Telegram Web Link
गलतियां करने में कोई बुराई नही है
लेकिन गलतियों को दोहराना बुरा है।
...................................................

वक्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ
मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ।

...................................................

घड़ी की टिक टिक को मामूली ना समझो
बस यूं समझ लीजिए
ज़िन्दगी के पेड़ पर कुल्हाड़ी के वार है।
...................................................

वक्त वो तराजू है
जो बुरे वक्त में अपनो का वजन बता देता है।

...................................................

जब सफलता
आपके लिए सांस की तरह जरूर हो जाए,
तो आपका सफल होना कोई नही रोक सकता।

...................................................

ज़िन्दगी में इतना व्यस्त हो जाओ
कि उदास होने का वक्त ही ना मिले।
...................................................
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
Join👉
@Hindi_suvichar_motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
एक बात याद रखना कि तुम्हारा लक्ष्य
Babu Sona से बहुत ज्यादा खूबसूरत है
इसलिए अपने लक्ष्य पर ध्यान दो।
..............................................

माँ बाप के फैसले गलत हो सकते है
मगर उनकी नियत कभी गलत नही हो सकती।
..............................................

नफरत है मुझे उस इंसान से जो छोटी छोटी बातों में
अपनी माँ की कसम खाकर उसे दांव पर लगा देता है।

..............................................

वो कौन है जो मेरे साथ चलता है
ये देखने को कई बार रुक गया हूँ मैं।

..............................................

मेहनत से एक दिन शोर होगा
याद रखना एक दिन अपना भी दौर होगा।

..............................................

बीते हुए को नही बदला जा सकता है
लेकिन भविष्य तो आपके हाथ मे है
फिर कुछ करते क्यूँ नही किसने रोका है ?
..............................................

︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
Join👉 @Hindi_suvichar_motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ
कामयाबी पानी है तो संभल जाओ,
मत शोर करो अपने प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।
.........................................................
आँखे भी खोलनी पड़ती है उजाले के लिए,
केवल सूरज के निकलने से ही अंधेरा नही जाता।
.............................................................
मुसीबत से निखरती है शख्सियत यारों,
जो चट्टानों से न उलझे वो झरना ही किस काम का।
.............................................................
मुकद्दर में जब लिखी हैं मेरे बुलंदिया...
कोशिशें लाख कर ले कोई कद मेरा घटा नही सकता।
.............................................................
"छोटी सोच" शंका को जन्म देती है..
और "बड़ी सोच" समाधान को...!!
..............................................................
करनी ही है तो कोशिश ऐसी करों,
हारते हारते कब जीत जाओ पता भी ना चले !!
..............................................................

︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
Join👉
@Hindi_suvichar_motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM

1) मेरी मंजिल मेरे करीब है
इसका मुझे एहसास है...

घमण्ड नहीं मुझे अपने ' इरादों ' पर...
ये मेरी सोच और हौसले का विश्वास है

2) ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं,
जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं।

3) संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है।
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो,
अगर हारने से डर लगता है तो,
जितने की इच्छा कभी मत रखना।
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
Join👉
@Hindi_suvichar_motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
4) इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये ज़रूरी है।

5) आपको जीवन से जो कुछ भी मिलें
उसे पचाना सीखो क्योंकि...

भोजन न पचने पर रोग बढते है,
पैसा न पचने पर दिखावा बढता है,
बात न पचने पर चुगली बढती है
प्रशंसा न पचने पर अंहकार बढता है,
निंदा न पचने पर दुश्मनी बढती है,
राज न पचने पर खतरा बढता है,
दुःख न पचने पर निराशा बढती है,
और सुख न पचने पर पाप बढता है।


🍃🍂🍃🍂
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
Join👉 @Hindi_suvichar_motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂

1)खूबसूरत है वो हाथ जो मुश्किल
के वक़्त किसी का सहारा बन जाये,

खूबसूरत है वो जज्बात जो दूसरों की
भावनाओं को समझ जाये,
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
Join👉
@Hindi_suvichar_motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
खूबसूरत है वो आँखे जिनमे किसी के
खूबसूरत ख्वाब समां जाये,

खूबसूरत है वो दिल जो किसी के
दुःख मे शामिल हो जाये!!

2)"ध्यान का अर्थ है भीतर से मुस्कुराना
और सेवा का अर्थ है इस
मुस्कुराहट को औरों तक पँहुचाना!!"

धर्म की सबसे सरल व्याख्या~
"किसी भी आत्मा को हमारी वजह से
दुःख ना पहुँचे,,, यही धर्म है"


🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
Join👉 @Hindi_suvichar_motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂

1) उम्मीद कभी न छोड़े,
यही वह पथ है,
जो जीवन भर आपको
गतिशील बनाकर रखता है।

2) अनेकता में एकता ही
हमारी शान हैं इसीलिए
ये भारत महान हैं।
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
Join👉
@Hindi_suvichar_motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
3) "गुनाह उनका नहीं,
जिनका साया उनके कद से ऊपर उठ गया,

गुनहगार तो वो हैं जो अपना साया ही
गंवा बैठे हैं, औरों का कद उठाने में!"


🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
Join👉 @Hindi_suvichar_motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂

1) रिश्ते बरकरार रखने की

सिर्फ एक ही शर्त है ,

भावना देखें , संभावना नहीं !!


2) कामयाबी के सफर में

"धूप" का बड़ा महत्व होता हैं..

छांव मिलते ही कदम रुकने लगते है..
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
Join👉
@Hindi_suvichar_motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
3) ज़िन्दगी का मज़ा

अपने तरीके से ही लेना चाहिए

लोगों की खुशी के चक्कर में तो

शेर को भी सर्कस में नाचना पड़ता है।


4) दूसरों को हराने के लिए 

उनको नीचा दिखाने का अभिमान 

सबसे बुरा होता है

इसमें व्यक्ति अच्छे बुरे का अंतर

करना भूल जाता है।


🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
Join👉 @Hindi_suvichar_motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂

1) जिंदगी में कुछ करना और कुछ बनना हैं,
तो अकेले रहने की आदत डालो

2) इज्जत किसी इंसान की नहीं होती हैं,
ज़रूरत की होती हैं.
ज़रूरत खत्म तो इज्जत खत्म

3) तू खुद की खोज में निकल,
तू किस लिए हताश हैं.
तू चल तेरे वज़ूद की
समय को भी तलाश हैं.

4) अपने वो नहीं होते जो
तस्वीरों में साथ खड़े होते हैं,
अपने वो होते हैं जो
तकलीफ में साथ होते हैं


5) अपने फ़ायदे के लिए
दूसरे का नुकसान
कभी नहीं करे

6) प्रॉब्लम सब के लिए एक जैसी हैं
सिर्फ Attitude ही उसे अलग बनाता हैं

7) अगर सफल होना हैं तो
गुस्सा, बेइज्जती, अपमान
बहुत जरूरी हैं

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂

━━━━━━━━━━━━━
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
Join👉 @Hindi_suvichar_motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

आस जिस की जवान होती है

उसकी ऊँची उड़ान होती है ...


परिंदे रुक मत ,

तुझमें अभी जान बाकी है

मन्जिल दूर है, बहुत उड़ान बाकी है ...

आज या कल मुट्ठी में होगी दुनियाँ

लक्ष्य पर अगर तेरा ध्यान बाकी है ...

यूँ ही नहीं मिलती रब की मेहरबानी

एक से बढ़कर एक इम्तेहान बाकी है ...

जिंदगी की जंग में है हौसला जरुरी

जीतने के लिए सारा जहान बाकी है।


🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
━━━━━━━━━━━━━
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
Join👉 @Hindi_suvichar_motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂

1) मिलता तो बहुत है
इस जिंदगी में,
बस हम गिनती उसी की करते है,
जो हासिल न हो सका ...

2) दौलत सिर्फ रहन सहन का
स्तर बदल सकती है;
बुद्धि नियत और तकदीर नहीं ...

3) प्रेम, सम्मान और अपमान...
ये एक निवेश की तरह है,
जितना हम दूसरों को देते है,
वो हमें जरूर
ब्याज सहित वापस मिलता है ...


4) आलोचना मे छिपा हुआ "सत्य"
"और"
प्रशंसा में छिपा "झूठ"
यदि मनुष्य समझ जाये तो...
आधी समस्याओं का समाधान
अपने आप हो जायेगा।।

5) सफलता हमेशा आपको निजी तौर पर
गले लगाती है ... लेकिन असफलता आपको
हमेशा सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारती है ...

🍀 आपका दिन मंगलमय हो 🌸


🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
━━━━━━━━━━━━━
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
Join👉 @Hindi_suvichar_motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

1) मुसीबत से निखरती है
शख्सियत यारों...

जो चट्टानों से ना उलझे
वो झरना किस काम का ।।

2) "उपलब्धि" और "आलोचना"
एक दूसरे के मित्र हैं !!
उपलब्धियां बढ़ेगी तो निश्चित
ही आपकी आलोचना भी बढ़ेगी ।।

3) "मैंने यह जान लिया है कि लोग आपके द्वारा कही गई बातों को भूल जाएंगे, लोग आपके द्वारा किए गए कार्यों को भूल जाएंगे, लेकिन लोग यह कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा महसूस कराया ।।"


🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
━━━━━━━━━━━━━
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
Join👉 @Hindi_suvichar_motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
2024/09/22 19:27:54
Back to Top
HTML Embed Code: