Telegram Web Link
राजस्थान में लागू होगी पुरानी
पेंशन व्यवस्था
बजट भाषण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की घोषणा, 1 जनवरी 2004 के बाद सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू होगी।
भादरा में कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा✌️✌️
Forwarded from Deleted Account
ये होती है ऑकात ,
आज राजस्थान बजट घोषणा में OPS लागू होने पर सभी कर्मचारी वर्ग के लोगों द्वारा विधायक कॉमरेड बलवान पूनिया का स्वागत व धन्यवाद किया गया । क्योंकि विधायक जी ने इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में आवाज उठाई और इन सभी साथियों का नेतृत्व कर OPS लागू करवाया है ।

विधायक जी ने तुम्हारी तरह थाना तहसील की राजनीति नहीं की बाबू जी , मुद्दों की राजनीति की है । सिर्फ भादरा ही नहीं पूरे राजस्थान भर के लोगों की आवाज बने है , खैर आप तो गाधीबड़ी गांव को भी पानी नहीं पिला सके , आपसे तुलना भी कोन करना चाहे गा अपनी ।
बात करते हो ऑकात की ।
Forwarded from Deleted Account
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
आज नोहर - भादरा के हिस्से के पूरे पानी की मांग पर विधानसभा में जोरदार तरीके से बात रखी । मै हमेशा आपके हक की बात करता हूं और करता रहूंगा,
आपके हिस्से का पूरा पानी के लिए संघर्ष जारी है ।

🅱️भादरा विधायक कॉमरेड बलवान पूनियां🅿️
राजस्थान में OPS बहाल होने पर आज भादरा में राजस्थान सरकार के कर्मचारियों द्वारा आयोजीत सम्मान व अभिनन्दन समारोह में शिरकत की ओर समस्त कर्मचारी जगत को बधाई दी । इस मोके पर तहसील के सभी विभागों के कर्मचारी ,जनप्रतिनिधिगण सहित हज़ारों की संख्या में सरकारी कर्मचारी मोजूद रहे ।
🅱️बलवान पूनिया 🅿️
✌️विधायक भादरा ✌️
हर बार विधायक कॉमरेड बलवान पूनिया ने विधानसभा में उठाई खाद्य सुरक्षा की मांग :-

नेशनल फ़ूड सिक्युरिटी एक्ट के तहत खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने वाला पोर्टल जो काफ़ी समय से बंद था और लगातार कई बार विधानसभा में आवाज उठाने के बाद अब शुरू हो गया है..
पात्र व्यक्ति जो खाद्य सुरक्षा में जुड़वाना चाहता है वो पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें ।
🅱️सहायता के लिए सम्पर्क करें 🅿️
माकपा विधायक कार्यालय
राज प्लाज़ा , साहवा बस स्टेंड के पास भादरा
सोमवार से शुक्रवार
🅱️बलवान पूनिया 🅿️
✌️विधायक भादरा ✌️
2024/09/27 07:29:48
Back to Top
HTML Embed Code: