Telegram Web Link
आँसू थे हम दोनो की आँखों मे,
फिर भी ..
उसने कहा के मुझे जाना है।
मेरे इस दिल ने कभी आपका बूरा ना चाहा,
मगर ये बात अलग है जो मुझे कहना नहीं आया...!!

#Talented
धीरे धीरे,कमियां निकालो मुझमें,
यूं अचानक से छोड़ दोगे,
तो नफ़रत हो जायेगी मुझे..!!
कुछ दगाबाज़ी हम भी तेरे ऐतबार से करेंगे।
तुझसे नफ़रत भी जालिम ज़रा प्यार से करेंगे..
सुंदरता का अर्थ नग्नता नहीं !

शिक्षा का अर्थ अंग्रेजी नहीं !

प्रेम का अर्थ पाना नही!
Forwarded from ✍️शायरी का दरिया💐 (!!..ज़ालिमा..!!)
मंज़िल का मुकम्मल ना होना तो जायज़ था,

हम भी तो राह के अजनबियों से इश्क कर बैठे थे...!!
वह बहुत नाखुश थे जानकर हाल मेरा,
उसे पूरी उम्मीद थी कि उससे बिछड़ कर टूट जाएंगे हम...!!
मिल ना पाओगे तुम मुझे इस जीवन के आखिरी साँस तक ..
फिर भी तुम्हें उम्र भर यूं ही मेरा चाहना ही तो इश्क है .
कोई जाकर बतला दे उसकी बीवी को,
वो जिसके घर मे रहती है,..
मैं उसके दिल मे रहती हूं.!
💗💗
वो खुश है इतना....
अब जी नहीं करता...कि..
उससे पूछूं...
हमारी याद आती है की नहीं...??
अक्स कितने गुजर गए मुझमें..
फिर न जाने किधर गए मुझमें....,,
मैंने चाहा था ज़ख्म भर जाऐं..
ज़ख्म ही ज़ख्म भर गए मुझमें... !!
💘
तुम्हारे सिवा कोई नही दुसरा

हमसे यह भी कहा गया था..
किसी का इश्क, किसी का ख़्याल थे हम भी,

गए दिनों में, बहुत कमाल थे हम भी!!
हमसे एक मोहब्बत भुलाई नहीं जाती,

और लोगों को हर रोज़ महबूब बदलते देखा है..!!
दास्ताँ तो मैंने अपनी शुरू की थी...!😊

लेकिन हर पन्ने पे जिक्र तेरा हो रहा है...!!
क्यूँ यें अचानक से हलचल हुई हैं,

दिल तोड़ने वाले तू सलामत तो हैं न ..
2025/02/24 10:22:52
Back to Top
HTML Embed Code: