Telegram Web Link
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
आप अपनी ☝️
जीवन 🍁 की Value को समझें। जब
तक आप अपनी Value 🌸 को नही
समझेंगें तब तक आप जीवन ☝️ में कुछ
हासिल नही कर सकते है। आप कितना
Join. ❣️ @Hindi_suvichar_motivation
भी होसियार 🌷 क्यों ना हो..! परंतु जब
आप अपनी जीवन ☝️ की value को
नही समझेंगें तब तक आप अपनी
अहमियत 💥 को नही समझ पाएगें।
आप अपनी value ☝️तभी जानेगें जब
आप हर दिन हर क्षण खुद को Upgrade
करते रहेगें..! जिस तरह एक छोटी सी 👏
फोन की value 🌸 जानने के लिए उसे
Upgrade 🙇 करना पडँता है..! यदि हम
फोन 📵 को Upgrade नही करते है , तो
उस फोन की Value खत्म होने लगता है।
उसी तरह आपको भी स्वयं 👍 को Upgrade
करना होता है।

☞ अपनी Value को जानने के लिए स्वयं को Upgrade करना बहुत जरुरी होता है..!

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Join. ❣️ @Hindi_suvichar_motivation
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂

1) ❛सुनना" सीख लीजिये
तो "सहना" भी सीख जाओगे
और सहना सीख लिया तो
"रहना" भी सीख जाओगे❜

2) ❛धन से ज्ञान उत्तम है,
क्योंकि धन की रक्षा
करनी पड़ती है और
ज्ञान हमारी रक्षा करता है❜

3) ❛कोई हमारी गलतियां निकालता है
तो हमें खुश होना चाहिए!! क्योंकि
कोई तो है जो हमें पूर्ण दोष रहित बनाने के लिए
अपना दिमाग और समय दे रहा हैं❜
Join. ❣️ @Hindi_suvichar_motivation
4) ❛दो तथ्य हमारे व्यक्तित्व को परिभाषित करते है
एक-हमारा "धीरज" जब हमारे पास कुछ ना हो!!
दूसरा-हमारा "व्यवहार"जब हमारे पास सब कुछ हो❜

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂

Join. ❣️ @Hindi_suvichar_motivation
🦋 तू ज़रा कोशिश तो कर 🦋
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू हिम्मत तो कर।
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर।
Join. ❣️
@Hindi_suvichar_motivation
आंधियाँ सदा चलती नहीं,
मुश्किलें सदा रहती नहीं।
मिलेगी तुझे मंजिल तेरी,
बस तू ज़रा कोशिश तो कर।

राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है।
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है।

Join. ❣️ @Hindi_suvichar_motivation
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

1) जिसे देखो हवा में रहता है
फिर ये जमीं पर इतनी भीड क्यूं है

2) "भूख, महंगाई, गरीबी ...
इश्क मुझसे कर रही थीं
एक होती तो निभाता
तीनों मुझपे मर रही थी"
Join. ❣️
@Hindi_suvichar_motivation
3) दर्द,गम,डर जो भी है
बस तेरे अंदर है
खुद के बनाये पिंजरे से
निकलकर देख
तू भी एक सिकंदर है

4) "हम" से "मैं" पर आते ही
"अभिमान" शुरू और...
"मैं" से "हम" पर आते ही...
"प्रगति" और "परिणाम" शुरू

5) हिम्मत नहीं ....तो प्रतिष्ठा नहीं
विरोधी नहीं ....तो प्रगति नहीं

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

Join. ❣️ @Hindi_suvichar_motivation
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
Audio
💐 How Can we Know That My Mind is Powerful or Weak

आपका मन शक्तिशाली है या कमजोर - पता लगाने का आसान तरीका 💐
.

Join. ❣️ @Hindi_suvichar_motivation
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
सच्ची मदद

_एक नन्हा परिंदा अपने परिवार-जनों से बिछड़ कर अपने आशियाने से बहुत दूर आ गया था । उस नन्हे परिंदे को अभी उड़ान भरने अच्छे से नहीं आता था… उसने उड़ना सीखना अभी शुरू ही किया था ! उधर नन्हे परिंदे के परिवार वाले बहुत परेशान थे और उसके आने की राह देख रहे थे । इधर नन्हा परिंदा भी समझ नहीं पा रहा था कि वो अपने आशियाने तक कैसे पहुंचे?

वह उड़ान भरने की काफी कोशिश कर रहा था पर बार-बार कुछ ऊपर उठ कर गिर जाता। कुछ दूर से एक अनजान परिंदा अपने मित्र के साथ ये सब दृश्य बड़े गौर से देख रहा था । कुछ देर देखने के बाद वो दोनों परिंदे उस नन्हे परिंदे के करीब आ पहुंचे । नन्हा परिंदा उन्हें देख के पहले घबरा गया फिर उसने सोचा शायद ये उसकी मदद करें और उसे घर तक पहुंचा दें ।
Join. ❣️ @Hindi_suvichar_motivation
अनजान परिंदा – क्या हुआ नन्हे परिंदे काफी परेशान हो ? नन्हा परिंदा – मैं रास्ता भटक गया हूँ और मुझे शाम होने से पहले अपने घर लौटना है । मुझे उड़ान भरना अभी अच्छे से नहीं आता । मेरे घर वाले बहुत परेशान हो रहे होंगे । आप मुझे उड़ान भरना सीखा सकते है ? मैं काफी देर से कोशिश कर रहा हूँ पर कामयाबी नहीं मिल पा रही है ।_


अनजान परिंदा – (थोड़ी देर सोचने के बाद )- जब उड़ान भरना सीखा नहीं तो इतना दूर निकलने की क्या जरुरत थी ? वह अपने मित्र के साथ मिलकर नन्हे परिंदे का मज़ाक उड़ाने लगा ।_

_उन लोगो की बातों से नन्हा परिंदा बहुत क्रोधित हो रहा था । अनजान परिंदा हँसते हुए बोला देखो हम तो उड़ान भरना जानते हैं और अपनी मर्जी से कहीं भी जा सकते हैं । इतना कहकर अनजान परिंदे ने उस नन्हे परिंदे के सामने पहली उड़ान भरी । वह फिर थोड़ी देर बाद लौटकर आया और दो-चार कड़वी बातें बोल पुनः उड़ गया ।

ऐसा उसने पांच- छः बार किया और जब इस बार वो उड़ान भर के वापस आया तो नन्हा परिंदा वहां नहीं था ला l अनजान परिंदा अपने मित्र से- नन्हे परिंदे ने उड़ान भर ली ना? उस समय अनजान परिंदे के चेहरे पर ख़ुशी झलक रही थी । मित्र परिंदा – हाँ नन्हे परिंदे ने तो उड़ान भर ली लेकिन तुम इतना खुश क्यों हो रहे हो मित्र? तुमने तो उसका कितना मज़ाक बनाया ।_
_अनजान परिंदा – मित्र तुमने मेरी सिर्फ नकारात्मकता पर ध्यान दिया । लेकिन नन्हा परिंदा मेरी नकारात्मकता पर कम और सकारात्मकता पर ज्यादा ध्यान दे रहा था । इसका मतलब यह है कि उसने मेरे मज़ाक को अनदेखा करते हुए मेरी उड़ान भरने वाली चाल पर ज्यादा ध्यान दिया और वह उड़ान भरने में सफल हुआ ।
Join. ❣️ @Hindi_suvichar_motivation

मित्र परिंदा – जब तुम्हे उसे उड़ान भरना सिखाना ही था तो उसका मज़ाक बनाकर क्यों सिखाया ? अनजान परिंदा – मित्र, नन्हा परिंदा अपने जीवन की पहली बड़ी उड़ान भर रहा था और मैं उसके लिए अजनबी था । अगर मैं उसको सीधे तरीके से उड़ना सिखाता तो वह पूरी ज़िंदगी मेरे एहसान के नीचे दबा रहता और आगे भी शायद ज्यादा कोशिश खुद से नहीं करता । मैंने उस परिंदे के अंदर छिपी लगन देखी थी। जब मैंने उसको कोशिश करते हुए देखा था तभी समझ गया था इसे बस थोड़ी सी दिशा देने की जरुरत है और जो मैंने अनजाने में उसे दी और वो अपने मंजिल को पाने में कामयाब हुआ ।


अब वो पूरी ज़िंदगी खुद से कोशिश करेगा और दूसरों से कम मदद मांगेगा । इसी के साथ उसके अंदर आत्मविश्वास भी ज्यादा बढ़ेगा । मित्र परिंदे ने अनजान परिंदे की तारीफ करते हुए बोला तुम बहुत महान हो, जिस तरह से तुमने उस नन्हे परिंदे की मदद की वही सच्ची मदद है !

भाई बहनों, सच्ची मदद वही है जो मदद पाने वाले को ये महसूस न होने दे कि उसकी मदद की गयी है. बहुत बार लोग सहायता तो करते हैं पर उसका ढिंढोरा पीटने से नहीं चूकते. ऐसी सहायता किस काम की!

परिंदों की ये कहानी हम इंसानो के लिए भी एक सीख है कि हम लोगों की मदद तो करें पर उसे जताएं नहीं !🐥

🌻🌻🌻
🌻🌻🌻

Join:- Join. ❣️ @Hindi_suvichar_motivation

🌷🌷🌷🌷🌷
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
2024/09/23 11:24:52
Back to Top
HTML Embed Code: