसने भारत का पहला स्वदेशी लक्जरी क्रूज लाइनर लॉन्च किया है ?
उत्तर - IRCTC
Forwarded from Rojgar UPSC Lucent GK
╭───────────────────╮
🎯 Daily CA One Liners | 24-09-2021 🎯
╰───────────────────╯

1. The Indian Air Force (IAF) will conduct an air show over the Dal Lake in Srinagar on September 26 as part of the ongoing 'Azadi Ka Amrit Mahotsav', marking the 75th year of India's Independence.

भारतीय वायु सेना भारत की आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर चल रहे 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत 26 सितंबर को श्रीनगर में डल झील के ऊपर एक एयर शो आयोजित करेगी।

2. Renowned actor Anupam Kher has been conferred with an honorary doctorate in Hindu studies by the Hindu University of America.

हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने अभिनेता अनुपम खेर को हिंदू अध्ययन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है।

3. Eminent English author Ruskin Bond, Hindi writer Vinod Kumar Shukla and six others were selected for the Sahitya Akademi Fellowship.

अंग्रेजी भाषा के विख्यात लेखक रस्किन बांड, हिंदी साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल और छह अन्य लेखकों का चयन साहित्य अकादमी फेलोशिप के लिए किया गया।

4. The Sikkim government has declared 'Cooper Mahseer' locally named 'Katley' as the state fish, an official of the Fisheries department said.

मत्स्यपालन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सिक्किम सरकार ने ‘कूपर मशीर’ नाम की मछली को ‘राज्य मत्स्य’ घोषित किया है, इस मछली को स्थानीय स्तर पर ‘केटली’ कहा जाता है।

5. The Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences (RMLIMS) in Lucknow will start cochlear implantation at its otolaryngology (ENT) department for hearing impaired children aged between one to five years.

लखनऊ में राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान एक से पांच साल की उम्र के बच्चों के लिए अपने ऑटोलरींगोलॉजी (ईएनटी) विभाग में कॉकलियर इम्प्लांटेशन शुरू करेगा।

6. Arunachal Pradesh Advocate General Nilay Dutta died in Karnataka's Coorg. He was 68.

अरुणाचल प्रदेश के महाधिवक्ता निलय दत्ता का कर्नाटक के कुर्ग में निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे।

7. Eminent Odia litterateur and journalist Manorama Mohapatra died. She was 87.

ओड़िशा की जानी-मानी साहित्यकार और पत्रकार मनोरमा महापात्रा का निधन हो गया। वह 87 वर्ष की थी।

8. In pursuance of the policy of the Modi Government of encouraging faster economic development and connectivity and under the guidance of the Union Minister of Home Affairs and Minister of Cooperation Amit Shah, a new Passenger Terminal Building (I) at ICP Petrapole was inaugurated.

तेज आर्थिक विकास और कनेक्टिविटी को प्रोत्साहित करने की मोदी सरकार की नीति के अनुरूप और केन्द्रीय गृह एवंसहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में, आईसीपी पेट्रापोल में एक नए यात्री टर्मिनल भवन (आई) का उद्घाटन किया गया।

9. The Najafgarh – Dhansa Bus Stand section on the Grey Line of Delhi Metro was inaugurated by the Union Minister of Housing and Urban Affairs & Petroleum and Natural Gas Hardeep Singh Puriand the Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal, via video conferencing.

दिल्ली मेट्रो की ग्रे-लाइन पर नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड खंड का उद्घाटन केंद्रीय आवास और शहरी कार्य तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

10. Ravindra Narayan Ravi was sworn in as the new Governor of Tamil Nadu succeeding Banwarilal Purohit who has been shifted to Punjab.

रवींद्र नारायण रवि ने बनवारीलाल पुरोहित के बाद तमिलनाडु के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली, जिन्हें पंजाब में स्थानांतरित कर दिया गया है।
Forwarded from Rojgar UPSC Lucent GK
╭───────────────────╮
⚡️ डेली करेंट अफेयर्स : 24 सितंबर 2021 ⚡️
╰───────────────────╯

1. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किसे राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है?
उत्तर : अनिरुद्ध तिवारी

2. सरकार ने शोध को बढ़ावा देने के मकसद से शिक्षण संस्थानों का पेटेंट शुल्क कितने प्रतिशत तक घटा दिया है?
उत्तर : 80% प्रतिशत

3. जेम्स बांड के अभिनेता डेनियल क्रेग को यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी में किस पद पर नियुक्त कर सम्मान दिया गया है?
उत्तर : मानद कमांडर

4. ओड़िशा राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : जालदा कुमार त्रिपाठी

5. अभिनेता पंकज त्रिपाठी को किसने अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
उत्तर : फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड

6. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : अलका नांगिया अरोड़ा

7. नागरिक उड्डयन मंत्रालय में किसे हरदीप सिंह पुरी की जगह सचिव नियुक्त किया गया है?
उत्तर : ज्योतिरादित्य सिंधिया

8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?
उत्तर : 31,382 केस (318 मौतें)

9. आईपीएल की किसी एक टीम के ख़िलाफ 1 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बन गए है?
उत्तर : रोहित शर्मा

10. दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त का मस्तिष्क सम्बंधित बीमारी के कारण निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
उत्तर : युद्धवीर सिंह डडवाल
Forwarded from Drishti IAS
#Prelimsfact [23-09-2021]
.
🔶परिलिम्स फैक्ट सभी प्रमुख परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी है। ऐसे और भी महत्त्वपूर्ण विषयों के बारे में पढ़ने के लिए देखें हमारी वेबसाइट का प्रिलिम्स फैक्ट सेक्शन। क्लिक करें इस लिंक: https://www.drishtiias.com/hindi/daily-updates/prelims-facts/prelims-facts-17-september-2021 पर।
2024/09/22 15:36:33
Back to Top
HTML Embed Code: