Telegram Web Link
शादी के अलावा....

ट्रेन में आरएसी (RAC) ही ऐसा बंधन हैं ..


जिसमें 2 अजनबी साथ निभाने
को मजबूर होते हैं .....!!!!!
😝😝😝😝😝😝😝😝
          💈🟧🟧🟧🟧🟧
          💈🌐
          💈🟩🟩🟩🟩🟩
          💈      🌿      
          💈            🌺
          💈     🌱        🌸
          💈 💐
          💈         🍃       🍀
          💈
          💈      🍁         🌺
          💈
          💈🍂       🍃    🍂
          💈                    🌺
          💈      🌸         
       🏨🏨  
     🏨🏢🏨
🏨🏢🏢🏢🏨

𝐇𝐚𝐩𝐩𝐲 𝐑𝐞𝐩𝐮𝐛𝐥𝐢𝐜 𝐃𝐚𝐲 𝟐𝟎𝟐4 !
मेरे कमरे में उड़ रहे थे बादल....
  
वाह वाह वाह वाह 👏👏👏

       मेरे कमरे में उड़ रहे थे बादल........😊😊

मैं कुछ भी लिखूं पढ़ रहे है, पागल..😂🙈

🙈🙈🙈


    भला कमरे में उड़ सकते है क्या


बादल.......😂😂😂🙈🙈🙈😂😂
मेरा तो सुबह से यही सोचकर मूड ऑफ है कि जब मुझसे इतनी ठंड न बर्दाश्त हो रही

तो बेचारी मछलियों का क्या हाल हो रहा होगा
😕🙄😂
#पिंकू_ज्ञान

रिश्वत को देशी भाषा में हमारे यहां
चाय - पानी कहते हैं..!
😁😁
तुमसे मिलने का मन तो बहुत होता है..😘


??


मगर प्रेमियों के पीटे जाने की खबर भी खूब आ रही है आजकल..😾😁🙁

इसलिए .......!!!😒
एक बात कहें मित्र

फरवरी एकमात्र ऐसा महीना है,

जिसमें मुर्गे से ज्यादा मजनू कटते हैं
🤣🤣😂😂🤣
JOB INTERVIEW 😜

😂😂
I Love You Too का हिंदी अनुवाद...
.
महिलाओं ने अनुवाद किया- मैं भी तुमसे प्यार करती हूं...!
.
और...
.
पुरुषों ने अनुवाद किया- मैं तुमसे भी प्यार करता हूं...!
😳😳😂😂🤣🤣
लाइन मारने के तीन तरीके

पहला-: पेन से

दूसरा -: मार्कर से

तीसरा-: पेंसिल से

सबको अपने जैसा मत समझौ में बहुत शरीफ हु यार

😂😂😂😂😂
"एक ही गीत में पूरी जिंदगी का सार देखिये."

"नयनो में सपना (उम्र 5 से 15)

सपनों में सजनी (उम्र 15 से 25)

सजनी पे दिल आ गया (उम्र 25 से 35)

क्यूं सजनी पे दिल आ गया

(उम्र 35 से 40)"

बाकी पूरी उम्र :-

ता थैया ता थैया ओ....।

😂😂😂😂
जापानी सोच : - अगर वह कर सकता है तो मैं भी कर सकता हूं, अगर कोई भी नहीं कर सकता तो मुझे ज़रूर करना चाहिए.. 💪🤨
.
.
.
                                    
भारतीय सोच : - अगर वो कर सकता हैं तो उसे करने दो, अगर कोई भी नहीं कर सकता तो फिर मैं कौन सा जेम्स बॉण्ड हूं..?? 🙄🫤

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
गांव की एक लकड़ी
भाग गई

काश की तूने पढ़ाई की
होती तो आज

लकड़ी को लड़की नही
पढ़ता


😜😜😜🤣🤣😅😅
लड़की- मुझे पक्षी बहुत पसंद हैं 😍

राजा बाबू - मेरे सभी दोस्त मुझे उल्लू 🦉 ही बोलते हैं।

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
*अगर आपकी तोंद फूल रही तो*

चिन्ता न करें,

एयरबैग हमेशा लग्ज़री गाड़ियों में ही होता है।।

#Think_positive 😁
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
😂😂एक लड़की अपने बूढी दादी के साथ "बरामदे" में बैठी थी तभी वहां उसका "बॉयफ्रेंड" आ गया !

लड़की अपने बॉयफ्रेंड से क्या आप "रामपाल यादव" की बुक dad is at home लाये हो ?

बॉयफ्रेंड -- नहीं मैं तो "कीमती आनंद" की where should i wait for u किताब लेने आया हूँ !

लड़की -- नहीं मेरे पास तो "प्रेम बाजपेयी" की under the mango tree है !

बॉयफ्रेंड -- ठीक है तुम आते समय "आनंद बक्शी" की call u in five mnt लेती आना !

लड़की -- ok मैं "जॉन इब्राहिम" की । wont let u down जरूर लेती आउंगी !

लड़का लड़की की दादी के "चरण स्पर्श" करके चला जाता है!

दादी बोली -- बेटी ये लड़का इतनी "ढ़ेर सारी" किताबे पढ़ कैसे लेता है ?

लड़की -- दादीजी ये हमारी क्लास का सबसे समझदार और intelligent लड़का है !

तो बेटी इसको कहना एक बार "मुंशी प्रेमचन्द" की old people are not stupid भी पढ़ ले !...

😂😂😂😂😜😜😜😜
सुबह का भूला शाम को घर आ
जाये उसे क्या कहते है?
.
.
.
.
.
.
"दिन भर कहा मरा रहा
था बे ?"
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
कुछ लड़कियाँ आपसे सिर्फ इसलिए दोस्ती करती हैं क्योकिं आप उनके लिए वो मेटेरियल हो जिससे वो अपने बॉयफ्रैंड को जला सके😂

समझे_के_नाहि
2024/06/26 10:05:46
Back to Top
HTML Embed Code: