Telegram Web Link
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने की मंगल ग्रह पर पृथ्वी जैसे बादलों की दुर्लभ झलक साझा
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह के ऊपर से गुजरने वाले पृथ्वी जैसे बादलों के आश्चर्यजनक वीडियो फुटेज साझा किए हैं. इस वीडियो से यह अनुमान लगाया गया है कि, ये बादल उसी तरह के हैं जैसे हम पृथ्वी पर देखते हैं. इसके बारे में यहां और अधिक पढ़ें.


नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह के ऊपर से गुजरने वाले पृथ्वी जैसे बादलों के आश्चर्यजनक वीडियो फुटेज साझा किए हैं. इस वीडियो को कार के आकार के रोवर के शीर्ष पर लगे नेविगेशन कैमरों द्वारा शूट किया गया था, जो अगस्त, 2012 में लाल ग्रह पर उतरा था.

19 मार्च, 2021 को कैद किए गए 5 मिनट के इस वीडियो फुटेज को ट्विटर पर नॉर्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी के डॉ. पॉल बर्न ने शेयर किया था.

इस वीडियो से यह अनुमान लगाया गया है कि, ये बादल उसी तरह के हैं जैसे हम पृथ्वी पर देखते हैं.


क्या मंगल ग्रह के बादल पृथ्वी के बादलों के समान हैं?👇🇮🇳

• हालांकि, मंगल ग्रह के ये बादल पृथ्वी के बादलों के समान दिखते हैं लेकिन, विशेषज्ञों के अनुसार लाल ग्रह के बादल वहां के अलग वायुमंडल के कारण पृथ्वी के बादलों से पूरी तरह अलग हैं.
• मंगल पर वायुमंडल बहुत पतला है और 96 प्रतिशत कार्बन डाइऑक्साइड से बना है और इसलिए, इस ग्रह पर घने बादलों का निर्माण संभव नहीं है.
• ऐसा माना जाता है कि, लाल ग्रह पर आंशिक रूप से इन बादलों का निर्माण उस धूल के कारण होता है, जो अंतरिक्ष मलबे के वायुमंडल से टकराने पर उत्पन्न होती है. 
• मंगल ग्रह के बादल भी 'रात में चमक' सकते हैं, जिसका अर्थ है कि वे बादल मंगल ग्रह की सतह से ऊपर होने के कारण, सूर्य द्वारा रात के समय में भी प्रकाशित किये जाते हैं.
• दूसरी ओर, पृथ्वी का वातावरण नाइट्रोजन और ऑक्सीजन से समृद्ध है और हमारे ग्रह के चारों ओर घने बादल बनाने के लिए पानी के अणु इन गैसों के कणों के आसपास घनीभूत होते हैं.

पृष्ठभूमि👇🇮🇳

नासा के मार्स क्यूरियोसिटी रोवर अगस्त, 2012 में लाल ग्रह पर यह निर्धारित करने के लिए उतारा गया था कि, क्या कभी लाल ग्रह पर जीवन था या फिर, यह ग्रह माइक्रोबियल जीवन के लिए रहने योग्य है.

क्यूरियोसिटी रोवर एक मिनी कूपर कार के आकार के जितना है. यह 17 कैमरों के साथ एक रोबोटिक आर्म से लैस है और इसमें प्रयोगशाला जैसे विशेष उपकरण और यंत्र लगे हैं. इस रोवर ने मंगल ग्रह सतह पर 08 साल से अधिक का समय बिताया है.

क्यूरियोसिटी रोवर नासा के साथ पर्जिवरेंस रोवर शामिल हो गया, जो 18 फरवरी, 2021 को रेड प्लेनेट के जेज़ेरो क्रेटर पर सफलतापूर्वक उतरा.

पर्जिवरेंस रोवर ने हाल ही में अपने ’संवेदनशील’ ईडीएल माइक्रोफोन का उपयोग करते हुए लाल ग्रह पर ड्राइविंग करते समय रिकॉर्ड की गई ध्वनियों को पृथ्वी पर भेजा था. यह रिकॉर्डिंग 16 मिनट से अधिक समय की है जो 07 मार्च को मंगल ग्रह पर ली गई थी.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 22 मार्च 2021 से 27 मार्च 2021
👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

• रूस ने हाल ही में 18 देशों के जितने उपग्रहों को सफलतापूर्वक लांच किया -38

• फिच रेटिंग्स ने अगले वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर जितने प्रतिशत कर दिया है- 12.8 प्रतिशत

• हाल ही में भारत और जिस देश के मध्य स्थायी सिंधु आयोग (Permanent Indus Commission) की 116वीं बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई- पाकिस्तान

• विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) जिस दिन मनाया जाता है -27 मार्च

• अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी किलिमंजारो पर हाल ही में जिन भारतीय पर्वतारोहियों ने 24 घंटे रूककर रिकॉर्ड बनाया है- रोहताश खिलेरी एवं अनु यादव

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जल संसाधन के क्षेत्र में भारत और जिस देश के बीच हुए सहयोग ज्ञापन (एमओसी) को 23 मार्च 2021 को मंजूरी प्रदान कर दी- जापान

• हाल ही में जिस राज्य ने इथेनॉल उत्पादन संवर्धन नीति, 2021 का शुभारंभ किया- बिहार

• नागरिक विमानन महानिदेशालय कार्यालय (DGCA) ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को जितने तारीख तक रद्द रखने की घोषणा की है- 30 अप्रैल

• अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक में भारत जो स्थान पर है-40वें

• हाल ही में जिस वरिष्ठ साहित्यकार को केके बिड़ला फाउंडेशन, नई दिल्ली की तरफ से व्यास सम्मान से सम्मानित किया गया है- शरद पगारे

• वह देश जिसने रोहिंग्या सहित म्यांमार में चल रहे मानवाधिकारों की चिंताओं को उजागर करते हुए यूरोपीय संघ के नेतृत्व में एक प्रस्ताव को सह-प्रायोजित किया है- अमेरिका

• बिजली तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह ने 24 मार्च 2021 को जिस शहर में “ग्राम उजाला योजना” लांच की- वाराणसी

• डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) ने जिस भारतीय रेसलर को हॉल ऑफ फेम 2021 में शामिल किया है- द ग्रेट खली

• हाल ही में जिसने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है- चिंकी यादव

• हाल ही में जिस सिंगर को महाराष्ट्र सरकार के सर्वोच्च पुरस्कार महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा- आशा भोसले

• केंद्र सरकार ने प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन (K. VijayRaghavan) का कार्यकाल जितने साल के लिए बढ़ा दिया है- एक साल

• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, मुंबई पर जितने लाख रुपये का जुर्माना लगाया है- 15 लाख रुपये

• विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Meteorological Day) जिस दिन मनाया जाता है- 23 मार्च

• हाल ही में मध्य प्रदेश और जिस राज्य के मुख्यमंत्रियों द्वारा केन-बेतवा लिंक परियोजना को लागू करने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए हैं- उत्तर प्रदेश

• विश्व जल दिवस 2021 का विषय यह है- Valuing water

• भारत ने जिस देश में शांति बहाली के लिए सऊदी अरब की पहल का स्वागत किया है- यमन

• हाल ही में जिस देश ने ‘फाइजर’ के कोविड-19 रोधी टीके के इस्तेमाल पर रोक लगा दी- हांगकांग

• भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जिस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रलिया की बेथ मूनी को पछाड़कर आईसीसी टी-20 क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज की रैंकिंग हासिल कर ली है- शेफाली वर्मा

• केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि (PF) में होने वाली जमा की कर मुक्त ब्याज की वार्षिक सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर जितना कर दिया है- पांच लाख

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने पीड़ित जानवरों को पशु स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु भारत का पहला एम्बुलेंस नेटवर्क स्थापित करने की घोषणा की है - आंध्र प्रदेश

• विश्व क्षयरोग दिवस (World TB Day) जिस दिन मनाया जाता है- 24 मार्च

• संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रायोजित वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट-2021 में जिस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- फिनलैंड

• सामिया सुलुहू हसन जिस पूर्वी अफ्रीकी देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं- तंजानिया

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने खेलों के प्रति बच्चों को आकर्षित करने के लिए 100 नर्सरी अकादमी खोलने की घोषणा की है- राजस्थान

• भारत के पैरा एथलीट सिंहराज ने 2021 पैरा निशानेबाजी विश्वकप में जो पदक जीत लिया है- स्वर्ण पदक

• हाल ही में जिस दिग्गज लेखक और फिल्मकार का निधन हो गया है- सागर सरहदी

• विश्व जल दिवस जिस दिन मनाया जाता है -22 मार्च

• झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों को जितने महीने का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की है- एक महीने

• रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ के एक अध्ययन के अनुसार दुनिया में सबसे ताकतवर सेना जिस देश की है- चीन

• विश्व गौरैया दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 20 मार्च

• भारतीय निशानेबाज़ यशस्विनी देसवाल ने आईएसएसएफ विश्व कप में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक

• शहीद दिवस जिस दिन मनाया जाता है -23 मार्च
• 67वें नेशनल अवार्ड समारोह में जिस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अवार्ड से सम्मानित किया गया है- छिछोरे

• विश्व कविता दिवस (World Poetry Day) जिस दिन मनाया जाता है- 21 मार्च

• हाल ही में जिस प्रख्यात ओडिशी नृत्यांगना का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- लक्ष्मीप्रिया महापात्र

• सिंधु जल समझौते (आईडब्ल्यूटी) को लेकर करीब 2.5 साल के अंतराल के बाद भारत व जिस देश के बीच वार्ता शुरू हो चुकी है- पाकिस्तान

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च 2021 को ‘विश्व जल दिवस’ के मौके पर जिस अभियान की शुरुआत की- जल शक्ति अभियान

• भारतीय संस्कृति मंत्रालय ने वर्ष 2020 के लिए गांधी शांति पुरस्कार जिन्हें प्रदान किया है- बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान

• 67वें नेशनल अवार्ड समारोह में जिस अभिनेत्री को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है- कंगना रनौत

• सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में जो पदक अपने नाम किया- स्वर्ण पदक
Weekly Current Affairs 22 March 2021 to 27 March 2021
👆👆👆👆👆👆👆👆👆
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
Greetings to the people of Rajasthan, the land of the Kings, on the statehood day.

#RajasthanDay
# राजस्थान दिवस
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️भारत वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त होगा: डॉ हर्षवर्धन
👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने नागरिकों से अपील की कि वे साल 2025 तक क्षय रोग को समाप्त करने के भारत के संकल्प को जन आंदोलन में बदलने में योगदान दें. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने देशवासियों से भारत को टीबी मुक्त बनाने के प्रयास करने की अपील करते हुए हाल ही में बताया कि केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप एवं जम्मू-कश्मीर का बडगाम देश में सबसे पहले टीबी मुक्त घोषित किए जाने वाले स्थान बन गए हैं.
 

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे साल 2025 तक क्षय रोग को समाप्त करने के भारत के संकल्प को जन आंदोलन में बदलने में योगदान दें. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुरूप ही देश निर्धारित समय सीमा में टीबी मुक्त हो जाएगा.

टीबी के 18.04 लाख केस👇🇮🇳

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि हर्षवर्धन ने डॉ. आम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में विश्व क्षय रोग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कहा कि 2020 में टीबी से निपटने की दिशा में कुछ रुकावटें आईं, लेकिन कोविड-19 वैश्विक महामारी की चुनौती के बावजूद भारत के टीबी कार्यक्रम के तहत 18.04 लाख टीबी के मामले दर्ज किए गए.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा👇🇮🇳

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा की यह प्रोत्साहित करने वाली बात है कि लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद हम कई नवोन्मेषी रणनीतियां लागू करने के बाद अपने कार्यक्रम को कोविड-19 से पहले के स्तर पर लाने में कामयाब रहे और हम प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, 2025 तक टीबी को समाप्त करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पटरी पर लौट आए हैं.

30 प्रतिशत मामले भारत में👇🇮🇳

उन्होंने कहा कि देशभर में कोविड-19 और टीबी की जांच के लिए किफायती (ट्रूनैट नामक) मशीनों का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने बताया कि दुनियाभर के कुल टीबी मामलों के 30 प्रतिशत मामले भारत में हैं.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 2022 तक UP में हर गरीब के पास होगा अपना घर
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना एक सफलतम योजना है. इसमें शहरी क्षेत्र के पात्र लोगों को 2.5 लाख रुपये दिए जाते हैं. 


उत्तर प्रदेश (यूपी) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में साल 2022 तक उत्तर प्रदेश में हर गरीब के पास सिर ढकने को अपना आवास होगा. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जीवन की सुगमता में आवास, बिजली, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं, स्कूली शिक्षा और नज़दीकी रोज़गार की ज़रूरत को पूरा करने में केंद्र व राज्य सरकारें कार्य कर रही हैं.
 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना एक सफलतम योजना है. इसमें शहरी क्षेत्र के पात्र लोगों को 2.5 लाख रुपये दिए जाते हैं. केंद्र सरकार 1.5 लाख देती है और राज्य सरकार 1 लाख रुपये देती है. प्रदेश में गत चार साल में जनता की मांग के अनुरूप पर्याप्त संख्या में आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के मानबेला में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को आवास प्रमाण पत्र सौंपने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.

कुल 40 लाख आवास👇🇮🇳

मुख्यमंत्री ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 18 लाख तथा ग्रामीण क्षेत्र में 22 लाख, कुल 40 लाख आवास दिए गए हैं. इस योजना में व्यक्तिगत लाभार्थियों को भी 2.5 लाख रुपये मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पत्रकारों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों आदि के साथ कामगारों को भी आवास की सुविधा से लाभान्वित किया जा रहा है. अब कोई मजदूर फुटपाथ पर सोने को मजबूर नहीं होगा. उसे अपने मकान में सम्मान के साथ भोजन मिलेगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना👇🇮🇳

प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों लोगों के जीवन में सुखद परिवर्तन लाने में मदद मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन भी इसी तरह की महत्वपूर्ण योजना है जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी. मुख्यमंत्री ने मानबेला के लोगों से खुद को जोड़ते हुए कहा कि मानबेला का क्षेत्र पहले विवादित क्षेत्र था. मानबेला के आंदोलन से जुड़े कई लोग यहां उपस्थित हैं.

1 करोड़ आवास बनाने की जानकारी👇🇮🇳

केंद्रीय शहरी कार्य आवास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पूरे देश में उत्तर प्रदेश के आंकड़े सर्वश्रेष्ठ हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 तक हर भारतीय के पास अपना आवास होने का लक्ष्य रखा है. साल 2014-15 के बीच इसके लिए 1 करोड़ आवास बनाने की जानकारी हुई जिसे पुनरीक्षित कर 1.12 करोड़ कर दिया गया. जून 2015 में आरंभ इस योजना में 1.11 करोड़ आवासों को सैंक्शन कर दिया गया है.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳❄️फिल्म फेयर अवार्ड्स 2021 की विस्तृत सूची
👇👇👇👇👇👇👇👇
Shared by~🇮🇳Kundan Kushwaha

सेरेमनी में दिवंगत एक्टर इरफान खान को फिल्म अंग्रेजी मीडियम के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेता के खिताब से नवाजा गया. साथ ही लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. इरफान खान के बेटे बाबिल अपने पिता की ओर से अवॉर्ड लेने के लिए पहुंचे थे. 


66वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन 27 मार्च 2021 को मुंबई में किया गया. इस सेरेमनी में साल 2020 में रिलीज हुईं फिल्मों को सम्मानित किया गया. सेरेमनी में दिवंगत एक्टर इरफान खान को फिल्म अंग्रेजी मीडियम के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेता के खिताब से नवाजा गया. साथ ही लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.

इरफान खान के बेटे बाबिल अपने पिता की ओर से अवॉर्ड लेने के लिए पहुंचे थे. वहीं तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म थप्पड़ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. थप्पड़ ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट कहानी और एडिटिंग का अवॉर्ड भी जीता. इसके अतिरिक्त फिल्म गुलाबो सिताबो और तानाजी: द अनसंग वॉरियर ने भी अवॉर्ड अपने नाम किए.

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह👇🇮🇳

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह में तापसी पन्नू, आयुष्मान खुराना, सनी लियोनी, नोरा फतेही, रितेश देशमुख और राजकुमार राव संग कई सेलेब्स शामिल हुए थे. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' को भी अवॉर्ड मिला है. फिल्म दिल बेचारा से फराह खान को बेस्ट कोरियॉग्रॉफी का अवॉर्ड मिला है.


ये रही विजेताओं की पूरी लिस्ट:👇🇮🇳

बेस्ट फिल्म - थप्पड़

बेस्ट डायरेक्टर - ओम राउत (तानाजी: द अनसंग वॉरियर)

बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स) - Eeb Allay Ooo!

बेस्ट एक्टर मेल - इरफान खान (आंग्रेजी मीडियम)

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) - अमिताभ बच्चन (गुलाबो सीताबो)

बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंग रोल (फीमेल) - तापसी पन्नू - (थप्पड़)

बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) - Tillotama Shome - (सर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) - सैफ अली खान (तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फीमेल - फारूख जफर - गुलाबो सीताबो

बेस्ट कहानी - अनुभव सुशीला सिन्हा और मृणमयी लगू वेकुल- (थप्पड़)

बेस्ट स्क्रीनप्ले - रोहित गेरा (सर)

बेस्ट एडिटिंग- जूही चतुर्वेदी (गुलाबो सिताबो)

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- राजेश कृष्णन (लूटकेस)

बेस्ट डेब्यू फीमेल- अलाया एफ (जवानी जानेमन)

म्यूजिक और राइटिंग अवॉर्ड्स👇🇮🇳

बेस्ट म्यूजिक - प्रीतम- लूडो

बेस्ट लिरिक्स - गुलजार (छपाक)

बेस्ट कोरियोग्राफी - फराह खान (दिल बेचारा)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन - वीरा कपूर ईई (गुलाबो सिताबो)

बेस्ट साउंड डिजाइन - कामोद खाराड़े (थप्पड़)

बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन - मानसी ध्रुव मेहता (फिल्म गुलाबो सिताबो)

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर - मंगेश उर्मिला धाकड़े (फिल्म थप्पड़)

बेस्ट फिल्म (फिक्शन) - अर्जुन

बेस्ट फिल्म (नॉन फिक्शन) - बैकयार्ड वाइल्डलाइफ सेंचुरी

बेस्ट एक्ट्रेस (पीपुल चॉइस) - देवी

बेस्ट एक्ट्रेस (पीपुल चॉइस फॉर शॉर्ट फिल्म) - पूर्ति सावरडेकर

बेस्ट एक्टर (शॉर्ट फिल्म) - Arnav Abdagire

बेस्ट सिनेमेटोग्रॉफी - अविक मुखोपाध्याय (गुलाबो सिताबो)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर - राघव चैतन्य - इक टुकड़ा धूप सॉन्ग (थप्पड़)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- असीस कौर - मलंग सॉन्ग (मलंग)

बेस्ट एक्शन - रमजान बुलुट, आरपी यादव (तानाजीः द अनसंग वॉरियर)

स्पेशल अवॉर्ड्स👇🇮🇳

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड - इरफान खान

आरडी बर्मन अवॉर्ड – गुलजार

फिल्मफेयर अवार्ड्स का इतिहास👇🇮🇳

फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे पुरानी और प्रमुख घटनाओं में से एक रही है. इसकी शुरुआत सबसे पहले साल 1954 में हुई जब राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की भी स्थापना हुई थी. पुरस्कार जनता के मत एवं ज्यूरी के सदस्यों के मत दोनों के आधार पर हर साल दिया जाता है.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
2024/09/28 08:15:05
Back to Top
HTML Embed Code: