Telegram Web Link
मेरा तो सुबह से यही सोचकर मूड ऑफ है कि जब मुझसे इतनी ठंड न बर्दाश्त हो रही

तो बेचारी मछलियों का क्या हाल हो रहा होगा
😕🙄😂
#पिंकू_ज्ञान

रिश्वत को देशी भाषा में हमारे यहां
चाय - पानी कहते हैं..!
😁😁
तुमसे मिलने का मन तो बहुत होता है..😘


??


मगर प्रेमियों के पीटे जाने की खबर भी खूब आ रही है आजकल..😾😁🙁

इसलिए .......!!!😒
एक बात कहें मित्र

फरवरी एकमात्र ऐसा महीना है,

जिसमें मुर्गे से ज्यादा मजनू कटते हैं
🤣🤣😂😂🤣
JOB INTERVIEW 😜

😂😂
I Love You Too का हिंदी अनुवाद...
.
महिलाओं ने अनुवाद किया- मैं भी तुमसे प्यार करती हूं...!
.
और...
.
पुरुषों ने अनुवाद किया- मैं तुमसे भी प्यार करता हूं...!
😳😳😂😂🤣🤣
लाइन मारने के तीन तरीके

पहला-: पेन से

दूसरा -: मार्कर से

तीसरा-: पेंसिल से

सबको अपने जैसा मत समझौ में बहुत शरीफ हु यार

😂😂😂😂😂
"एक ही गीत में पूरी जिंदगी का सार देखिये."

"नयनो में सपना (उम्र 5 से 15)

सपनों में सजनी (उम्र 15 से 25)

सजनी पे दिल आ गया (उम्र 25 से 35)

क्यूं सजनी पे दिल आ गया

(उम्र 35 से 40)"

बाकी पूरी उम्र :-

ता थैया ता थैया ओ....।

😂😂😂😂
जापानी सोच : - अगर वह कर सकता है तो मैं भी कर सकता हूं, अगर कोई भी नहीं कर सकता तो मुझे ज़रूर करना चाहिए.. 💪🤨
.
.
.
                                    
भारतीय सोच : - अगर वो कर सकता हैं तो उसे करने दो, अगर कोई भी नहीं कर सकता तो फिर मैं कौन सा जेम्स बॉण्ड हूं..?? 🙄🫤

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
गांव की एक लकड़ी
भाग गई

काश की तूने पढ़ाई की
होती तो आज

लकड़ी को लड़की नही
पढ़ता


😜😜😜🤣🤣😅😅
लड़की- मुझे पक्षी बहुत पसंद हैं 😍

राजा बाबू - मेरे सभी दोस्त मुझे उल्लू 🦉 ही बोलते हैं।

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
*अगर आपकी तोंद फूल रही तो*

चिन्ता न करें,

एयरबैग हमेशा लग्ज़री गाड़ियों में ही होता है।।

#Think_positive 😁
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
😂😂एक लड़की अपने बूढी दादी के साथ "बरामदे" में बैठी थी तभी वहां उसका "बॉयफ्रेंड" आ गया !

लड़की अपने बॉयफ्रेंड से क्या आप "रामपाल यादव" की बुक dad is at home लाये हो ?

बॉयफ्रेंड -- नहीं मैं तो "कीमती आनंद" की where should i wait for u किताब लेने आया हूँ !

लड़की -- नहीं मेरे पास तो "प्रेम बाजपेयी" की under the mango tree है !

बॉयफ्रेंड -- ठीक है तुम आते समय "आनंद बक्शी" की call u in five mnt लेती आना !

लड़की -- ok मैं "जॉन इब्राहिम" की । wont let u down जरूर लेती आउंगी !

लड़का लड़की की दादी के "चरण स्पर्श" करके चला जाता है!

दादी बोली -- बेटी ये लड़का इतनी "ढ़ेर सारी" किताबे पढ़ कैसे लेता है ?

लड़की -- दादीजी ये हमारी क्लास का सबसे समझदार और intelligent लड़का है !

तो बेटी इसको कहना एक बार "मुंशी प्रेमचन्द" की old people are not stupid भी पढ़ ले !...

😂😂😂😂😜😜😜😜
सुबह का भूला शाम को घर आ
जाये उसे क्या कहते है?
.
.
.
.
.
.
"दिन भर कहा मरा रहा
था बे ?"
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
कुछ लड़कियाँ आपसे सिर्फ इसलिए दोस्ती करती हैं क्योकिं आप उनके लिए वो मेटेरियल हो जिससे वो अपने बॉयफ्रैंड को जला सके😂

समझे_के_नाहि
जब किसी इंसान के ऊपर से

भरोसा उठ जाता है तो..."
.
.
.
.

उसको बैठाते कैसे है..

????

😜😜😅😅😝😝🤣🤣
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
एक विवाह का निमंत्रण आया है
समझ ही नही आ रहा कि बुलाया है

या मना किया है.. "

आपकी उपस्थिति ही उपहार है

कृप्या उपहार ना लाऐ"...

😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆
😁😁😂😂😁😁😜😜😅😅

विदेशों में नई कर लेने पर पड़ोसी...

Wow nice car dear.

भारत में हराम का पैसा आ रहा है साला ये नही लेगा तो कौन लेगा..!


😆😆😜😜😅😅🤣🤣
😁😁😄😄😂

5 बातें आपके बारे में

You You You You You You You You You You You You You You You You You You You you you you you you you you you you you you you you you you you you you you you you you you you

1. आप इतने आलसी हैं कि आपने पूरे you नही पढ़े

2. आपने ये भी नहीं देखा कि मैने you के बीच में yoo भी लिखा है !

3. अभी आपने yoo को देखा

4. अब आप हस रहे हैं क्योंकि आपको yoo नही मिला और आप पागल बन गये हैं
😁😁😁😄😄😄😄😄😄😄
2024/06/29 05:25:53
Back to Top
HTML Embed Code: